Advertisment

'ITA Awards 2025' में में ग्लैमर का तड़का, Rupali Ganguly, Mahesh Bhatt जैसे दिग्गज हुए शामिल...

शुक्रवार, 18 जुलाई को ‘इंडियन टेलीविजन अकेडमी’ (Indian Television Academy 2025) अवॉर्ड्स के 25 साल पूरे होने पर मुंबई में इवेंट का आयोजन किया गया. इस मौके पर ITA के संस्थापक अनु रंजन और शशि रंजन भी मौजूद रहे...

New Update
Indian Television Academy 2025 ITA Awards 2025
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शुक्रवार, 18 जुलाई को ‘इंडियन टेलीविजन अकेडमी’ (Indian Television Academy 2025) अवॉर्ड्स के 25 साल पूरे होने पर मुंबई में इवेंट का आयोजन किया गया. इस मौके पर ITA के संस्थापक अनु रंजन और शशि रंजन भी मौजूद रहे, इनकी उपस्थिति ने इवेंट में चार चांद लगा दिए. बात करे अगर इस इवेंट की तो इसमें बॉलीवुड जगत से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक के कई सेलेब्स नज़र आए. आइये जानते है कौन –कौन इस इवेंट में किस लुक में दिखा.

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly)

006. Rupali Ganguly IMG_9711

‘इंडियन टेलीविजन अकेडमी’ में टीवी की अनुपमा यानी रुपाली गांगुली ने खूब लाइमलाइट बटोरी. ब्लैक इंडो-वेस्टर्न आउटफिट में एक्ट्रेस काफी स्टनिंग दिख रही थी. इस दौरान रुपाली की अद्रिजा रॉय (Adrija Roy) के साथ शानदार बॉन्डिंग देखने को मिली. अद्रिजा भी ब्लैक आउटफिट में बेहद खूसबूरत लग रही थीं. अद्रिजा ‘अनुपमा’ में राही की भूमिका निभा रही हैं.

महेश भट्ट और सोनी राजदान

010. Mahesh Bhatt and Soni Razdan IMG_8535

फिल्म निर्देशक महेश भट्ट (Mahesh Bhatt)  भी इस इवेंट में अपनी वाइफ सोनी राजदान (Soni Razdan) के संग चार चांद लगाने पहुंचे थे. सोनी राजदान इस दौरान ब्लैक मैक्सी ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थी.

जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff)

008. Meenakshi Sheshadri with Jackie Shroff and Anu Ranjan IMG_8798

‘इंडियन टेलीविजन अकेडमी’ में जैकी श्रॉफ ने मीनाक्षी शेषाद्रि (Meenakshi Seshadri) संग पोज दिया. मीनाक्षी इवेंट में सूट पहनकर आई थी. एक वक्त पर दोनों की जोड़ी काफी हिट मानी जाती थी. फिल्म ‘हीरो’ में इनकी केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया था.

मौसमी चटर्जी (Moushumi Chatterjee)

012. Maushami Chaterjee IMG_8618

अभिनेत्री मौसमी चटर्जी इस इवेंट में रेड साड़ी में काफी खूबसूरत दिखाई दीं.

शत्रुघ्न सिन्हा

005. Shatrughan Singhwith Poonam Sinha and Siddharth Tak NZ6_5825
Shatrughan Singhwith Poonam Sinha and Siddharth Tak

‘इंडियन टेलीविजन अकेडमी’ में शत्रुघ्न सिन्हा अपनी पत्नी पूनम के साथ नज़र आए.

राजन शाही (Rajan Shahi)

032. Rajan Shahi with Ishika Shahi IMG_8961

‘Indian Television Academy 2025’ में राजन शाही अपनी बेटी के साथ पहुंचे थे. पापा-बेटी की जोड़ी ने इवेंट को और शानदार बना दिया.

जितेंद्र

022. Jeetendra Kapoor IMG_9329

दिग्गज फिल्म एक्टर जितेंद्र इस इवेंट में शामिल हुए. 

शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi)

005. Shivangi Joshi IMG_9835

इवेंट में टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने भी शिरकत की. उन्होंने ब्लैक को-ऑर्ड सेट पहना था, जिसमें वो लेडी बॉस लग रही थीं.

समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित

027. Samriddhi Shukla and Rohit Purohit IMG_9650

इवेंट में समृद्धि शुक्ला (Samridhii Shukla) और रोहित पुरोहित (Rohit Purohit) की जोड़ी एक साथ नजर आई. अपने पसंदीदा अरमान और अभिरा को एक साथ देख फैंस काफी खुश दिखाई दिए.

हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda)

004. Harshad Chopra IMG_9855

हर्षद चोपड़ा ने भी इवेंड में स्वैग के साथ एंट्री मारी. कैजुअल लुक में वो काफी हैंडसम लगे.

