Advertisment

120 Bahadur Teaser Launch पर बोले Farhan Akhtar, ‘Bhaag Milkha Bhaag’ जैसी प्रेरणा मिली

अभिनेता-निर्माता फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की बहुप्रतीक्षित देशभक्ति फिल्म ‘120 बहादुर’ (120 Bahadur) का दमदार टीज़र मंगलवार 5 अगस्त को मुंबई में लॉन्च किया गया...

New Update
120 Bahadur Teaser Launch
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Farhan Akhtar's '120 Bahadur' Is Based On A True Story: अभिनेता-निर्माता फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की बहुप्रतीक्षित देशभक्ति फिल्म ‘120 बहादुर’ (120 Bahadur) का दमदार टीज़र मंगलवार 5 अगस्त को मुंबई में लॉन्च किया गया. इस खास मौके पर फरहान अख्तर के साथ अभिनेत्री राशि खन्ना (Raashii Khanna), निर्देशक रजनीश ‘रेजी’ घोष (Rajneesh 'Rezi' Ghosh), निर्माता रितेश सिधवानी (Ritesh Sidhwani), और फिल्म से जुड़े कई कलाकार मौजूद रहे, जिनमें एजाज़ खान (Eijaz Khan), विवान भटेना (Vivan Bhatena), अंकित सिवाच (Ankit Siwach), आशुतोष शुक्ला (Ashutosh Shukla), अतुल सिंह (Atul Singh), बृजेश करणवाल (Brijesh Karanwal), बृजेश करणवाल (Brijesh Karanwal), साहिब वर्मा (Sahib Verma), स्पर्श वालिया (Sparsh Walia), देवेंद्र अहिरवार (Devendra Ahirwar) और दिग्विजय प्रताप (Digvijay Pratap) मौजूद रहे. सभी ने मंच पर अपनी फिल्म से जुड़े अनुभव साझा किए और इस ऐतिहासिक कहानी का हिस्सा बनने पर गर्व जताया. बता दें कि '120 बहादुर' भारत और चीन के बीच हुई रेजांगला की लड़ाई (1962) की सच्ची कहानी को दिखाती है. इसमें 120 भारतीय सैनिकों ने हजारों दुश्मन सैनिकों के खिलाफ बहादुरी से अपनी जमीन संभाली थी. 

120 Bahadur Movie: फरहान अख्तर ने कहा 

फिल्म में भारतीय सेना के वीर मेजर शैतान सिंह भाटी की भूमिका निभा रहे फरहान अख्तर ने टीज़र लॉन्च इवेंट में कहा,

"फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग के वक्त जैसी फीलिंग मुझे हुई थी, बिल्कुल वैसी ही फीलिंग ‘120 बहादुर करते हुए हुई."

अपने किरदार के बारे में राशि खन्ना ने कहा

फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहीं राशि खन्ना ने इस फिल्म को महिला शक्ति का प्रतीक बताते हुए कहा,

"जो महिलाएं सेना में रहकर अपने परिवार और सैनिकों को पीछे से सहारा देती हैं, वो भी ‘बहादुर’ हैं."

120-Bahadur-teaser-launch-Raashii-Khanna-on-collaborating-with-Excel-Entertainment-Mera-experience-bahut-accha-NAHIN-raha-as-they-spoiled-me...-reveals-Did-an-ad-with-Farhan-Akhtar-10-years-ago-now-1

फरहान ने की राशि की तारीफ

फिल्म में राशि के किरदार पर बात करते हुए फरहान अख्तर ने उनकी तारीफ करते हुए कहा,

"राशि, आपके साथ काम करना एक बेहद शानदार अनुभव रहा. वह कहती हैं कि यह कहानी खुद उनके पास आई, लेकिन मुझे लगता है कि शायद इसका उल्टा हुआ है. मेरा मानना है कि रास्ते खुद उन लोगों को ढूंढते हैं जो उन्हें निभाने के लिए सबसे उपयुक्त होते हैं और इस भूमिका के लिए राशि को लेना, इससे बेहतर निर्णय हम कर ही नहीं सकते थे. वह फिल्म में बेहद शानदार हैं. आपने जो अभी देखा है, वह तो सिर्फ एक टीजर है, असली जादू अभी बाकी है."

