साल 2025 में रिलीज होगी शाहिद कपूर और राशि खन्ना की सीरीज फर्जी 2

Farzi 2: शाहिद कपूर ने 'फर्जी' से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर खूब धूम मचाई. इस सीरीज को काफी पसंद किया गया. वहीं फैंस इस सीरीज़ के सीक्वल का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.  इस बीच अब राशि खन्ना ने 'फर्जी 2' की रिलीज को लेकर नया अपडेट शेयर किया हैं.

New Update
Farzi 2

Farzi 2

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Farzi 2: शाहिद कपूर ने 'फर्जी' से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर खूब धूम मचाई. इस सीरीज को काफी पसंद किया गया. वहीं फैंस इस सीरीज़ के सीक्वल का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.  इस बीच अब राशि खन्ना ने 'फर्जी 2' की रिलीज को लेकर नया अपडेट शेयर किया हैं.

साल 2025 में रिलीज होगा 'फर्जी' का सीक्वल

Farzi 5

आपको बता दें राशि खन्ना ने वेब सीरीज 'फर्जी 2' को लेकर एक बड़ा शेयर किया हैं. उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि,  " 'फर्जी 2' अगले साल की शुरुआत में शुरू होगी. फिल्मांकन में देरी राज और डीके के सिटाडेल हनी बनी के साथ-साथ द फैमिली मैन 3 के साथ पैक शेड्यूल के कारण हो सकती है". 

फर्जी के सीक्वल को लेकर शाहिद कपूर ने दिया था ये बयान

Farzi 3

 वहीं शाहिद कपूर ने एक इंटरव्यू में फर्जी के सीक्वल को लेकर कहा था, "तो निश्चित रूप से फ़र्ज़ी का दूसरा सीज़न आएगा. जिस तरह से इस सीरीज़ का पहला पार्ट खत्म हुआ था वह काफी अच्छा था. इसलिए बहुत कुछ होने की संभावना है. हालांकि मैंने अभी तक ओटीटी के लिए किसी भी चीज़ के लिए हां नहीं कहा है, लेकिन फर्जी 2 ज़रूर बनेगी''.  

चोर की भूमिका में नजर आए थे शाहिद कपूर

Farzi 4

बता दें फर्जी वेब सीरीज में विजय सेतुपति एक पुलिसकर्मी की भूमिका में नजर आए थे, जबकि शाहिद कपूर ने एक चोर की भूमिका निभाई थी जिसने सभी को चौंका दिया था. इस सीरीज में शाहिद कपूर और विजय सेतुपति के अलावा  केके मेनन, राशि खन्ना और भुवन अरोड़ा भी नजर आए थे. सीरीज़ की कहानी एक निराश कलाकार के इर्द-गिर्द घूमती है जो नकली पैसा कमाने का फैसला करता है.

 

Latest Stories