Advertisment

Asha Bhosle और Mika Singh की मौजूदगी में 'बैंड ऑफ बॉयज़' ने ‘Dil Sarphira’ किया लॉन्च...

शनिवार, 27 जून को पंचम दा के जन्मदिन के अवसर पर आशा भोसले के पोते चैतन्य भोसले के बैंड ‘इंडिया आयकॉनिक पॉप सेंसेशन बैंड ऑफ बॉयज़’ (India Iconic Pop Sensation Band of Boys) के नए गाने ‘दिल सरफिरा’ (Dil Sarphira) को लॉन्च किया गया...

New Update
Asha Bhosle
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

शनिवार, 27 जून को पंचम दा के जन्मदिन के अवसर पर आशा भोसले के पोते चैतन्य भोसले के बैंड ‘इंडिया आयकॉनिक पॉप सेंसेशन बैंड ऑफ बॉयज़’ (India Iconic Pop Sensation Band of Boys) के नए गाने ‘दिल सरफिरा’ (Dil Sarphira) को लॉन्च किया गया. इस लॉन्च इवेंट में मशहूर गायिका आशा ताई उर्फ़ आशा भोसले (Asha Bhosle), टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ के एक्टर सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey), मीका सिंह (Mika Singh), रितेश श्रीवास्तव और कौशिक ठक्कर सहित बैंड से जुड़े कई अन्य लोग नजर आए.

Band of Boys launched Dil Sarphira in the presence of Asha Bhosle and Mika Singh

इस इवेंट में आशा ताई ने साड़ी पहनी थी, वहीं बैंड से जुड़े लोग सफेद कोट-पैंट पहने दिखे और मीका हमेशा की तरह अपने चिर-परिचित अंदाज में नजर आए. कार्यक्रम में संभवतः संगीत और पॉप संस्कृति से जुड़े दिग्गजों का जश्न भी मनाया गया.

इस दौरान आशा भोसले ने कहा, “मैं पुराने ख्यालों वाली औरत हूँ. मैं इंग्लिश गाने बहुत सुना करती थी. वैसे ही गाने इन्होंने भी बनाए हैं, इसलिए मुझे यह बेहद पसंद है.” इस मौके पर आशा भोसले ने मजाकिया अंदाज़ में सुधांशु पांडे से पूछा, “तुम्हें ‘अनुपमा’ में रूपाली गांगुली के साथ काम करके ज्यादा अच्छा लगा या मेरे साथ?” इसके जवाब में सुधांशु ने कहा, “मुझे उस शो में काम करके बहुत अच्छा लगा, लेकिन आशा ताई जैसा कोई नहीं है.” सुधांशु ने यह भी बताया कि, “आशा जी हमारा शो ‘अनुपमा’ देखती हैं और मुझे इस बात की बेहद खुशी है.”

सुधांशु ने आशा जी के साथ काम करने के अनुभव के बारे में कहा, “मैम के साथ काम करने का मौका मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. मुझे उनके साथ काम करके नर्वसनेस से ज्यादा आनंद आया या यूँ कहें कि मुझे आनन्द ही आनन्द आया.”

आशा जी आमतौर पर यंग लोगों के साथ जल्दी काम नहीं करतीं, खासकर वीडियो सॉन्ग में. उन्हें इसके लिए चैतन्य भोसले ने कैसे मनाया?, इस बारे में आशा जी ने मुस्कराते हुए कहा, “मेरा पोता मुझसे हफ्ते में 2-3 बार मिलने आता है. इस बार आया तो कहने लगा कि आप मेरा गाना देखने आएंगी? मैंने कहा, ‘हाँ, मैं आऊंगी.’ लेकिन उस वक़्त मुझे ऐसा लगा जैसे मुझे शूटिंग के लिए बुलाया जा रहा है — तब तक मैं हाँ कर चुकी थी.”

वहीं मीका सिंह (Mika Singh) ने कहा, “मेरी खुशनसीबी है कि हर बार मुझे आशा ताई से मिलने का मौका मिलता है. ये माँ नहीं, सरस्वती माँ हैं.” उन्होंने India Iconic Pop Sensation Band of Boys को शुभकामनाएं दीं और बताया कि यह बैंड उनके समय का है. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, “जब हम इंडस्ट्री में आए थे, तब इतने ‘Good Looking’ बॉयज नहीं थे.” इसके बाद उन्होंने ‘मेरी नींद उड़ गई है’ गाना गाकर सुनाया.

इवेंट में ‘इंडिया आयकॉनिक पॉप सेंसेशन बैंड ऑफ़ बॉयज’ (India Iconic Pop Sensation Band of Boys) बैंड ने अपने नए गाने ‘दिल सरफिरा’ (Dil Sarphira) को मीडिया के सामने प्रस्तुत भी किया.

आपको बता दें कि आशा जी ने भी ‘दिल सरफिरा’ (Dil Sarphira) गाने में अपनी आवाज दी है.

Read More

Kareena Kapoor celebrates 25 years in Bollywood: करीना कपूर ने इंडस्ट्री में पूरे किए 25 साल, बोली- ‘25 साल और हमेशा के लिए…’

Aamir Khan on Religion: आमिर खान ने धर्म को लेकर शेयर किए अपने विचार, बोले- "धर्म बहुत ही खतरनाक टॉपिक है..."

Shefali Jariwala Death Reason: शेफाली जरीवाला की मौत की असल वजह आई सामने, पुलिस ने किए कई खुलासे

Paresh Rawal Returns to Hera Pheri 3: हेरा फेरी 3 में हुई 'बाबूराव' की एंट्री, परेश रावल ने कहा -'सब ठीक हो गया...'

Tags : aasha bhosle | about ASHA BHOSLE | asha bhosle angry | asha bhosle hit songs | asha bhosle husband | Asha Bhosle Ji | asha bhosle latest news | asha bhosle life story | Asha Bhosle Ji Celebrate RD Burman's 85th Birth Anniversary | asha bhosle interview 

Advertisment
Latest Stories