/mayapuri/media/media_files/2025/04/08/bdHQAFVNk9CBfwga3PXA.webp)
Raid 2 Trailer Launch
Raid 2 Trailer Launch: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ (Raid 2) का दमदार ट्रेलर आज, 8 अप्रैल को मुंबई में लॉन्च हो गया. इस ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अजय देवगन (Ajay Devgn) और वाणी कपूर (Vaani Kapoor), अभिषेक पाठक और सौरभ शुक्ला सहित फिल्म से जुड़े कई लोग नज़र आए. इस दौरान अजय देवगन ने शर्ट पैंट पहनी थी तो वहीँ वाणी इंडियन आउटफिट लहंगे में नज़र आई. फिल्म में अजय देवगन आईआरएस ऑफिसर अमय पटनायक के रोल में है. इस फिल्म को राज कुमार गुप्ता ने पैनोरमा स्टूडियोज के बैनर तले डायरेक्ट किया है. वहीँ इसे भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार ने प्रोड्यूस किया हैं.
फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान अजय देवगन से पूछा गया कि अगर असल लाइफ में शाहरुख खान या सलमान खान के घर पर रेड पड़ती है तो वो क्या करेंगे? इस सवाल का एक्टर ने फनी जवाब दिया.
शाहरुख खान, सलमान खान या अपने किसी करीबी दोस्त के घर पर रेड पड़ने पर अजय देवगन कैसे मैनेज करेंगे? मीडिया के इस सवाल पर एक्टर ने कहा- “मैं ऑफिसर फिल्म में हूं, मैं उनके घर पर नहीं जा रहा हूं रेड डालने. तो मुझे क्या मैनेज करना है मुझे समझ में आया नहीं. जब किसी के घर पर रेड पड़ी होगी तो मैं अपने घर पर बैठा होऊंगा और जब मेरे घर पर रेड पड़ी होगी तो सब अपने घर पर बैठे होंगे.”
‘वहीँ रातों- रातों अगर आपको काला धन मिल जाए तो आप इसका क्या करेगे,’ मीडिया के इस सवाल पर अजय देवगन हँसते हुए बोले कि ये काला धन आखिर मुझे मिलेगा कहाँ से, आप दे दे फिर मैं सोचता हूँ.
इस मौके पर अजय ने बॉलीवुड फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि अगर आपका ट्रेलर अच्छा है, दर्शक आपसे कनेक्ट कर पाए तो आपकी फिल्म ज़रूर चलेगी.
सौरभ शुक्ला ने ‘रेड’ का सुनाया किस्सा
ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सौरभ शुक्ला ने पहली ‘रेड’ की शूटिंग के दौरान का एक दमदार किस्सा सुनाया. सौरभ ने ट्रेलर लॉन्च के दौरान अजय देवगन की बारीक निगाह की तारीफ करते हुए कहा, “रेड 1 में एक सीन हो रहा था, जिसमें पहली बार पैसा निकलता है. राजा जी जो हैं, वो आते हैं, बंदूक लेकर आते हैं. फिर पटनायक (अजय देवगन) बंदूक ले लेता है और गोली मार देता है. जैसा होता है. एक्टर को हमेशा एक्शन बताया जाता है. कि कैसे आप बंदूक पकड़ेंगे और कैसे गोली चलाएंगे.”
अजय ने पकड़ी गलती
सौरभ शुक्ला आगे कहते हैं, “मुझे आज भी याद है. मेरे पीछे वो रिहर्सल चल रही थी. अजय सर खड़े हुए और बोले की नहीं नहीं .गलत कर रहे हैं…एक दम गलत कर रहे हैं. वो उनके पास गए. वो लोग जिस तरह से कर रहे थे, वो बहुत स्टालिश तरह से कर रहे थे…अजय सर ने कहा था कि ये इनकम टैक्स में काम करने वाला आदमी है, ये सिंघम नहीं है. तो ये बंदूक ऐसे चलाएगा नहीं.”
सौरभ शुक्ला ने कहा कि ये जो डीटेलिंग है. कैसे करना है. जब आप लार्जर दैन लाइफ करना है तो आप उसमें बहुत सी चीज़ें कर सकते हैं. आप बंदूक को घुमा भी सकते हैं चलाने से पहले. लेकिन एक इनकम टैक्स ऑफिसर, जिसने कभी बंदूक नहीं उठाई (वो ये नहीं कर सकता). तो ये है इस शख्स की महानता है और ये जो करते हैं उसे बहुत अच्छे से समझते हैं.
राज कुमार गुप्ता ने कहा
वहीँ डायरेक्ट राज कुमार गुप्ता से प्रेस ने सवाल किया कि आपकी फिल्म सीरीज ‘रेड’ की कहानी क्या नार्थ इंडिया से आगे भी जाएगी या बस यही रहेगी, इसके जवाब में राज कुमार गुप्ता ने कहा कि अगर यह फिल्म सफल रही तो हम इसे और आगे भी बनायेंगे.
ट्रेलर लॉन्च इवेंट में फिल्म मेकर ने एक ख़ास बात बताई. मेकर्स ने बताया कि भारत में सबसे पहली रेड 1953 में मुंबई में पड़ी थी.
आपको बता दें कि 'रेड 2,' 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. यह साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'रेड' का सीक्वल है जो कि अजय देवगन की हिट फिल्मों में से एक है.
by PRIYANKA YADAV
Read More
Tags : Raid 2 Trailer Launch Press Meet | film Raid 2 start shooting | Raid 2 Official Trailer Launch Event | Raid 2 Press Conference | Raid 2 Teaser | Raid 2 Trailer out | Ajay Devgn film Raid 2 | Ajay Devgn is ready to shooting film Raid 2 | ajay devgn upcoming film raid 2 | Ajay Devgn is ready to start shooting for the film Raid 2 | film Raid 2 | Vaani Kapoor joins Ajay Devgn for Raid 2