Advertisment

Panchayat Season 4 Release Date: एक बार फिर दर्शकों को हंसाने आ रही हैं 'फुलेरा एंड कंपनी', पंचायत 4 की रिलीज डेट का हुआ एलान

ओटीटी: Panchayat Season 4 Release Date: 'पंचायत' दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय वेब सीरीज है. 'मेकर्स ने पंचायत के चौथे सीजन की रिलीज डेट का भी एलान कर दिया हैं. 

New Update
Panchayat Season 4 Release Date
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ओटीटी: Panchayat Season 4 Release Date: 'पंचायत' (Panchayat) दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय वेब सीरीज है. 'पंचायत 3' के बाद अब फैंस इसके चौथे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच अब वेब सीरीज पंचायत 4 (Panchayat 4) को लेकर लेटेस्ट जानकारी सामने आ रही हैं जिसको सुनने के बाद फैंस काफी ज्यादा खुश हो जाएंगे. दरअसल, मेकर्स ने पंचायत के पांच साल पूरे ( 5 Year of Panchayat) होने की खुशी में इसके चौथे सीजन की रिलीज डेट का भी एलान कर दिया हैं. 

इस दिन रिलीज होगी पंचायत सीजन 4

आपको बता दें  निर्माताओं ने पंचायत की पांचवीं सालगिरह पर आधिकारिक तौर पर रिलीज की तारीख की घोषणा कर दी है. 3 अप्रैल को, प्राइम वीडियो ने इंस्टाग्राम पर भूपेंद्र जोगी, दर्शन मगदुम और अन्य जैसे सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर्स के साथ मिलकर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें सीजन 4 की रिलीज़ की घोषणा की गई. वीडियो में, साथ निभाना साथिया में गोपी बहू का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस जिया मानेक को किताबें धोते हुए देखा गया, इससे पहले कि वह मज़ाक में कहती कि पंचायत ने सोशल मीडिया पर सभी मीम्स का श्रेय ले लिया है. वह मीम, “एक-एक चाय होजाए” की आलोचना करते हुए कहती हैं, “यह सिर्फ एक वाक्य है.”पोस्ट में मेकर्स ने पंचायत के चौथे सीजन की रिलीज डेट का खुलासा करते हुए बताया कि 'पंचायत' सीजन 4 अमेजन प्राइम वीडियो पर 2 जुलाई को रिलीज किया जाएगा. इसके साथ ही मेकर्स ने वादा किया है कि 'पंचायत 4' में पहले से ज्यादा ड्रामा, हंसी और इमोशनल पल होंगे, जो फुलेरा की इस दुनिया को फैंस के और करीब लेकर आएंगे.

साल 2020 में 'पंचायत' सीरीज का प्रीमियर 

 Panchayat

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि  वेब सीरीज 'पंचायत' का पहला सीजन अप्रैल 2020 में प्रीमियर हुआ था. आठ एपिसोड वाला सीजन 1 प्राइम वीडियो पर आते ही हिट हो गया था और इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. इसके बाद दूसरा सीजन मई 2022 में आया. और सीजन 3 साल 2023 में आया, इन दोनों सीजन को भी दर्शकों का खूब प्यार मिला. इसमें जितेंद्र कुमार, रघुवीर यादव, नीना गुप्ता, संविका, चंदन रॉय, दुर्गेश कुमार, अशोक पाठक, फैसल मलिक और सुनीता राजवार शामिल हैं. इसके निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा हैं. 

'पंचायत' की कहानी (Panchayat Story)

Panchayat Story

पंचायत सीरीज़ एक कॉमेडी-ड्रामा है, जो अभिषेक नामक एक इंजीनियरिंग स्नातक की कहानी है, जो सीमित नौकरी विकल्पों के कारण यूपी के एक दूरदराज के गाँव में पंचायत कार्यालय के सचिव की नौकरी करता है. अपकमिंग सीजन देखें और देखें कि कैसे अभिषेक, प्रधानजी और फुलेरा के प्यारे लोग नई चुनौतियों का सामना करते हैं और मज़ेदार किस्सों में उलझ जाते हैं.

Tags : panchayat 3 | Panchayat 3 1st episode | Panchayat Season 2 Full Series | Jitendra Kumar | jitendra kumar news | jitendra kumar instagram | Jitendra Kumar Panchayat | jitendra kumar webseries | Jitendra Kumar Web Series | Neena Gupta | neena gupta images | neena gupta news | neena gupta movies | Chandan Roy | DURGESH KUMAR | Panchayat Actor Durgesh Kumar | Faisal Malik | ashok Pathak 

Read More

8 साल की उम्र में डांस टीजर ने किया था एक्ट्रेस Anjali Anand यौन शोषण, बोली- "उसने मेरे होंठों पर किस किया…"

Ranveer Allahbadia New Podcast: Ranveer Allahbadia की लाइफ में हैं 'नकली दोस्त', इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के बाद कॉमेडियन ने तोड़ी चुप्पी

Chhorii 2 Trailer Out: 'राजा नै छोरा चाहिए था, और...', अलौकिक शक्तियों के खिलाफ लड़ती दिखीं Nushrratt Bharuccha

Salman Khan on Bollywood: सलमान खान को हैं सपोर्ट की जरुरत, भाईजान ने अपने दिल की बात कहते हुए बॉलीवुड पर कसा तंज

 

Advertisment
Latest Stories