Advertisment

Dharmendra के निधन से शोक में डूबा बॉलीवुड, देओल परिवार को सांत्वना देने पहुंचे सेलेब्स

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार के बाद भी बॉलीवुड के कई बड़े सितारे देओल परिवार के जुहू स्थित घर पहुंचे। सोमवार देर रात तक चलने वाली यह श्रद्धांजलि भावुक माहौल में हुई, जिसमें उनके परिवार और करीबी मित्रों ने उन्हें अंतिम विदाई दी।

New Update
dharmendar celeb
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) का 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया और इसके साथ ही बॉलीवुड के एक सुनहरे युग का अंत हो गया. 12 नवंबर को अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद से वह घर पर ही इलाज करा रहे थे. सोमवार को मुंबई के विले पार्ले में उनका अंतिम संस्कार किया गया, जहां फ़िल्म जगत की बड़ी-बड़ी हस्तियाँ जैसे- अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), संजय दत्त (Sanjay Dutt), अक्षय कुमार (Akshay Kumar), सलमान खान (Salman Khan), आमिर खान (Aamir Khan), शबाना आज़मी (Shabana Azmi) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) सहित कई अन्य उन्हें अंतिम विदाई देने पहुँचीं. (Dharmendra passes away at 89)

Advertisment

सांत्वना देने पहुंचे कई सितारे

अंतिम संस्कार के बाद भी सोमवार देर रात तक बॉलीवुड के कई बड़े सितारे देओल परिवार के जुहू स्थित घर पहुंचते रहे. माहौल गम से भरा था, और हर आने वाला चेहरा धर्मेंद्र के जाने की टीस को और गहरा कर रहा था. इस दौरान  रेखा (Rekha), काजोल देवगन (Kajol Devgan), संजय खान (Sanjay Khan), फरहान अख्तर (Farhan Akhtar), जायेद खान (Zayed Khan), रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee), प्रीति जिंटा (Preity Zinta), शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty), अलवीरा अग्निहोत्री (Alvira Agnihotri), वैभवी मर्चेंट (Vaibhavi Merchant), सुज़ैन खान (Sussanne Khan), शमिता शेट्टी (Shamita Shetty), राज कुंद्रा (Raj Kundra) और दिव्या दत्ता (Divya Dutta) जैसे सितारे परिवार को ढांढस बंधाने पहुंचे. हर किसी की आंखों में नमी और दिल में गहरा सम्मान था. सबके आने का एक ही कारण था: धर्मेंद्र के प्रति उनका स्नेह और देओल परिवार के लिए अटूट समर्थन. (Dharmendra final rites Mumbai Vile Parle)

Akhanda 2: Thaandavam – धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, Balakrishna का डुअल अवतार फिर मचायेगा धमाल

दिग्गजों ने नम आँखों से दी श्रद्धांजलि

इसके अलावा धर्मेंद्र के निधन पर देशभर के नेताओं, फिल्मी हस्तियों और खेल जगत के सितारों ने गहरा शोक व्यक्त किया. सोशल मीडिया पर लगातार भावुक संदेशों की बाढ़ आ गई. श्रद्धांजलि देने वालों में अमिताभ बच्चन,  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), रजनीकांत (Rajinikanth), प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra), विराट कोहली (Virat Kohli), अमित शाह (Amit Shah), करीना कपूर (Kareena Kapoor), करण जौहर (Karan Johar), नितिन गडकरी (Nitin Gadkari), जीतेंद्र (Jeetendra), कमल हासन (Kamal Haasan), मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee), सायरा बानो (Saira Banu), शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha), अनिल कपूर, , अक्षय कुमार, जूनियर एनटीआर (Jr. NTR), मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar), कियारा आडवाणी (Kiara Advani), अजय देवगन (Ajay Devgn), अमीषा पटेल (Ameesha Patel), प्रिया दत्त (Priya Dutt), योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath), अरुण गोविल (Arun Govil), पवन सिंह (Pawan Singh) और कपिल शर्मा (Kapil Sharma) शामिल रहे. सभी ने नम आँखों से इस महान कलाकार को अंतिम सलाम किया.

