Advertisment

The Legend of Hanuman के सीजन 5 में देखिये बजरंग बली का पंचमुखी अवतार

साहस, वीरता और दैवीय भावना की एक रोचक गाथा जल्‍द आ रही है, क्‍योंकि डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार ने द लेजेंड ऑफ हनुमान सीजन 5 का ट्रेलर रिलीज कर दिया है...

New Update
Experience The Legend of Hanuman Panchmukhi Avatar in Season 5 releasing on Disney Hotstar from 25th October 2024
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

साहस, वीरता और दैवीय भावना की एक रोचक गाथा जल्‍द आ रही है, क्‍योंकि डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार ने द लेजेंड ऑफ हनुमान सीजन 5 का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. यह सीजन आकर्षक दृश्‍यों, दमदार ग्राफिक्‍स और समर्णण तथा बहादुरी से परिपूर्ण एक कहनी के साथ दर्शकों को काफी पसंद आएगा. जब हनुमान अपना शक्तिशाली पंचमुखी अवतार लेंगे, तब दर्शक एक ऐसी यात्रा पर जाएंगे, जिसमें उनकी असीम शक्ति और बुद्धि को दिखाया जएगा. ग्राफिक इंडिया के शरद देवराजन और जीवन जे. कांग द्वारा निर्मित इस बहु प्रतीक्षित सीजन 5 में शरद केलकर और दामन सिंह बग्‍गन जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों की आवाजें हैं. यह सीजन 25 अक्‍टूबर, 2024 से सिर्फ डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर स्‍ट्रीम होगा.

ज

ग्राफिक इंडिया के को-फाउंडर एवं सीईओ और द लेजेंड ऑफ हनुमान के नये सीजन के रचनाकार तथा कार्यकारी निर्माता शरद देवराजन ने कहा,

"द लेजेंड ऑफ हनुमान ने हमेशा भारतीय एनिमेशन और स्‍टोरीटेलिंग की सीमाओं को चुनौती दी है. सीजन 5 में हम इसे और भी नई ऊँचाइयों पर ले जा रहे हैं, क्‍योंकि इस बार हनुमान अपने पंचमुखी अवतार में होगे. इस बार उनकी असीम शक्ति एवं बुद्धि को देखने का अवसर मिलेगा. इस सीजन में हमारे चहेते किरदार ज्‍यादा आध्‍यात्मिक और भावुक दिखाई पड़ेंगे और यह आत्मिक शक्ति, भक्ति तथा आशा की कायाकल्‍प कर देने वाली ताकत जैसे थीम दिखाएगा. हनुमान के सामने अब तक की सबसे बड़ी चुनौतियाँ होंगी और दर्शक सिर्फ भयंकर युद्ध नहीं, बल्कि आत्‍म-अहसास की गहन यात्रा भी देखेंगे. यह यात्रा हम सभी के लिये प्रासंगिक होगी. इस कालजयी गाथा की प्रस्‍तुति के लिये डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार के साथ अपनी शानदार भागीदारी को जारी रखते हुए हम उत्‍साहित हैं. इससे भारत में एडल्‍ट एनिमेशन बेहतर हो रहा है और सभी उम्रों के दर्शक हनुमान जी की महान यात्रा में निहित अलौकिक बुद्धिमत्‍ता का अनुभव करेंगे." 

क

'द लेजेंड ऑफ हनुमान' के नये सीजन में रावण को अपनी आवाज दे रहे एक्‍टर शरद केलकर ने कहा,

"द लेजेंड ऑफ हनुमान में रावण के चरित्र को अपनी आवाज देना मेरे लिये एक बेहतरीन सफर रहा. इस सीजन में हम उनके चरित्र की जटिल परतें देखेंगे, जहाँ सिर्फ उनकी ताकत नहीं, बल्कि प्रेरणाओं की गूढ़ता भी समझ में आएगी. इस बार दर्शक रावण को केवल एक शक्तिशाली योद्धा के रूप में नहीं देखेंगे. मुझे उम्‍मीद है कि रावण का किरदार खुद को ही परखता रहेगा. मैं दर्शकों के सामने गहराई, भावना और चौंकाने वाले दृश्‍यों से भरपूर इस महान गाथा को प्रस्‍तुत करने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं." 

क

'द लेजेंड ऑफ हनुमान' सीजन 5 का शानदार सफर देखिये, 25 अक्‍टूबर, 2024 से सिर्फ डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर

ReadMore:

Amitabh Bachchan को पोलैंड से मिला सबसे ‘सम्मानित’ बर्थडे गिफ्ट

सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होगी रोहित शेट्टी की फिल्म Singham

गंभीर न्यूरोपैथिक दर्द से पीड़ित है Hina Khan, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

गुणरत्न सदावर्ते ने कंटेस्टेंट्स को दी भूख हड़ताल पर जाने की धमकी

Advertisment
Latest Stories