Advertisment

डॉ.कृष्णा चौहान दिलीप सेन- "द कैलेंडर मैन अवार्ड" से हुए सम्मानित

फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर डॉ. कृष्णा चौहान मुम्बई में 4 अक्टूबर को "द कैलेंडर मैन अवार्ड" से सम्मानित किए गए. दिलीप सेन - समीर सेन, पवन टोडी, राम कुमार पाल, बी एन तिवारी के हाथों उन्हें अवार्ड मिला...

New Update
डॉ.कृष्णा चौहान दिलीप सेन- द कैलेंडर मैन अवार्ड से हुए सम्मानित
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर डॉ. कृष्णा चौहान मुम्बई में 4 अक्टूबर को "द कैलेंडर मैन अवार्ड" से सम्मानित किए गए. दिलीप सेन - समीर सेन, पवन टोडी, राम कुमार पाल, बी एन तिवारी के हाथों उन्हें अवार्ड मिला. इसके आयोजक दिलीप सेन, पवन टोडी थे. मुम्बई के अंधेरी स्थित व्यंजन हॉल, ओशिवारा में 4 अक्टूबर 2024 की शाम को इसका आयोजन सफलतापूर्वक हुआ.

ज्क्ज

K

L

;

यहां सेलिब्रिटी के रूप में दिलीप सेन-समीर सेन, धीरज कुमार, पवन टोडी, राम कुमार पाल, बी एन तिवारी, एसीपी संजय पाटिल, सुनील पाल, अली खान, अभिजीत राणे मौजूद थे.

ReadMore:

अक्षय कुमार स्टारर 'Khel Khel Mein' इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

Ranveer Singh के साथ रोमांस करेंगी 20 वर्षीय Sara Arjun?

Hina Khan को बर्थडे पर फैंस से मिला खास तोहफा, इमोशनल हुई एक्ट्रेस

Alia Bhatt की फिल्म Jigra को सीबीएफसी से मिला यू/ए सर्टिफिकेट

Advertisment
Latest Stories