/mayapuri/media/media_files/2025/07/19/indian-television-academy-2025-ita-awards-2025-2025-07-19-18-22-14.jpg)
शुक्रवार, 18 जुलाई को ‘इंडियन टेलीविजन अकेडमी’ (Indian Television Academy 2025) अवॉर्ड्स के 25 साल पूरे होने पर मुंबई में इवेंट का आयोजन किया गया. इस मौके पर ITA के संस्थापक अनु रंजन और शशि रंजन भी मौजूद रहे, इनकी उपस्थिति ने इवेंट में चार चांद लगा दिए. बात करे अगर इस इवेंट की तो इसमें बॉलीवुड जगत से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक के कई सेलेब्स नज़र आए. आइये जानते है कौन –कौन इस इवेंट में किस लुक में दिखा.
रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly)
‘इंडियन टेलीविजन अकेडमी’ में टीवी की अनुपमा यानी रुपाली गांगुली ने खूब लाइमलाइट बटोरी. ब्लैक इंडो-वेस्टर्न आउटफिट में एक्ट्रेस काफी स्टनिंग दिख रही थी. इस दौरान रुपाली की अद्रिजा रॉय (Adrija Roy) के साथ शानदार बॉन्डिंग देखने को मिली. अद्रिजा भी ब्लैक आउटफिट में बेहद खूसबूरत लग रही थीं. अद्रिजा ‘अनुपमा’ में राही की भूमिका निभा रही हैं.
महेश भट्ट और सोनी राजदान
फिल्म निर्देशक महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) भी इस इवेंट में अपनी वाइफ सोनी राजदान (Soni Razdan) के संग चार चांद लगाने पहुंचे थे. सोनी राजदान इस दौरान ब्लैक मैक्सी ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थी.
जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff)
‘इंडियन टेलीविजन अकेडमी’ में जैकी श्रॉफ ने मीनाक्षी शेषाद्रि (Meenakshi Seshadri) संग पोज दिया. मीनाक्षी इवेंट में सूट पहनकर आई थी. एक वक्त पर दोनों की जोड़ी काफी हिट मानी जाती थी. फिल्म ‘हीरो’ में इनकी केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया था.
मौसमी चटर्जी (Moushumi Chatterjee)
अभिनेत्री मौसमी चटर्जी इस इवेंट में रेड साड़ी में काफी खूबसूरत दिखाई दीं.
शत्रुघ्न सिन्हा
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/07/19/shatrughan-singhwith-poonam-sinha-and-siddharth-tak-nz6_5825-2025-07-19-18-27-35.jpg)
‘इंडियन टेलीविजन अकेडमी’ में शत्रुघ्न सिन्हा अपनी पत्नी पूनम के साथ नज़र आए.
राजन शाही (Rajan Shahi)
‘Indian Television Academy 2025’ में राजन शाही अपनी बेटी के साथ पहुंचे थे. पापा-बेटी की जोड़ी ने इवेंट को और शानदार बना दिया.
जितेंद्र
दिग्गज फिल्म एक्टर जितेंद्र इस इवेंट में शामिल हुए.
शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi)
इवेंट में टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने भी शिरकत की. उन्होंने ब्लैक को-ऑर्ड सेट पहना था, जिसमें वो लेडी बॉस लग रही थीं.
समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित
इवेंट में समृद्धि शुक्ला (Samridhii Shukla) और रोहित पुरोहित (Rohit Purohit) की जोड़ी एक साथ नजर आई. अपने पसंदीदा अरमान और अभिरा को एक साथ देख फैंस काफी खुश दिखाई दिए.
हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda)
हर्षद चोपड़ा ने भी इवेंड में स्वैग के साथ एंट्री मारी. कैजुअल लुक में वो काफी हैंडसम लगे.
दीपिका सिंह (Deepika Singh)
‘दीया और बाती हम’ फेम दीपिका सिंह भी इवेंट में शामिल हुईं. ब्लू लॉन्ग ड्रेस और खुले बालों में दीपिका काफी गॉर्जियस लगीं. उनकी स्माइल ने दिल जीत लिया.
शिवम खजुरिया (Shivam Khajuria)
शिवम खजुरिया भी इस दौरान काफी डैशिंग लगे. उन्होंने अद्रिजा रॉय संग पैप्स के सामने खूब पोज दिए.
हुनर अली (Hunar Hali)
मिनी पर्पल ऑफ शोल्डर शॉर्ट आउटफिट में हुनर अली ने रेड कार्पेट पर चार चांद लगा दिए.
पंखुरी अवस्थी और गौतम रोडे
पंखुरी अवस्थी (Pankhuri Awasthy) और गौतम रोडे भी इस इवेंट में शामिल हुए.
रणदीप हुडा
‘Indian Television Academy 2025’ में एक्टर रणदीप हुडा कोट- सूट में दिखाई दिए.
महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry)
खूबसूरत अभिनेत्री महिमा चौधरी भी इस इवेंट में शामिल हुई. इस मौके पर उन्होंने वाइट आउटफिट पहना था.
जयंतीलाल गड़ा
फिल्म प्रोड्यूसर जयंतीलाल गड़ा को भी ‘इंडियन टेलीविजन अकेडमी’ में देखा गया.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/07/19/anu-ranja-2025-07-19-18-44-09.jpg)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/07/19/bharat-kukreti-with-krushna-abhishek-and-anu-ranjan-nz6_6349-2025-07-19-18-42-28.jpg)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/07/19/shashi-ranjan-with-shatrughan-sinha-and-jackie-shroff-and-gulshan-grover-nz6_5938-2025-07-19-18-42-06.jpg)
इन सितारों के अलावा ‘इंडियन टेलीविजन अकेडमी’ अवॉर्ड्स में पूनम ढिल्लो, डेजी शाह, टोनी सिंह, डेविड धवन, दर्शन कुमार, दिलीप जोशी, असित मोदी, कृष्णा अभिषेक, उपासना सिंह, उदित नारायण, अयूब खान, विवियन डीसेना, अशोक पंडित, स्मृति कालरा, शाम कौशल, रोशनी वलाई, रोहिताश्व गौर, रंजीत, उनकी पत्नी आलोका बेदी, रोहित रॉय, मधुरिमा तुली, गुलशन ग्रोवर, करण मेहरा, अनंग देसाई, अन्नू मलिक, महीप कपूर, राजेश खट्टर, राकेश पॉल, जिया चोपड़ा, मुस्तफा, राजीव पॉल, यश टोंक, गौरी टोंक, वरुण शर्मा, संजीव कपूर, हर्षद चोपड़ा, सरिता जोशी, दिया सिंह, निवेदिता बसु और कई अन्य हस्तियाँ शामिल हुईं.
Read More
Sangeeta Bijlani: संगीता बिजलानी के फार्महाउस में घुसपैठ, कीमती सामान चोरी, बोलीं ‘ऐसा सोचा....'