Thalaivar 171: थलाइवर 171 से सामने आया रजनीकांत का फर्स्ट लुक सुपरस्टार रजनीकांत बहुत जल्द डायरेक्टर लोकेश कनगराज के साथ नई फिल्म लेकर आ रहे हैं. वहीं निर्देशक लोकेश कनगराज ने 'थलाइवर 171' को लेकर नया अपडेट शेयर किया हैं. शेयर किए गए पोस्ट में उन्होंने रजनीकांत का लुक भी दिखाया हैं. By Asna Zaidi 29 Mar 2024 in ताजा खबर New Update Rajinikanth Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 Follow Us शेयर ताजा खबर: Thalaivar 171 Rajinikanth Lokesh Kanagaraj: सुपरस्टार रजनीकांत बहुत जल्द डायरेक्टर लोकेश कनगराज के साथ नई फिल्म लेकर आ रहे हैं. वहीं निर्देशक लोकेश कनगराज ने 'थलाइवर 171' को लेकर नया अपडेट शेयर किया हैं. शेयर किए गए पोस्ट में उन्होंने रजनीकांत का लुक भी दिखाया हैं. स्टाइलिश लुक में दिखे रजनीकांत #Thalaivar171TitleReveal on April 22 🔥 pic.twitter.com/ekXFdnjNhD — Lokesh Kanagaraj (@Dir_Lokesh) March 28, 2024 आपको बता दें कि लोकेश कनगराज ने रजनीकांत का पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म के टाइटल की रिलीज डेट से पर्दा उठाया हैं. वहीं मेकर्स ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "थलाइवर 171 का टाइटल 22 अप्रैल को घोषित किया जाएगा". वहीं पोस्टर में रजनीकांत गोल्ड वॉच से बनी हथकड़ी पहने हुए स्टाइलिश लुक में नजर आ रहे हैं. पोस्टर साउथ सुपरस्टार सनग्लासेस लगाए नजर आ रहे हैं. इस पोस्टर को देखकर फैंस अंदाजा लगा रहे है कि फिल्म की कहानी के प्लॉट में टाइम और गोल्ड का कनेक्शन होगा. पहली बार रजनीकांत के साथ काम कर रहे है लोकेश लोकेश के साथ रजनीकांत की यह पहली फिल्म है. इस फिल्म का निर्माण सन पिक्चर्स कर रही है, जिसने पिछले साल सितंबर में इसकी घोषणा की थी. इस फिल्म में रजनीकांत के साथ शिवकार्तिकेयन भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. पोस्टर से पता चलता है कि संगीत रविचंद्रन द्वारा रचित है और अनबरीव स्टंट निर्देशक की भूमिका निभाएंगे. रजनीकांत के अपकमिंग प्रोजेक्ट रजनीकांत को आखिरी बार इस साल की शुरुआत में अपनी बेटी ऐश्वर्या के निर्देशन में बनी फिल्म लाल सलाम में देखा गया था. वह फिलहाल निर्देशक टीजे ज्ञानवेल के साथ वेट्टैयान की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार के अलावा अमिताभ बच्चन, फहद फासिल और राणा दग्गुबाती भी हैं. Read More: अक्षय कुमार की वेलकम टू द जंगल में कॉमेडी का तड़का लगाएंगी फरीदा जलाल एनिमल के बाद आलिया की YRF स्पाई यूनिवर्स में डेब्यू करेंगे बॉबी देओल? दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा की फिल्म अमर सिंह चमकीला का ट्रेलर आउट करीना, कृति और तब्बू की 'क्रू' को सेंसर बोर्ड ने दिया 'U/A' सर्टिफिकेट #Thalaivar 171 हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article