खाटू श्याम दिल्ली धाम मंदिर के भारत नमो धाम में आकर मुझे अत्यंत प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है और सबसे अच्छी बात है कि यहां पर एक साथ लगभग चालीस हज़ार भक्तगण बैठ सकते हैं खाटू श्याम दिल्ली धाम की बढ़ती हुई लोकप्रियता और लाखों भक्तों का आगमन मुझे रोक नहीं पाया और मैं भी खाटू जी के दर्शन करने आ गई और यहां आकर मुझे अत्यंत प्रसन्नता के साथ एक अलौकिक शांति का अनुभव हो रहा है यह कहना था फिल्म अभिनेत्री व पूर्व राज्यसभा की मेंबर जयाप्रदा का, जो अलीपुर रोड स्थित धाम खाटू श्याम दिल्ली धाम में दर्शन करने के लिए मुंबई से खासतौर से आयी, जयाप्रदा ने एकादशी वाले दिन लाखों भक्तों की भीड़ में बाबा के दर्शन और आशीर्वाद लेने उमडी भीड़ को देखकर कहा की यहाँ का बाबा के प्रति विश्वास देखकर मेरी श्रध्दा और भी बढ़ गई है.
जयाप्रदा पहुंची खाटू श्याम
इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता जावेरी ने जयाप्रदा को खाटू श्याम के दर्शन व पूजा कराई, घनश्याम गुप्ता जावेरी ने जयाप्रदा को मंदिर परिसर के विषय में बताते हुए कहा की हम हमेशा ही अपने भक्तों की सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखा है बुजुर्गों के लिए व्हीलचेयर इंतज़ाम किया हुआ है ताकि वो लोग आराम से दर्शन कर सके, और सभी को बाबा का प्रसाद मिले इसकी भी व्यवस्थ की गई है आज न केवल भारत अपितु पुरे विश्व से लोग बाबा के दर्शन करने यहाँ आ रहे है. जयाप्रदा ने कहा यह सच में दुनिया का आठवां अजूबा है आप लोगो के मेहनत देखते ही बनती है में यहाँ बार बार आना चाहूंगी इस अवसर पर मंदिर के सभी ट्रस्टी, राष्ट्रीय महासचिव संजीव कुमार मित्तल, रमेश गुप्ता, पवन सिंघल, नेशनल कोषाध्यक्ष मधु गोपाल गोयल, अनिल गुप्ता और नवीन गर्ग, राष्ट्रीय कार्यकारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुलदीप गोयल शामिल हुए.
Tags : former MP Jayaprada | actress jayaprada | Jayaprada
Read More-
Shaitaan Trailer: अपने परिवार के ख़ातिर शैतान से लड़ते दिखे अजय देवगन
वरुण धवन और जान्हवी कपूर की फिल्म का टाइटल आया सामने
भूषण कुमार से तलाक ले रही है Divya Khosla, एक्ट्रेस ने हटाया सरनेम