Advertisment

Bigg Boss 19 Success Party:  Dubai में सजी सितारों की महफिल, Tanya Mittal  ने कहा....

दुबई में ‘डैन्यूब प्रॉपर्टीज’ द्वारा आयोजित ‘बिग बॉस 19’ की ग्रैंड सक्सेस पार्टी में सभी चर्चित कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया और धमाकेदार अंदाज़ में जश्न मनाया।

New Update
Bigg Boss 19 Success Partyl  ने कहा
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) भले ही खत्म हो गया है लेकिन इसका खुमार अब भी दर्शकों के दिल-दिमाग पर छाया हुआ है. हाल ही में दुबई में ‘डैन्यूब प्रॉपर्टीज’ (Danube Properties) की ओर से एक ग्रैंड सक्सेस पार्टी आयोजित की गई, जिसमें शो के सभी चर्चित कंटेस्टेंट्स शामिल हुए. बिग बॉस की सक्सेस के लिए 6 जनवरी को डैन्यूब ग्रुप के फाउंडर रिजवान साजन (Rizwan Sajan) के दुबई स्थित घर पर एक शानदार पार्टी रखी गई. जिसके बाद एयरपोर्ट से लेकर पार्टी वेन्यू और यॉट नाइट तक के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. (Bigg Boss 19 Dubai success party)

Advertisment

Danube Group’s Rizwan Sajan to Host Bigg Boss 19 Contestants in Dubai on January 6–7

कौन-कौन से सितारे आए नजर

इस हाई-प्रोफाइल पार्टी में गौरव खन्ना (Gaurav Khanna), तान्या मित्तल (Tanya Mittal), अमाल मलिक (Amaal Malik), फरहाना भट्ट (Farhana Bhatt), प्रणित मोरे (Pranit More), अशनूर कौर (Ashnoor Kaur), अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj), बसीर अली (Baseer Ali), आवेज़ दरबार (Awez Darbar), नेहल चुडासमा (Nehal Chudasama), मृदुल तिवारी (Mridul Tiwari), नीलम गिरी (Neelam Giri), कुनिका सदानंद (Kunickaa Sadanand) समेत कई सेलेब्रिटीज शामिल हुए. 

तान्या मित्तल का रॉयल एंट्री स्टाइल

जहां बाकी कंटेस्टेंट्स एक बस में पार्टी वेन्यू तक पहुंचे, वहीं तान्या मित्तल अपने रॉयल अंदाज़ में लग्जरी कार से उतरती नजर आईं.यही नहीं, पार्टी के दौरान तान्या ने दुबई के एक शेख से कुछ ऐसा बुलवाया, जिसे सुनकर सोशल मीडिया पर लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. (Bigg Boss 19 contestants Dubai event)

फरहाना भट्ट ने बटोरी लाइमलाइट

इस पार्टी में सबसे ज्यादा सुर्खियां फरहाना भट्ट (Farhana Bhatt) ने बटोरीं.रेड गाउन में फरहाना बेहद एलिगेंट लग रही थीं.उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जहां फैंस लगातार उनकी खूबसूरती और स्टाइल की तारीफ कर रहे हैं.

नीलम गिरी का लुक 

बिग बॉस 19 की सक्सेस पार्टी में नीलम गिरी (Neelam Giri) गोल्डन कलर का फिश-कट लहंगा पहने नजर आईं, जिस पर खूबसूरत सीक्वेंस वर्क था.ब्लाउज और दुपट्टे को जिस तरह उन्होंने कैरी किया, वह फैंस को काफी पसंद आ रहा है.मिनिमल मेकअप और मैचिंग ईयररिंग्स के साथ उनका लुक सोशल मीडिया पर वायरल है.

