Advertisment

Kangana के थप्पड़ विवाद के बीच विशाल ददलानी ने CISF जवान को जॉब देने...

हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से नयी नयी सांसद बनी अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुई घटना ने देश में सनसनी मचा दी. चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर महिला सीआईएसएफ जवान कुलविंदर कौर ने कंगना रनौत...

New Update
HH
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से नयी नयी सांसद बनी अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुई घटना ने देश में सनसनी मचा दी. चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर महिला सीआईएसएफ जवान कुलविंदर कौर ने कंगना रनौत को थप्पड़ मारा और ये खबर आग की तरह फैली हुई है.


 
कंगना ने दिल्ली आकर इस घटना के बारे में बात करते हुए एक विडियो भी पोस्ट किया था. विडियो में कंगना कहती हैं, "नमस्ते दोस्तों! मुझे मीडिया और मेरे शुभचिंतकों से कई फोन आ रहे हैं. सबसे पहले मैं सुरक्षित हूं और मैं बिल्कुल ठीक हूं. चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर आज जो दुर्घटना हुई, वह सुरक्षा जांच के दौरान हुई थी. जैसे ही मैं आगे बढ़ी, दूसरे केबिन में CISF सुरक्षा गार्ड ने मेरे गुजरने का इंतजार किया और फिर उसने मेरे चेहरे पर मारा. उसने मुझे गाली भी दी. जब मैंने उससे पूछा कि उसने मुझे क्यों मारा तो उसने कहा कि वह एक किसान विरोध समर्थक है. मैं सुरक्षित हूं लेकिन मेरी चिंता यह है कि हम पंजाब में आतंकवाद और उग्रवाद के उदय को कैसे संभालेंगे." 

बता दें कंप्लेंट करने के बाद कुलविंदर कौर के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया और उनको हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है. उस घटना की सीसीटीवी फुटेज की भी जांच चल रही है. बता दें कुलविंदर ने कंगना को गुस्से में थप्पड़ मारा था. कुलविंदर का ये गुस्सा 2020 में हुए किसान आन्दोलन से जुड़ा हुआ है. किसान आन्दोलन के समय कंगना ने मोहिंदर कौर (80 वर्ष) जो कि उस किसान आन्दोलन में मौजूद थी, उनकी तस्वीर एक्स सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए कंगना ने लिखा था "दिल्ली के शाहीन बाग़ की दादी". कंगना उस समय ये कहा था कि "इस तरह की औरतें 100-100 रुपए के लिए प्रोटेस्ट करने की जगह पर आकर बैठती हैं." मोहिंदर कौर ने कंगना के इस स्टेटमेंट के बाद कंगना पर एफआईआर फाइल कर दिया जिसके बाद कंगना ने ये पोस्ट डिलीट कर दी. 

कंगना के 100 रुपये वाले बयान से कुलविंदर कौर को दुःख पहुंचा था क्योंकि उस किसान आंदोलन में कुलविंदर की माँ भी मौजूद थी और इसी गुस्से में आकर उन्होंने कंगना को थप्पड़ जड़ दिया. 

कुलविंदर को सेक्शन 323 और 341 आईपीसी के तहत अरेस्ट किया गया है और फ़िलहाल उनको उनके पद से सस्पेंड कर दिया गया है. बता दें सीआईएसएफ के डीआईजी विनय काजला ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कुलविंदर ने गुस्से में आकर जो भी किया उसका उन्हें अफ़सोस है. अभी कुलविंदर से पूछताछ चल रही है. 

एक तरफ जहाँ छोटी-छोटी बातों को लेकर पूरा बॉलीवुड एक दुसरे के सपोर्ट में आ जाता है तो वहीँ कंगना के साथ हुई इस घटना को लेकर कुछ लोगों को अगर छोड़ दिया जाये तो पूरा बॉलीवुड शांत है. सिंगर मीका सिंह, कॉमेडियन और एक्ट्रेस मल्लिका दुआ और फिल्म डायरेक्टर जय मेहता ने कंगना का सपोर्ट किया है. 

वहीँ दूसरी तरफ सिंगर और कंपोजर विशाल ददलानी ने सपने इन्स्टाग्राम पर लिखा, "मैं कभी भी हिंसा का समर्थन नहीं करता, लेकिन मैं इस @official_cisf कर्मी के गुस्से की ज़रूरत को पूरी तरह समझता हूँ। अगर CISF द्वारा उसके खिलाफ़ कोई कार्रवाई की जाती है, तो मैं यह सुनिश्चित करूँगा कि अगर वह इसे स्वीकार करना चाहे तो उसके लिए नौकरी इंतज़ार कर रही है। जय हिंद। जय जवान। जय किसान।"

/L

M

इस मुद्दे पर कंगना ने बॉलीवुड के 'रफाह गैंग' को भी अपने इन्स्टाग्राम स्टोरी में कॉलआउट किया. कंगना की स्टोरी इस बात की तरफ इशारा करती है कि जो उनके साथ हुआ है वो इस गैंग के बच्चों के साथ भी हो सकता है अगर वो सब टेरर अटैक को सपोर्ट करते हैं. 

नवनिर्वाचित सांसद कंगना इन सब खबरों के बीच सिंपल साड़ी में संसद भवन एनेक्सी पहुंची. बता दें रविवार 9 जून के दिन नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की शपथ लेंगे. 

Ayushi Sinha 

Read More:

'तू झूठी मैं मक्कार' में कास्ट न किए जाने पर कार्तिक ने दिया रिएक्शन

Shabana Azmi ने थप्पड़ विवाद पर Kangana Ranaut का किया समर्थन

Chandu Champion: कार्तिक आर्यन का बदला लुक देख इंप्रेस हुए फैन्स

रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव का 87 साल की उम्र में हुआ निधन

Advertisment
Latest Stories