फरहान सभी को सम्मान देते हैं

वहीं राशि ने भी फरहान अख्तर के बारे में अपने विचार रखे. राशि ने कहा,

"जब हम इस फिल्म के लिए एक साथ आए, तो सबसे पहले मुझे फरहान सर का धन्यवाद करना है क्योंकि उन्होंने ही बातचीत की शुरुआत की. मसर बहुत ही विनम्र और सहज थे." 

jhg

एक व्यक्ति के रूप में उनकी खूबियों पर बात करते हुए उन्होंने कहा,

"मेरे माता-पिता ने हमेशा सिखाया है कि किसी इंसान को समझना हो, तो यह देखो कि वह अपने आसपास के लोगों से कैसा व्यवहार करता है और फरहान सर हर किसी को बराबरी का सम्मान देते हैं, चाहे वह कोई भी हो. यह एक ऐसी खूबी है जो मैंने बहुत कम लोगों में देखी है इसलिए मैं उन्हें एक इंसान के तौर पर और भी ज्यादा पसंद करती हूँ. बेशक, मैं उन्हें एक अभिनेता और निर्देशक के रूप में सराहती हूँ , लेकिन मुझे लगता है कि मैं उन्हें एक इंसान के रूप में भी बहुत पसंद करती हूँ. वह बहुत ही प्रेरणादायक और बहुत ही अनुशासित हैं. अब तो सब जानते हैं कि जब मैं कुछ कहती हूँ, तो दिल से कहती हूँ और मैं दिल से कह रही हूँ, यह अनुभव वाकई अद्भुत रहा है और मैं सच में उम्मीद करती हूँ कि आगे भी मुझे उनके साथ काम करने के ऐसे और मौके मिलें."

क्रिएटर के सपोर्ट में है फरहान

वहीं फिल्म ‘राँझना’ के साथ ए आई के द्वारा की गई छेड़छाड़ पर फरहान अख्तर ने कहा,

‘मैं हमेशा फिल्म के क्रिएटर के साथ खड़ा रहूंगा. अगर वह अपने काम में बदलाव से नाखुश हैं तो मैं हमेशा उनको सपोर्ट करूंगा. मेरी सपोर्ट हमेशा क्रिएटर की तरफ ही रहेगा."

0w2z9qOX

फरहान से सहमत हैं रितेश सिधवानी

फिल्म ‘120 बहादुर’ के प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी भी फरहान अख्तर से सहमत हैं. वह कहते हैं,

"मैं फरहान से सहमत हूँ. AI एक ऐसा जरिया है जिसका हमें जिम्मेदारी से इस्तेमाल करना सीखना चाहिए, जैसे हमने गूगल का इस्तेमाल किया, वैसे ही AI अगला कदम है. फिल्म ‘रांझणा’ के साथ जो हुआ उसके बारे में मैंने पढ़ा है और सच कहूं तो यह ठीक नहीं है. अगर फिल्म डायरेक्टर, एक्टर या इसमें शामिल किसी भी इंसान ने अपनी परमिशन नहीं दी है तो बदलाव नहीं किया जाना चाहिए."

फिल्म से जुड़े बाकी कलाकारों जिनमें कई नए और उभरते कलाकार शामिल हैं, ने भी टीजर लॉन्च इवेंट में टीमवर्क, दोस्ती, अनुशासन और देशभक्ति की भावना के बारे में बात करते हुए अपने- अपने अनुभव साझा किये. साथ ही कलाकारों ने यह भी साझा किया कि आखिर उन्हें यह फिल्म कैसे मिली. 

120-bahadur-teaser-launch-farhan-akhtar-raashii-khanna1754397155_0

120 Bahadur Release Date

‘120 बहादुर’ को एक्सेल एंटरटेनमेंट (फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी) और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज (अमित चंद्रा) ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म का निर्देशक रजनीश ‘रेजी’ घोष ने किया है. यह फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. यह फिल्म फरहान अख्तर की 2021 की फिल्म ‘तूफान’ के बाद बड़े पर्दे पर वापसी है. 120 Bahadur Trailer

120 Bahadur Teaser

Read More

Tanvi The Great की असफलता पर Anupam Kher का छलका दर्द, कहा- 'अगर पैसा ही सब कुछ होता...'

Vaani Kapoor ने Diljit Dosanjh की 'Sardaar Ji 3' विवाद पर दी प्रतिक्रिया, बोलीं- 'कोई कानून नहीं तोड़ा गया'

‘No Entry’ में हुई Diljit Dosanjh की एंट्री, एक्टर जल्द शुरु करेंगे फिल्म की शूटिंग

Illegal Betting Apps Case: ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े मामले को लेकर ईडी के सामने पेश हुए Vijay Deverakonda

Tags : 120 Bahadur Official Teaser | 120 Bahadur Official Teaser Launch | 120 Bahadur Teaser Launch | Film 120 Bahadur | Film 120 Bahadur Cast | TEASER LAUNCH OF 120 BAHADUR | Farhan Akhtar film | Farhan Akhtar films | FARHAN AKHTAR HOUSE PARTY | farhan akhtar latest news | farhan akhtar new look farhan akhtar 

Advertisment
Latest Stories