/mayapuri/media/media_files/dgydN071FTEYNwq5NKgf.webp)
कल गणेश उत्सव के मौके पर मुंबई के लालबागचा राजा की पहली झलक भक्तों के सामने आई. इसमें भगवान गणेश की प्रतिमा को आकर्षक परिधान और आभूषणों से सजाया गया. इस झलक में गणेश भगवान की प्रतिमा को 20 किलो के सोने का मुकुट पहने देखा गया. यह मुकुट भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा. इस मुकुट ने उनके मस्तक की शोभा और बढ़ा दी. बता दें कि इस मुकुट की कीमत करीब 16 करोड़ रुपये है और इसे तैयार करने में दो महीने का समय लगा है.
खबर है कि यह मुकुट मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन की ओर से गणपति बप्पा को अर्पित किया गया है. अनंत अंबानी ने इस मुकुट को बड़ी ही श्रद्धा भाव से गणेश मंडल को सौंपा था.
सुधीर सीताराम सालवी ने कहा
लालबागचा राजा सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल के सुधीर सीताराम सालवी ने कहा कि बहुत अच्छे तरीके से लालबाग के राजा की पहली झलक सामने आई है. अच्छे तरीके से मंडल की तैयारी हो चुकी है. शनिवार से लालबाग के राजा के दर्शन के लिए लाइन शुरू होगी. हम लोगों को बढ़िया तरीके से दर्शन करवाएंगे.
कब तक चलेगा यह उत्सव
हर साल की तरह इस साल भी लालबागचा राजा सार्वजनिक रूप से गणेशोत्सव मना रहा है. 10 दिनों तक चलने वाला यह उत्सव आज से शुरू हो रहा है और यह मंगलवार यानी 17 सितंबर तक चलेगा.
क्या है लालबागचा राजा
लालबागचा राजा मुंबई का सबसे जायदा लोकप्रिय सार्वजनिक गणेश मंडल है. गणेशोत्सव के दौरान यहां बड़ी तादाद में लोग अपनी मनोकामना लिए आते हैं.
यह मंडल साल 1934 में स्थापित किया गया था. यहाँ मौजूद गणेश की प्रतिमा करीब 20 फीट ऊंची है. इसकी प्रसिद्धी का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां देश-विदेश से लोग दर्शन के लिए के लिए आते हैं. इसमें बड़े-बड़े नेता और फिल्मी सितारे भी शामिल हैं. हाल ही में यहाँ रणबीर कपूर, नीतू सिंह, रणदीप हुड्डा और उनकी पत्नी लिन लाइश्रम, अविका गौर सहित कई सितारे दर्शन के लिए पहुंचे थे. खास बात यह भी है कि बीते कुछ सालों में लालबागचा राजा की प्रसिद्धि में और इजाफा हुआ है.
अनंत का 15 साल पुराना रिश्ता
अनंत अंबानी का लालबागचा राजा से जुड़ाव 15 साल पुराना है. अंबानी परिवार अक्सर गणेशोत्सव समारोह और गिरगांव चौपाटी बीच पर भव्य विसर्जन समारोह में शामिल होता रहा है. कोरोना के समय जब लालबागचा राजा समिति को खराब आर्थिक स्थिति का सामना करना पड़ा था, तब अंबानी परिवार ने इनकी आर्थिक रूप से सहायता की थी.
आपको बता दें कि अनंत अंबानी के श्रद्धा भाव को देखकर लालबागचा राजा सार्वजनिक गणेश मंडल की ओर से मंडल के वर्किंग कमेटी का प्रिंसिपल एडवाइजर नियुक्त किया गया है.
MUKESH AMBANI, SHLOKA, RADHIKA MERCHANT & ANANT AMBANI AT LALBHAGCHA RAJA
by priyanka yadav
ReadMore:
द ग्रेट इंडियन कपिल शो में आलिया और Jr NTR समेत ये स्टार्स होंगे गेस्ट
निक और मालती संग फ्रांस में रोमांटिक टाइम स्पेंड कर रही हैं प्रियंका
'The Buckingham Murders' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किया इतना कलेक्शन
आयुष्मान खुराना का ट्रेन में गाने से लेकर बॉलीवुड स्टार बनने तक का सफर