Akshay Kumar, Kareena Kapoor, Ajay Devgn Pay Tributes To Dharmendra As  Legend Passes Away At 89 | Bollywood News - News18

Akshay Kumar, Kareena Kapoor, Ajay Devgn Pay Tributes To Dharmendra As  Legend Passes Away At 89 | Bollywood News - News18

Dharmendra's Demise: Jeetendra Remembers His Brotherhood in Heartfelt  Tribute | - The Times of India

Sudha Chandran Pooja Seth: सुधा चंद्रन 12 दिसंबर को मुंबई में पूजा सेठ के साउंड हीलिंग सेशन में शामिल होंगी

धर्मेंद्र के बारे में 

धर्मेंद्र हिंदी सिनेमा के सबसे फेवरेट और पॉपुलर सितारों में से एक थे. उनका जन्म 1935 में पंजाब में हुआ था और उन्होंने 1960 के दशक की शुरुआत में एक टैंलेंट हंट प्रतियोगिता के जरिये फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत की थी. दिवंगत अभिनेता अपनी शानदार पर्सनैलिटी और दमदार एक्टिंग की बदौलत जल्द ही टॉप सितारों में से एक बन गए थे. उन्होंने अपने करियर में तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्में जैसे- शोले, सीता और गीता, यादों की बारात, तुम हसीन मैं जवान, लोफर, कहानी किस्मत की, राजा जानी, दोस्त, इंसानियत के दुश्मम, अपने, तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी दी थीं. जल्द ही वे  ‘इक्कीस’ में नजर आने वाले हैं.  

10 Dharmendra ideas | vintage bollywood, bollywood actors, bollywood stars

Dharmendra, Bollywood's

Dharmendra legendary Bollywood star

Indian Bollywood Actor Dharmendra Print, Mumbai, India. Art Prints, Posters  & Puzzles from imageBROKER
भले ही धर्मेंद्र इस दुनिया से विदा हो गए हों, लेकिन हिंदी सिनेमा के आसमान में वे हमेशा एक चमकते सितारे की तरह जगमगाते रहेंगे.  (Hindi cinema legend Dharmendra tribute)

Dharmendra Dilip Kumar: झारखंड से काफी लगाव था बॉलीवुड के 'ही-मैन' धर्मेंद्र को......!

FAQ 

1. धर्मेंद्र कब और किस उम्र में निधन हुए?

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र 89 वर्ष की आयु में निधन हो गए।

2. उनका अंतिम संस्कार कहाँ और कब हुआ?

धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार सोमवार को मुंबई के विले पार्ले में किया गया।

3. अंतिम संस्कार में कौन-कौन बॉलीवुड हस्तियाँ शामिल हुईं?

अंतिम संस्कार में अमिताभ बच्चन, संजय दत्त, अक्षय कुमार, सलमान खान, आमिर खान, शबाना आज़मी, अनिल कपूर सहित कई अन्य बड़े सितारे शामिल हुए।

4. धर्मेंद्र का इलाज कहाँ चल रहा था?

12 नवंबर को अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद धर्मेंद्र घर पर ही इलाज करा रहे थे।

5. धर्मेंद्र का बॉलीवुड में क्या योगदान रहा?

धर्मेंद्र हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित अभिनेता रहे, जिन्हें ‘ही-मैन ऑफ बॉलीवुड’ कहा जाता है और उन्होंने कई सुपरहिट और यादगार फिल्मों में काम किया।

about Dharmendra | Actor Dharmendra memories with PM Modi friendship over paratha | birthday actor dharmendra | anupam kher dharmendra shooting seen | Apne 2 Dharmendra Sunny Deol Bobby Deol movie | Bollywood Latest News | Kriti Sanon | Nora Fatehi | Madhuri Dixit | Dharmendra | 24 Nov 2025 | 5 Pm | bollywood actor dharmendra | bollywood legends | Bollywood Legend Award 2022 | Bollywood Legend Award | Abhishek Bachchan Amitabh Bachchan | Abhishek Bachchan And Amitabh Bachchan Wearing two watches Tradition reason Revealed not present in content

Advertisment
Latest Stories