पार्टी की एक वीडियो में तान्या मित्तल को रिजवान साजन के साथ स्टेज पर देखा गया, जहां उन्हें खास ट्रीटमेंट मिलता नजर आया.पार्टी के केक कटिंग मोमेंट की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही  हैं. (Rizwan Sajan Bigg Boss 19 party)

रिजवान साजन  ने कहा 

इवेंट के दौरान रिजवान साजन यह कहते नजर आए कि उन्होंने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि तान्या मित्तल ‘बिग बॉस 19’ जीतेंगी. इसके बाद तान्या ने भी अपनी बिग बॉस जर्नी पर खुलकर बात की और शो के दौरान मिली ट्रोलिंग और मानसिक दबाव को लेकर अपनी बात रखी. (Bigg Boss 19 airport arrivals Dubai)

तान्या मित्तल का इमोशनल बयान

एक वायरल क्लिप में रिजवान साजन, गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) और तान्या मित्तल स्टेज पर नजर आते हैं.इस दौरान तान्या घर से जुड़े मुद्दों पर बात करते हुए भावुक हो गईं.उन्होंने कहा, “घर में 16-17 लोग मिलकर एक लड़की का मजाक बना रहे थे. मेरे बचपन से जुड़ी बातों पर भी सवाल उठाए गए. एक समय के बाद आप सोचते हैं कि जब आपको मानना ही नहीं है, तो मैं आपको सफाई क्यों दूं?”

गौरव खन्ना का वायरल मोमेंट

वहीं एक वीडियो में गौरव खन्ना (Gaurav Khanna), तान्या मित्तल को बकलावा को लेकर छेड़ते नजर आए, हालांकि तान्या ने इस पर ज्यादा रिएक्ट नहीं किया.एक अन्य क्लिप में गौरव, तान्या की मिमिक्री करते दिखे, जिस पर वहां मौजूद लोग हंसते नजर आए. हालांकि इस वीडियो को लेकर गौरव को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जा रहा है. (Bigg Boss 19 winner celebration Dubai)

पार्टी में अमाल मलिक (Amaal Malik) ने लाइव गाना गाकर माहौल और भी खास बना दिया, जबकि प्रणित ने अपनी कॉमेडी से सभी को खूब हंसाया.

'कहो ना प्यार है' और 'छईयां छईयां' पर थिरकते कंटेस्टेंट्स
पार्टी के बाद सामने आए एक वीडियो में बसीर अली अभिषेक और आवेज दरबार को यॉट पर डांस करते देखा गया.सभी ने पहले ऋतिक रोशन के आइकॉनिक गाने ‘एक पल का जीना’ के हुक स्टेप्स को रीक्रिएट किया और फिर ‘छईयां छईयां’ पर जमकर थिरके. नेहल चूड़ासमा और फरहाना भट्ट को देखकर फैंस भी झूम उठे. 

FAQ

Q1. बिग बॉस 19 की ग्रैंड सक्सेस पार्टी कहाँ हुई थी?

A1. Bigg Boss 19 Dubai success party दुबई में ‘डैन्यूब प्रॉपर्टीज’ के तहत आयोजित की गई थी।

Q2. इस पार्टी में कौन-कौन शामिल हुए?

A2. Bigg Boss 19 contestants Dubai event में शो के सभी चर्चित कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया।

Q3. पार्टी का आयोजक कौन था?

A3. यह पार्टी Danube Properties Bigg Boss 19 celebration के तहत डैन्यूब ग्रुप के फाउंडर Rizwan Sajan के दुबई स्थित घर पर रखी गई।

Q4. इस पार्टी की खासियत क्या थी?

A4. Bigg Boss 19 yacht night Dubai, एयरपोर्ट से लेकर पार्टी वेन्यू तक के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं।

Q5. सोशल मीडिया पर इस पार्टी को कैसे रिस्पॉन्ड किया गया?

A5. Bigg Boss 19 social media buzz के तहत पार्टी की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हुए और फैंस ने जमकर प्रतिक्रिया दी।

'Bigg Boss 19 | Bigg Boss 19 and Bigg Boss OTT4 | Bigg Boss 19 Dubai Party | Shah Rukh Khan Launch Danube Properties Dubai | And Rizwan Sajan | Bigg Boss 19 Contestants 2025 | Dubai Celebrity Event | Reality TV Celebration not present in content

Advertisment
Latest Stories