Advertisment

Lagaan completed 25 Years: 25 साल पहले आशुतोष गोवारिकर ने दी थी देश भक्ति की अनूठी 'लगान'

Lagaan completed 25 Years: अगर कहें सिनेमा के पर्दे पर देश भक्ति का वो एक अनूठा सृजन था, तो शायद कहना ज्यादा ठीक लगेगा. 'Lagaan' की रिलीज का यह पच्चीसवां साल है....

New Update
Lagaan completed 25 Years 25 साल पहले आशुतोष गोवारिकर ने दिया था देश भक्ति की अनूठी 'लगान'

Lagaan completed 25 Years

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Lagaan completed 25 Years: अगर कहें सिनेमा के पर्दे पर देश भक्ति का वो एक अनूठा सृजन था, तो शायद कहना ज्यादा ठीक लगेगा. 'Lagaan' की रिलीज का यह पच्चीसवां साल है. 2001 में प्रदर्शित हुई आशुतोष गोवारिकर की फिल्म 'Lagaan' उनकी एक मौलिक कृति थी. फिल्म की कहानी, पटकथा और निर्देशन उनका अपना था. 25 साल बाद वह बेटे (कोणार्क गोवारिकर) और बहू (नियति कनकिया) के लगन (विवाह) के समय भी "Lagaan" से ही याद किए जा रहे हैं, जबकि उन्होंने इस बीच कई और अच्छी फिल्में बनाया है.

आइए, एक नजर दौड़ाते हैं फिल्म पर: "Lagaan: Once Upon a Time in India"

फिल्म शुरू होती है...

25 years ago Ashutosh Gowariker gave a unique patriotic 'Lagaan'

25 years ago Ashutosh Gowariker gave a unique patriotic 'Lagaan'

1893, भारत के किसी हिस्से में, कहीं एक सूखाग्रस्त गांव चंपानेर है जहां के किसान ब्रिटिश हुकूमत की मनमानी वसूली से भूखे मरने की हालात में हैं. यहां का अंग्रेज कारिंदा कैप्टन एंड्रू रसेल(पॉल ब्लेकथार्न) बेहद ह्रदय हीन है जो उपनिवेशवाद का समर्थक है और अपनी बहन एलिजाबेथ (राचेल शैली) के साथ रहता है. भारत मे प्रशासकीय ज्यादतियों को थोपने की कड़ी में गरीब किसानों पर दुगुना Lagaan थोप दिया गया है. गांव का युवक भुवन (आमिर खान) इस Lagaan के खिलाफ है. वह गांव वालों को साथ लेकर राजा साहब (कुलभूषन खरबंदा) के पास जाता है जो अंग्रेज अफसरों के साथ क्रिकेट मैच देख रहे होते हैं. वहां एक अंग्रेज एक भारतीय को गाली देता है.भुवन भड़क जाता है और उनके क्रिकेट खेल को अपने देश के गिल्ली- डंडे से आंकता है. विवाद के दौरान कैप्टन रसेल चैलेंज दे देता है कि क्रिकेट मैच जीत लो Lagaan माफ करा देंगे.वर्ना हार गए तो तीन गुना Lagaan भरना पड़ेगा. भुवन चैलेंज स्वीकार कर लेता है.

अब पूरी फिल्म गांव के लोगों के क्रिकेट खेलने की तैयारियों पर चलती है... 

