सिनेमाई निर्माताओं को मिलेगा बिहार का आतिथ्य भाव

बिहार सरकार में पर्यटन विभाग के नवनियुक्त मंत्री नीतीश मिश्रा अपने मुंबई यात्रा के दौरान इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्युसर्स असोसिएशन (इंपा) के आमंत्रण पर फिल्म निर्माताओं से मिलने अंधेरी (पश्चिम) स्थित इंपा हाउस पहुंचे...

New Update
सिनेमाई निर्माताओं को मिलेगा बिहार का आतिथ्य भाव
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बिहार सरकार में पर्यटन विभाग के नवनियुक्त मंत्री नीतीश मिश्रा अपने मुंबई यात्रा के दौरान इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्युसर्स असोसिएशन (इंपा) के आमंत्रण पर फिल्म निर्माताओं से मिलने अंधेरी (पश्चिम) स्थित इंपा हाउस पहुंचे. यहां उनका स्वागत इंपा के प्रेसिडेंट अभय सिन्हा और अन्य पदाधिकारियों ने किया. इंपा सदस्यों से बात करते हुए नीतीश मिश्रा ने कहा कि बिहार अपनी समृद्ध सांस्कृतिक परम्पराओं, विरासतों तथा सभी धर्मों के पवित्र स्थलों के केंद्र रहा है. धार्मिक समन्वय के लिए बिहार भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में प्रसिद्ध है. हम यहां पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सिनेमाई निर्माताओं को भी आमंत्रित कर रहे हैं जहां का आतिथ्य सत्कार बेहद प्रसिद्ध है, हम उस भाव को पर्यटन विभाग के कार्यक्रमों, योजनाओं और नीतियों में लाएंगे. बिहार फाउंडेशन के आंमंत्रण पर मुंबई पहुंचे श्री मिश्र ने इंपा के सदस्यों से कहा कि पर्यटन संपदाओं से समृद्ध इस प्रदेश में पर्यटन उद्योग और शूटिंग की असीम संभावनाएं है. पर्यटन को रोजगारोन्मुख बनाने के लिए पर्यटन स्थलों को विकसित कर बुनियादी सुख-सुविधाओं का समुचित प्रबंधन करने का कार्य राज्य सरकार की प्राथमिकता है. पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि बिहार में शुटिंग करने वाले हिन्दी फिल्मों के निर्माताओं को 25 प्रतिशत तक और क्षेत्रीय भाषा की फिल्मों को 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाएगी. इसके लिए 15 दिनों में हम एक पूर्ण निति की घोषणा करेंगे. इस अवसर पर इंपा के प्रेसिडेंट अभय सिन्हा, सिनीयर वाईस प्रेसिडेंट सुषमा शिरोमणि,वाईस प्रेसिडेंट सुरेन्द्र वर्मा उर्फ टीनू वर्मा,ट्रेजरार बाबू भाई थीबा,जनरल सेक्रेटरी कुक्कू कोहली,जनरल सेक्रेटरी (एफएमसी) निशांत उज्जवल,फिल्म निर्माता अशोक पंडित, संजीव सिंह (बॉबी),सेक्रेटरी अनिल नागरथ आदि ने बिहार सरकार के पर्यटन विभाग के नवनियुक्त मंत्री नीतीश मिश्रा का स्वागत किया. इस अवसर पर इंपा के प्रेसिडेंट अभय सिन्हा ने फिल्मकारों को बिहार में सुविधाएं देने पर पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा और बिहार सरकार का आभार जताया.

d

k

g

u

i

y6

u

g

Read More:

Aditi Rao Hydari और Siddharth ने की शादी, कपल ने शेयर की तस्वीरें

Aishwarya Rai Bachchan ने SIIMA 2024 में जीता बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड

ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के बीच हिना खान ने ब्राइडल लुक में किया रैंप वॉक

द ग्रेट इंडियन कपिल शो में आलिया और Jr NTR समेत ये स्टार्स होंगे गेस्ट

Latest Stories