/mayapuri/media/media_files/2025/08/06/pyaar-se-bandhe-rishtey-2025-08-06-17-55-59.jpeg)
टीवी और डिजिटल दुनिया की जानी-मानी निर्माता एकता कपूर (Ekta Kapoor) अब ‘प्यार से बंधे रिश्ते’ (Pyaar Se Bandhe Rishtey) के माध्यम से यूट्यूब की दुनिया में नया अध्याय शुरू कर रही हैं. यह शो ‘बालाजी टेलीफिल्म्स’ (BALAJI Telefilms) और Vedant Films के संयुक्त प्रयास से तैयार किया गया है.
हाल ही में शो के मेकर्स ने एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया, जहाँ शो की स्टारकास्ट अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra), वैष्णवी महंत (Vaishnavi Macdonald), शबाज़ अब्दुल्ला बदी (Shabaaz Abdullah Badi), दीपाली शर्मा (Dipali Sharma) और श्रद्धा सुरवे (Shraddha Surve) सहित अन्य सदस्य मौजूद रहें.
शो की खास बात यह है कि यह पारंपरिक पारिवारिक मूल्यों और आधुनिक प्रेम कहानी का खूबसूरत मेल है. निर्माता टीम ने बताया कि यूट्यूब पर ज़्यादातर शोज़ 5-8 एपिसोड के ही होते हैं, ऐसे में BALAJI ने 30 से 60 एपिसोड वाले ड्रामा शो के फॉर्मेट में एक नई शुरुआत की है.
मेकर्स ने आगे बताया कि बिग बॉस के दौरान अविनाश मिश्रा ने कहा था कि वे जल्द बालाजी टेलीफिल्म्स के साथ काम करना चाहते हैं. शो की कास्टिंग में उनका नाम सबसे पहले उभरा, और विजुअली भी वे सबसे फिट विकल्प माने गए.
श्रद्धा सुरवे में अपने किरदार के बारे में बताया
श्रद्धा सुरवे, जो शो में काव्या की भूमिका निभा रही है ने प्रेस कांफ्रेंस में अपने किरदार के बारे में बताते हुए कहा कि काव्या एक बिजनेस वुमन है जो गहराई से रेयांश (अविनाश) से प्यार करती है. शो में उनकी कहानी बताती है कि कभी-कभी प्यार ही काफी नहीं होता—जीवन अप्रत्याशित चुनौतियाँ देता है और हमें अपनी राह फिर से चुननी पड़ती है.
वैष्णवी महंत ने कहा
प्रेस कांफ्रेंस में वैष्णवी महंत ने अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा कि शो में वे रेयांश (अविनाश) की माँ छाया की भूमिका निभा रही है. उन्होंने कहा कि मेरा किरदार परिवार‑मूल्यों में विश्वास करते हुए एक व्यक्तिगत गौरव वाली महिला है, लेकिन उनमें थोड़ा विरोधाभासी ‘एंटी‑हीरो’ रंग भी है. वे अपनी बातों पर बनी रहती हैं और चुनौती देने वाली भूमिकाओं में खुद को बेहतर साबित कर रही हैं.
शो में ‘सांची’ का किरदार निभाने वाली दीपाली शर्मा (Dipali Sharma) ने कहा कि वे शो में गांव की एक लड़की का किरदार निभा रही हैं, जो बहुत भावुक और जड़ से जुड़ी हुई है.
इनके अलावा एक्टर सप्तऋषि जो शो में ‘सूर्यनारायण सिंह’ का गंभीर और प्रभावशाली किरदार निभा रहे हैं, जो कम बोलते हैं लेकिन उनके शब्दों का वजन होता है. वहीं शहबाज अब्दुल्ला ‘नंदन’ नामक किरदार में नजर आएंगे, जो पूरी तरह सूर्यनारायण पर निर्भर है और सांची से प्रेम करता है.
पूरे क्रू—अभिनाश, रवि, श्रद्धा, वैश्नवी, शहबाज़ और टीम ने बताया कि सेट पर परिवार जैसा माहौल है, जहां हर रोज़ कुछ नया सीखने को मिलता है. इसके साथ ही टीम ने शो के निर्देशन दीपक की भी तारीफ की. सभी कलाकारों ने उनके निर्देशन की सराहना करते हुए कहा कि वह हर सीन की बारीकी और गहराई को निखारते हैं. आखिर में वे सभी दर्शकों से अपील करते हैं कि Balaji Telefilms Limited चैनल को सब्सक्राइब करें और इस नए अध्याय में शामिल हों.
'प्यार से बंधे रिश्ते' एक ऐसा शो है जो भारतीय पारिवारिक मूल्यों, प्रेम, ईगो, संघर्ष और रिश्तों की जटिलताओं को दर्शकों के सामने पेश करेगा. BALAJI Telefilms की इस नई डिजिटल यात्रा से उम्मीद की जा रही है कि यह शो यूट्यूब पर भी वही सफलता दोहराएगा जो एकता कपूर के टीवी शोज़ ने सालों से कायम रखी है.
आपको बता दें कि ‘बालाजी टेलीफिल्म्स’ (BALAJI Telefilms) और Vedant Films के संयुक्त प्रयास से तैयार किया गया यह शो 7 अगस्त से यूट्यूब चैनल ‘Balaji Telefilms Limited’ पर हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को प्रसारित होगा. यह एक लिमिटेड वेब सीरीज़ है, जिसमें कुल 60 एपिसोड होंगे.
Read More
‘No Entry’ में हुई Diljit Dosanjh की एंट्री, एक्टर जल्द शुरु करेंगे फिल्म की शूटिंग
Tags : Pyaar Se Bandhe Rishtey | Pyaar Se Bandhe Rishtey first episode | Pyaar Se Bandhe Rishtey PRESS MEET | Pyaar Se Bandhe Rishtey promo | Balaji telefilms | Alt Balaji Telefilms | HE PRESS MEET OF BALAJI TELEFILMS UPCOMING YOUTUBE SHOW