दीपिका सिंह (Deepika Singh)

071. Deepika Singh IMG_9169

‘दीया और बाती हम’ फेम दीपिका सिंह भी इवेंट में शामिल हुईं. ब्लू लॉन्ग ड्रेस और खुले बालों में दीपिका काफी गॉर्जियस लगीं. उनकी स्माइल ने दिल जीत लिया.

शिवम खजुरिया (Shivam Khajuria)

041. Shivam Khajuria and Adrija Roy IMG_9443

शिवम खजुरिया भी इस दौरान काफी डैशिंग लगे. उन्होंने अद्रिजा रॉय संग पैप्स के सामने खूब पोज दिए.

हुनर अली (Hunar Hali)

029. Hunar Hali IMG_8582

मिनी पर्पल ऑफ शोल्डर शॉर्ट आउटफिट में हुनर अली ने रेड कार्पेट पर चार चांद लगा दिए.

पंखुरी अवस्थी और गौतम रोडे

052. Gautam Rode with Pankhuri Rode IMG_8944

पंखुरी अवस्थी (Pankhuri Awasthy) और गौतम रोडे भी इस इवेंट में शामिल हुए.

रणदीप हुडा

009. Randeep Hooda IMG_9017

‘Indian Television Academy 2025’ में  एक्टर रणदीप हुडा कोट- सूट में दिखाई दिए.

महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry)

058. Mahima Chaudhary IMG_9117

खूबसूरत अभिनेत्री महिमा चौधरी भी इस इवेंट में शामिल हुई. इस मौके पर उन्होंने वाइट आउटफिट पहना था. 

जयंतीलाल गड़ा

068. Ganesh Jain with Jayantilal Gada IMG_8718

फिल्म प्रोड्यूसर जयंतीलाल गड़ा को भी ‘इंडियन टेलीविजन अकेडमी’  में देखा गया.

ita (2)

ita (1)

ita

ita

ITA Anthem (10)

ITA Anthem (9)

ITA Anthem (8)

ITA Anthem (7)

ITA Anthem (6)

ITA Anthem (5)

ITA Anthem (4)

ITA Anthem (3)

ITA Anthem (2)

ITA Anthem (1)

013. Anu Ranjan, Meenakshi Sheshadri, Pran, Jackie Shroff and Nazneen IMG_8841
Anu Ranjan, Meenakshi Sheshadri, Pran, Jackie Shroff and Nazneen
005. Bharat Kukreti with Krushna Abhishek and Anu Ranjan NZ6_6349
Bharat Kukreti with Krushna Abhishek and Anu Ranjan
005. Shashi Ranjan with Shatrughan Sinha and JAckie Shroff and Gulshan Grover NZ6_5938
Shashi Ranjan with Shatrughan Sinha and JAckie Shroff and Gulshan Grover

इन सितारों के अलावा ‘इंडियन टेलीविजन अकेडमी’ अवॉर्ड्स में पूनम ढिल्लो, डेजी शाह, टोनी सिंह, डेविड धवन, दर्शन कुमार, दिलीप जोशी, असित मोदी, कृष्णा अभिषेक, उपासना सिंह, उदित नारायण, अयूब खान, विवियन डीसेना, अशोक पंडित, स्मृति कालरा, शाम कौशल, रोशनी वलाई, रोहिताश्व गौर, रंजीत, उनकी पत्नी आलोका बेदी, रोहित रॉय, मधुरिमा तुली, गुलशन ग्रोवर, करण मेहरा, अनंग देसाई, अन्नू मलिक, महीप कपूर, राजेश खट्टर, राकेश पॉल, जिया चोपड़ा, मुस्तफा, राजीव पॉल, यश टोंक, गौरी टोंक, वरुण शर्मा, संजीव कपूर, हर्षद चोपड़ा, सरिता जोशी, दिया सिंह, निवेदिता बसु और कई अन्य हस्तियाँ शामिल हुईं. 

Read More

These actress stole someone boyfriend: जब इन हसीनाओं ने चुराया किसी और का प्यार! छोटे पर्दे की दुनिया में खूब मचा बवाल

Theft At Celebrities Home: सिलेब्रिटीज़ के घरों में बढ़ती जा रही हैं घुसपैठ, संगीता बिजलानी के अलावा ये सितारे भी बन चुके हैं निशाना

Prabhas Bald Photo:प्रभास की वायरल तस्वीर ने मचाया बवाल, क्या सच में हो गए हैं गंजे? टीम ने बताई सच्चाई

Sangeeta Bijlani: संगीता बिजलानी के फार्महाउस में घुसपैठ, कीमती सामान चोरी, बोलीं ‘ऐसा सोचा....'

Advertisment
Latest Stories