/mayapuri/media/media_files/bwZOXPwSUoE13vvpwlZE.png)
The Great Indian Kapil Show
ओटीटी: The Great Indian Kapil Show: कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा का नया शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आगाज हो चुका हैं. वहीं फैंस इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फैंस शो के हर किरदार को भरपूर प्यार देते हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं द ग्रेट इंडियन कपिल शो' की पूरी स्टारकास्ट कितनी फीस चार्ज करती हैं.
कपिल शर्मा
/mayapuri/media/post_attachments/a0dfb1b76cf6b559f6592eb1682738f7a816257d41362de3ada8c110b321dad4.jpg)
कपिल शर्मा ने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के लिए भारीभरकम फीस चार्ज की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा से शुरुआत करने वाले कपिल शर्मा अब टीवी के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले कॉमेडियन किंग बन गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, कपिल ने शो के सिर्फ 5 एपिसोड के लिए 26 करोड़ रुपये की फीस चार्ज की है.
सुनील ग्रोवर
/mayapuri/media/post_attachments/cc5b88766c3352947572511919096643f268edf00c40c6a159fd312b1c7265aa.jpg)
सुनील ग्रोवर 7 साल बाद 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में लौट आए हैं. शो में उनकी फीस की बात करें तो सुनील ग्रोवर भी इस शो के लिए कपिल शर्मा से पीछे नहीं हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनील ग्रोवर ने एक एपिसोड के लिए करीब 25 लाख रुपये की फीस चार्ज की है.
कृष्णा अभिषेक
/mayapuri/media/post_attachments/18ee0ee0ca5e5c6c7f7acda47678002a04928e3a0ebad979f3609012a7cd9023.jpg)
एक्टर और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की फीस की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कृष्णा अभिषेक ने एक एपिसोड के लिए 12 लाख रुपये की फीस ली है.
अर्चना पूरन सिंह
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/12/archana-puran-singh.jpg)
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' की जज अर्चना पूरन सिंह भी पीछे नहीं हैं. अब तक अर्चना पूरन सिंह प्रति एपिसोड 10 लाख रुपये की फीस लेती रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार भी अर्चना पूरन सिंह ने भी भारी भरकम फीस चार्ज की है. लेकिन उनकी फीस का खुलासा नहीं हो पाया हैं.
कीकू शारदा और राजीव
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/09/check-out-famous-comedians-krushna-abhishek-kapil-sharma-kiku-sharda-and-rajiv-thakur-on-their-way-to-australia-for-a-comedy-show.jpg)
वहीं कीकू शारदा ने करीब 7 लाख रुपए और राजीव ने करीब 6 लाख रुपए फीस चार्ज की है.
Read More:
जिमी शेरगिल की वेब सीरीज 'रणनीति: बालाकोट एंड बियॉन्ड' का ट्रेलर आउट
Review:मर्डर मिस्ट्री को सुलझा पाने में कामयाब रहे एसीपी अविनाश वर्मा?
रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन से लीक हुई दीपिका पादुकोण की फोटोज
Ulajh: IFS अधिकारी बनकर क्या देश की रक्षा कर पाएंगी जान्हवी कपूर
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/21/cover-2668-2025-11-21-20-03-34.jpg)