Advertisment

‘RAID 2' का NSE में ग्रैंड लॉन्च, नज़र आए Ajay Devgn और Bhushan Kumar

बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) की मच अवेटेड फिल्म ‘रेड 2’ (RAID 2) को प्रमोट करने के लिए 30 अप्रैल को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE), मुंबई में एक इवेंट का आयोजन किया गया....

New Update
‘RAID 2' का NSE में ग्रैंड लॉन्च, नज़र आए Ajay Devgn और  Bhushan Kumar
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) की मच अवेटेड फिल्म ‘रेड 2’ (RAID 2) को प्रमोट करने के लिए 30 अप्रैल (अक्षय तृतीया के अवसर पर) को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) मुंबई में एक इवेंट का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में फिल्म की पूरी टीम—निर्देशक राजकुमार गुप्ता (Raj Kumar Gupta), निर्माता भूषण कुमार (Bhushan Kumar), कुमार मंगत पाठक (Kumar Mangat), T-Series के प्रमुख शिव चनाना (Shiv chana) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सीईओ आशिष चौहान सहित NSE के कई सम्मानित अतिथि नज़र आए.

बेल रिंगिंग से सजाया गया पल

BELL

इस इवेंट की शुरुआत बेल रिंगिंग से हुई. जहाँ अजय देवगन और पूरी टीम ने बेल रिंगिंग कर फिल्म की लॉन्चिंग का ऐलान किया. काउंटडाउन के साथ जैसे ही घंटी बजी, NSE हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.

सिनेमा और फाइनेंस की अनोखी साझेदारी

A Unique Collaboration Between Cinema and Finance

कार्यक्रम की शुरुआत में NSE प्रतिनिधि ने कहा, “यह हमारे लिए गर्व की बात है कि 'RAID 2' जैसी दमदार फिल्म का लॉन्च NSE जैसे प्लेटफॉर्म पर हो रहा है. NSE देश के 11 करोड़ निवेशकों को सेवा देता है और इसका मार्केट कैप लगभग 5 ट्रिलियन डॉलर है. यहां मीडिया, एंटरटेनमेंट और गेमिंग इंडस्ट्री से जुड़ी 43 कंपनियां भी शामिल हैं.”

अजय देवगन करते हैं निवेश

A Unique Collaboration Between Cinema and Finance

कार्यक्रम के दौरान जब अजय देवगन से पूछा गया कि क्या वे शेयर बाजार में निवेश करते हैं, तो उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया, :हां, करता हूँ, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मुझे इसकी ज्यादा जानकारी नहीं है. मेरे ऑफिस के ज़रिए निवेश होता है.”

वहीं T-Series के ऑनर और फिल्म निर्माता भूषण कुमार (Bhushan Kumar) ने कहा, “हमने हाल ही में शेयर बाजार में निवेश की शुरुआत की है.”

‘रेड 3’ की हो रही प्लानिंग

कुमार मंगत ने बताया कि ‘रेड’ (Raid, 2018) की सफलता के बाद टीम ने आयकर विभाग के अधिकारियों से मुलाकात कर रियल-लाइफ कहानियों पर रिसर्च शुरू किया. इस बीच भूषण कुमार ने कहा कि ‘रेड’ 1 बनाते वक्त ही हमें यकीन था कि ‘रेड 2’ भी बनेगी और अब हम ‘रेड 3’ की भी प्लानिंग कर रहे हैं.”

आपको बता दें अजय देवगन, रितेश देशमुख और वाणी कपूर की फिल्म ‘रेड 2’ कल 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. 

By PRIYANKA YADAV

Read More:

Hania Aamir, Mahira Khan समेत कई पाकिस्तानी स्टार्स के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में हुए ब्लॉक, फवाद खान का नाम लिस्ट से बाहर

FIR Against Badshah: बादशाह के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की FIR, रैपर पर लगा धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप

WAVES Summit 2025: Shah Rukh Khan से लेकर Alia Bhatt तक बॉलीवुड के तमाम स्टार्स ने समिट में दिखाई अपनी मौजूदगी

Salman Khan New Film: Salman Khan बनेंगे आर्मी ऑफिसर, गलवान घाटी विवाद से जुड़ी होगी फिल्म

Tags : raid 2 | ajay devgan raid 2 | Ajay Devgn film Raid 2 | ajay devgn upcoming film raid 2 | film Raid 2 | film Raid 2 start shooting | Many Celebs Attend Special Screening of ‘RAID 2’ | PUBLIC REIVIEW FOR FILM RAID 2 | Raid 2 BELL RINGING CEREMONY | Raid 2 BELL RINGING CEREMONY WITH AJAY DEVGN | Raid 2 Kamle Song Out | Raid 2 movie review | Raid 2 Official Trailer Launch Event | Raid 2 Press Conference | Raid 2 Public Reaction | Raid 2 Public Review | Raid 2 public review first day first show | RAID 2 PUBLIC REVIEW & REACTION

Advertisment
Latest Stories