25 years ago Ashutosh Gowariker gave a unique patriotic 'Lagaan'

25 years ago Ashutosh Gowariker gave a unique patriotic 'Lagaan'

मैच चैलेंज स्वीकारने को लेकर पूरा गांव भूवन का विरोधी हो जाता है. गांव की लड़की गौरी (ग्रेसी सिंह) भुवन को चाहती है और गौरी को लाखा (यशपाल शर्मा) चाहता है इसलिए वह भुवन का विरोध करता है. गांव के लोग लकड़ी का बैट और बॉल बनाकर प्रक्टिस शुरू करते हैं. वे मजबूती से बैटिंग करने के लिए लकड़ी काटते हैं, फील्डिंग के लिए मुर्गी दौड़ाकर उसे पकड़ते हैं. गोली (दया शंकर पांडे) गेंदबाजी की प्रैक्टिस के लिए पवन चक्की चलाता है.10 प्लेयर हो जाते हैं. प्रेक्टिस करते समय बॉल कचरा के पास चली जाती है तो वह उसे फिरकी की तरह उठाकर वापस फेंकता है, यह देखकर भुवन अचंभित हो जाता है और उसे इग्यारहवां खिलाड़ी बना देता है.कचरा अछूत जाती का है, उसका सभी विरोध करते हैं तब भुवन उन्हें समझाता है. एलिजाबेथ अपने भाई की कठोरता से नाखुश है, वह गांव वालों को क्रिकेट खेलना सिखाती है.

एलिजाबेथ का सहृदय सहयोग उसकी भुवन से नजदीकी बढाती है...

25 years ago Ashutosh Gowariker gave a unique patriotic 'Lagaan'

25 years ago Ashutosh Gowariker gave a unique patriotic 'Lagaan'

एलिजाबेथ महसूस करती है कि भुवन को गौरी चाहती है. मैच के दिन भूरा (रघुवीर यादव), देवा(प्रदीप रावत), इस्माइल (राज जुत्शी), शम्भू काका(एके हंगल), यशोदा माई (सुहासिनी मुले), गुरन (राजेश विवेक) आदि सभी का दिल हार के डर से भयभीत दिखता है.तीन दिन के मैच में हारती हुई गांव वालों की टीम को भुवन उत्साहित करता रहता है.लाखा जानबूझकर बॉल छोड़ता है. एलिजाबेथ बताती है कि लाखा उसके भाई कैप्टन रसेल से मिला है.लाखा अपनी गलती का एहसास करके फिर खेलने का मौका पाता है. अंत मे आखिरी एक बॉल पर भुवन छक्का मारकर गांव को जीत दिलाता है और Lagaan माफ होती है.आखिर में बताते हैं कि कैप्टन रसेल को ब्रिटिश सरकार अफ्रीका भेज देती है. भुवन और गौरी का विवाह हो जाता है और एलिजा बेथ पूरा जीवन कुआंरी रहती है खुद को भुवन की राधा ममानकर.

Lagaan: Once Upon a Time in India Movie Songs:

'Lagaan' फिल्म को साल 2002 में कई फिल्मफेयर अवार्ड मिले थे. आमिर खान बेस्ट एक्टर, गीत- 'राधा कैसे न जले' और 'घनन घनन' के लिए जावेद अख्तर को बेस्ट गीतकार, मितवा गाने के लिए उदित नारायण को बेस्ट गायक का अवार्ड मिला था. 'Lagaan' ऑस्कर अवार्ड में सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म के लिए नामांकित हुई थी. फिल्म में एआर रहमान का म्यूजिक था और फिल्म के निर्माता थे आमिर खान, रीना दत्ता. आशुतोष गोवारिकर की यह एक काल जयी फिल्म है.

Read More

Kiara Advani exits Don 3: प्रेग्नेंसी के चलते ‘डॉन 3’ से बाहर हुईं कियारा आडवाणी

Who Is Ranya Rao: शरीर में छिपाकर ले जा रही थी तमिल एक्ट्रेस रान्या राव 14 किलो सोना, एयरपोर्ट से हुई गिरफ्तार

Saif Ali Khan- Kareena Kapoor divorce: सैफ अली खान और करीना कपूर खान का होगा तलाक, ज्योतिषी का दावा- 'नहीं चलेगी ये शादी'

Bobby Deol News: बेरोजगारी में दर-दर भटके थे बॉबी देओल, दरवाजा खटखटाकर मांगते थे काम

Advertisment
Latest Stories