Advertisment

Gaurav Khanna: 'Bigg Boss 19' विनर गौरव खन्ना ने ट्रोल्स को दिया सख्त जवाब

ताजा खबर: Gaurav Khanna: 'बिग बॉस 19' के विनर गौरव खन्ना ने शो जीतने और उनके साथी कंटेस्टेंट्स द्वारा उनकी जीत के बारे में किए गए दावों पर खुलकर बात की.

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Gaurav Khanna
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Gaurav Khanna: टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) का सफर खत्म हो चुका है और इस सीजन की ट्रॉफी एक्टर गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) ने अपने नाम कर ली है. हालांकि जीत के बाद भी सोशल मीडिया पर उनकी कामयाबी को लेकर बहस थमने का नाम नहीं ले रही. जहां कुछ यूजर्स ने उन्हें ‘फिक्स्ड विनर’ करार दिया, वहीं कई लोगों का कहना है कि कलर्स चैनल का जाना-पहचाना चेहरा होने के चलते उन्हें जिताया गया. अब गौरव खन्ना ने इन तमाम आरोपों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Advertisment

Gaurav Khanna Father: फरहाना भट्ट के ‘सुपरस्टार’ ताने पर भड़के गौरव खन्ना के पिता

कलर्स टीवी का चेहरा कहे जाने पर बोले गौरव खन्ना (Gaurav Khanna on being tagged as Colors TV face)

gaurav khannaदरअसल, एक इंटरव्यू में गौरव खन्ना ने उन आरोपों पर रिएक्ट किया कि वह अपनी पॉपुलैरिटी और कलर्स टीवी के साथ जुड़ाव की वजह से जीते. उन्होंने कहा, “लोग कहते हैं कि मैं इसलिए जीता क्योंकि मैं फेमस हूं, लेकिन मैंने सच में बहुत मेहनत की है. बीस साल की कड़ी मेहनत कोई छोटी बात नहीं है. मैं पिछले 15 सालों से कलर्स का चेहरा नहीं रहा हूं. कलर्स टीवी पर मेरा आखिरी शो यामी गौतम के साथ 'यह प्यार न होगा कम' था, जो 2010 में एयर हुआ था. तो, अगर 2025 में भी लोग सोचते हैं कि 15 साल पहले उनके साथ सिर्फ एक शो करने के बाद भी मैं कलर्स का चेहरा हूं, तो मैं तब सच में बहुत अच्छा रहा होगा. कोई फ्री लंच नहीं होता. मैं सिर्फ अपने काम या अपनी पहचान की वजह से शो नहीं जीतूंगा, मुझे उसमें अच्छा परफॉर्म भी करना होगा”.

Border 2: Anu Malik ने ‘घर कब आओगे’ को लेकर बॉर्डर 2 विवाद पर तोड़ी चुप्पी

गौरव खन्ना ने बिग बॉस के लिए कही ये बात

gaurav khanna

गौरव खन्ना ने यह भी बताया कि बिग बॉस उनके लिए कैसे सीखने का एक्सपीरियंस साबित हुआ. उन्होंने कहा, “मैं वहां कभी दूसरों से मुकाबला करने नहीं गया था. इतने सालों से टेलीविजन का हिस्सा होने के नाते, मुझे पता है कि लोग बिग बॉस में आपको टारगेट करेंगे, वे आपको शर्मिंदा करेंगे, बदनाम करेंगे और आपको नीचे गिराने की कोशिश करेंगे. लेकिन मेरा पूरा मकसद एक बेहतर इंसान बनना था. मेरी ज़िंदगी मेरी पसंद का जोड़ रही है. अगर आप इसे समझदारी से खेलते हैं तो बिग बॉस एक बहुत ही समझदारी वाला गेम है. मैंने पहले दिन से ही यह बात ध्यान में रखी थी. मैं वहां उन 15-16 लोगों को खुश करने के लिए नहीं था”.

Amitabh Bachchan ने दोस्त Dharmendra को दिया इमोशनल ट्रिब्यूट

गौरव खन्ना को मिला इतना कैश प्राइज (Gaurav Khanna got this much cash prize)

gaurav khanna

बता दें गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 19' (Bigg Boss 19) के विनर बने थे. अमाल मलिक पांचवें, तान्या मित्तल चौथे और प्रणीत मोरे तीसरे स्थान पर रहे. शो जीतने के बाद गौरव को बिग बॉस ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये का कैश प्राइज़ मिला. फिनाले की बात करें तो कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे, अरमान मलिक और करण कुंद्रा भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह जैसे कई स्टार्स शामिल हुए. शो के दौरान सलमान धर्मेंद्र को याद करते हुए इमोशनल हो गए थे. 

Ikkis: Dharmendra को था पंजाब छोड़ने का दर्द, इक्कीस के डायरेक्टर ने खोला राज

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. गौरव खन्ना कौन हैं? (Who is Gaurav Khanna?)

A1. गौरव खन्ना एक लोकप्रिय टीवी अभिनेता हैं, जो बिग बॉस 19 के विजेता भी रह चुके हैं.

Q2. गौरव खन्ना ने बिग बॉस 19 कब जीता? (When did Gaurav Khanna win Bigg Boss 19?)

A2. गौरव खन्ना ने बिग बॉस 19 का खिताब शो के ग्रैंड फिनाले में जीता.

Q3. गौरव खन्ना की जीत पर विवाद क्यों हुआ? (Why did his win become controversial?)

A3. उनकी जीत के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने उन्हें “फिक्स्ड विनर” बताया और चैनल का फेवरेट होने के आरोप लगाए.

Q4. ट्रोलिंग पर गौरव खन्ना ने क्या कहा? (How did Gaurav Khanna respond to trolling?)

A4. गौरव खन्ना ने साफ शब्दों में कहा कि उनकी जीत दर्शकों के वोट और उनके सफर का नतीजा है, न कि किसी तरह की फिक्सिंग.

Q5. बिग बॉस 19 में गौरव खन्ना की खासियत क्या रही? (What stood out about Gaurav Khanna in Bigg Boss 19?)

A5. शो में उनका शांत स्वभाव, स्पष्ट राय और संतुलित गेमप्ले दर्शकों को पसंद आया.

Tags : Bigg Boss 19 Winner Gaurav Khanna | Gaurav khanna Interview | 'Bigg Boss 19 

Advertisment
Latest Stories