Advertisment

‘Tu Meri Main Tera’ Album Launch में Kartik–Ananya ने गुजराती में बोला फिल्म का टाइटल, फैंस हुए खुश

हाल ही में बॉलीवुड के चर्चित सितारे कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की रोमांटिक फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा’ के एल्बम लॉन्च का भव्य आयोजन किया गया, जहां म्यूज़िक, सितारों की मौजूदगी और रोमांटिक माहौल ने खास रंग जमाया।

New Update
‘Tu Meri Main Tera’ Album Launch में Kartik–Ananya (1)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

हाल ही में बॉलीवुड के चर्चित सितारे कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की रोमांटिक लव स्टोरी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा’ (Tu Meri Main Tera) के एल्बम लॉन्च का भव्य आयोजन किया गया. इस खास मौके पर फिल्म की पूरी टीम के साथ-साथ मशहूर सिंगर और म्यूज़िक कंपोज़र विशाल ददलानी और शेखर रवजियानी भी मौजूद रहे, जिन्होंने इवेंट में संगीत का खास रंग घोल दिया.
फिल्म का निर्देशन समीर विद्वांस (Sameer Vidwans) ने किया है और यह फिल्म इस साल क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. एल्बम लॉन्च इवेंट में सितारों की मौजूदगी और दर्शकों का उत्साह देखते ही बन रहा था.

Advertisment

Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri (2025) - Movie | Reviews, Cast &  Release Date in Mumbai- BookMyShow

Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Teaser: Kartik Aaryan & Ananya Panday  Starrer Looks Refreshing; Friends Reference Will Surely Make You Smile

Kartik Aaryan turns up the heat in the electrifying title track of Tu Meri  Main Tera Main Tera Tu Meri | Moneycontrol News

अनन्या- कार्तिक आर्यन का लुक 

इवेंट के दौरान अनन्या पांडे रेड कलर की वेस्टर्न स्टाइल ड्रेस में नजर आईं, जिसमें उनका ग्लैमरस और कॉन्फिडेंट लुक सभी का ध्यान खींच रहा था. वहीं कार्तिक आर्यन ने वाइट टी-शर्ट के साथ जैकेट कैरी की, जिसमें उनका कैजुअल लेकिन स्टाइलिश अंदाज़ फैंस को काफी पसंद आया. दोनों की ऑन-स्टेज केमिस्ट्री भी लोगों को खूब भा रही थी.

hq720

Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri trailer launch: Karan Johar hails  Kartik Aaryan: “I really want to know when Kartik sleeps; I have got missed  calls from him between 1:00

इवेंट में कार्तिक का खास ज़िक्र हुआ, जहां पहले लोग उनके हेयरस्टाइल, स्माइल, एक्टिंग और फुटवर्क की बात करते थे, वहीं अब उनकी आंखों के आंसू और इमोशनल परफॉर्मेंस की चर्चा हो रही है. मजाकिया लहजे में यह भी कहा गया कि अब लोग कार्तिक और उनके किरदार के बीच फर्क करना भूल गए हैं, जो किसी कलाकार के लिए सबसे बड़ी तारीफ होती है.

Also Read:₹1500 करोड़ के अंतरराष्ट्रीय निवेश घोटाले की जांच तेज, Deepika Padukone समेत कई सेलेब्स जांच के घेरे में

गुजराती में बोला फिल्म का टाइटल 

एल्बम लॉन्च की सबसे खास और यादगार बात तब देखने को मिली जब कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे ने फिल्म की टैगलाइन ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ को गुजराती में बोलकर सुनाया. यह सुनते ही वहां मौजूद दर्शक खुशी से झूम उठे और तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा माहौल गूंज उठा. इस छोटे से लेकिन दिल छू लेने वाले पल ने इवेंट को और भी खास बना दिया.

Also Read: Ikkis Final Trailer: अगस्त्य नंदा की फिल्म ‘इक्कीस’ का फाइनल ट्रेलर आउट

शेखर रवजियानी ने  गाया गाना 

वहीं इवेंट के दौरान शेखर रवजियानी ने फिल्म का एक गाना लाइव गाकर सुनाया, जिसने दर्शकों को फिल्म के म्यूज़िक की झलक दे दी. उनके सोलफुल अंदाज़ और दमदार आवाज़ ने वहां मौजूद हर शख्स को मंत्रमुग्ध कर दिया. कुल मिलाकर, यह एल्बम लॉन्च न सिर्फ़ फिल्म के म्यूज़िक का जश्न था, बल्कि कार्तिक-अनन्या की जोड़ी और विशाल-शेखर के संगीत की वजह से एक यादगार शाम बन गया.

movie

एक यादगार म्यूज़िकल जर्नी

इवेंट के आखिर में सभी कलाकारों ने एक सुर में कहा कि यह प्रोजेक्ट उनके लिए सिर्फ काम नहीं, बल्कि एक इमोशनल और क्रिएटिव जर्नी रहा है. अलग-अलग बैकग्राउंड से आए कलाकारों ने मिलकर साबित कर दिया कि जब संगीत दिल से बनता है, तो वह सीधे दिल तक पहुंचता है.

कब रिलीज होगी फिल्म?

समीर विद्वांस द्वारा निर्देशित  'तू मेरी मैं तेरा' 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस ने किया है. जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता सपोर्टिंग रोल्स में हैं. इस प्रोजेक्ट का निर्माण करण जौहर, आदर पूनावाला, अपूर्वा मेहता, शरीन मंत्री केडिया, किशोर अरोरा और भूमिका तिवारी ने धर्मा प्रोडक्शंस और नमः पिक्चर्स के बैनर तले किया है.
आपको बात दें कि यह फिल्म कार्तिक और अनन्या की साथ में दूसरी फिल्म है. इससे पहले दोनों ने 'पति, पत्नी और वो' में साथ काम किया था. 

 kartik aaryan | actor kartik aaryan | ananya panday | Coolie Album Launch Event @ Mumbai | Romantic Film | bollywood music not present in content

Advertisment
Latest Stories