/mayapuri/media/media_files/6MA2Bz6g3fUXzwtGK1u7.jpg)
आप अपनी जिंदगी को कितना खुशियों से भर सकते हैं और कितनी खुशियां लुटा सकते हैं. यह आपके ऊपर निर्भर करता है क्योंकि खुशियां बांटने से बढ़ती है और दुख बांटने से कम होता है. तो आज हम खुशियों की बात करते हैं और और यह खुशियां उसे समय दोगुनी हो जाती है. जब आपके दोस्त आपके चाहने वाले आपके परिवार आपके साथ खड़ा हो ऐसा ही हुआ मेरे साथ आज मेरे जन्मदिन दिवस के अवसर पर मेरे सारे दोस्त मेरा परिवार इस समय मुझे मेरे साथ खड़ा है और मुझे जो बधाई दे रहे है ये सब अनमोल है. यह कहना था पर भाजपा नेता एवं प्रसिद्ध समाजसेवी तथा सदस्य PCR कमेटी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार एवं संकल्प फाउंडेशन के चेयरमैन दीपक तंवर वाल्मीकि का, जिनका जन्मदिन अभी हाल ही में बड़ी भव्यता से मनाया गया. इस शुभ अवसर पर दिल्ली से लोकसभा में लगातार तीसरी बार चुने जाने वाले मनोज तिवारी, बड़े समाज सेवी और बिजनेसमैन पवन गुप्ता, सिंगर एक्टर व फिल्म निर्माता रविंद्र सिंह ने अपने गीतों की छड़ी लगा दी और उनके साथ दिया प्रेम भाटिया ने साथ ही पंजाबी पॉप सिंगर शंकर साहनी , न्यूज़ एंकर सुधीर चौधरी वह क्रिएटिव डायरेक्टर व जर्नलिस्ट सुनील पाराशर भी मौजूद रहे.
/mayapuri/media/media_files/BH9k7UyHGjO0YECdqcuF.jpg)
Read More:
जॉन अब्राहम ने आदित्य चोपड़ा को लेकर किया खुलासा,कहा-'शाहरुख के अलावा'
आमिर खान ने इस वजह से किया लापता लेडीज का समर्थन,कहा-'मेरे पास 15 साल'
Sanjay Dutt ने साउथ फिल्मों में विलेन की भूमिका निभाने पर दिया रिएक्शन
रणवीर शौरी द्वारा कृतिका को किस करने पर Armaan Malik दे दिया रिएक्शन
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/d9MweAOWUmf3Q9WPSFme.jpg)
/mayapuri/media/media_files/PyAZbvZFjqzXwvdoSH2v.jpg)
/mayapuri/media/media_files/IqJ0R8S4Nxzvu5khXZ9L.jpg)
/mayapuri/media/media_files/qabYvuARa1bcPh2MKW1c.jpg)
/mayapuri/media/media_files/Tv9QxeYWCSTYQioifMlt.jpg)
/mayapuri/media/media_files/UrXSqrgERrs3kigycaoz.jpg)
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)