Advertisment

Kunal Kamra Row: कुणाल कामरा ने BookMyShow को लेटर लिखकर फैंस से मांगी माफी, बोले-‘कम से कम मैं इसका हकदार हूं…’

ताजा खबर: Kunal Kamra Row: BookMyShow ने कॉमेडियन कुणाल कामरा से जुड़े विवाद पर एक बयान जारी किया है, क्योंकि उन्हें उनके प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया है.

New Update
Kunal Kamra Row
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Kunal Kamra Gaddar Row: कॉमेडियन कुणाल कामरा (Comedian Kunal Kamra) ने मुंबई पुलिस (Mumbai Police) द्वारा उनके खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर को रद्द करने के लिए याचिका दायर की है. वहीं अब टिकटिंग प्लेटफॉर्म BookMyShow ने कॉमेडियन कुणाल कामरा से जुड़े विवाद (Kunal Kamra Controversy) पर एक बयान जारी किया है, क्योंकि उन्हें उनके प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया है. यही नहीं कुणाल कामरा ने इस पर एक खुला पत्र लिखा है, जिस पर बुकमायशो ने प्रतिक्रिया दी है.

बुकमाईशो ने जारी किया बयान

आपको बता दें इंस्टाग्राम पर बुकमाईशो ने बयान (BookMyShow Statement) जारी करते हुए कहा कि कैसे वे ‘टिकटों की बिक्री को सुविधाजनक बनाने’ के लिए एक मंच हैं और कैसे वे ‘भारत के लागू कानूनों के अनुपालन में तटस्थता वाला व्यवसाय’ हैं. बुकमाईशो ने अपने बयान में लिखा कि, “बुकमाईशो टिकटों की बिक्री को सुविधाजनक बनाने के लिए एक मंच है और यह तटस्थता के साथ और भारत के लागू कानूनों के अनुपालन में व्यवसाय संचालित करता है. हमारी भूमिका के बारे में तथ्यों को सार्वजनिक डोमेन में गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है. हमारी भूमिका लाइव शो की टिकट बिक्री के लिए एक मंच प्रदान करना है और यह आयोजक या आयोजन स्थल का निर्णय है कि वे अपने शो को सूचीबद्ध करें या हटाएं".

बुकमाईशो ने लिखी ये बात

Kunal Kamra

वहीं बुकमाईशो ने आगे लिखा कि, "प्रत्येक प्रदर्शन की विषय-वस्तु पूरी तरह से कलाकार या आयोजक (जैसा भी मामला हो) के विवेक पर निर्भर करती है और इसमें हमारे विचारों का कोई प्रतिनिधित्व नहीं होता है. हम अपनी टिकटिंग सेवा प्रदान करने के लिए सभी स्थानों और प्रमोटरों के साथ पारस्परिक रूप से सहमत विज्ञापनों पर काम करते हैं, जैसा कि किसी भी बिजनेस के मामले में होता है. हम किसी भी कलाकार को अपनी वेबसाइट पर अपना शो बेचने से नहीं रोकते हैं, अगर वे ऐसा करना चाहते हैं. हमारा मंच लोगों को उनके विश्वासों की परवाह किए बिना साझा अनुभवों के माध्यम से एक साथ लाने के बारे में है. हम सभी के लिए सर्वोत्तम संभव सेवा और अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं".

कुणाल कामरा ने BookMyShow से की ये अपील

कुणाल कामरा ने X पर BookMyShow से अपील करते हुए लिखा कि , "प्रिय बुकमाईशो मुझे अभी भी नहीं पता कि मेरे पास आपका प्लेटफॉर्म है या नहीं. नीचे विनम्र विचार है. दर्शकों के लिए मैं बहिष्कार या किसी निजी व्यवसाय की रेटिंग कम करने का प्रशंसक नहीं हूं बुकमाईशो को अपने बिजनेस के लिए सबसे अच्छा करने का पूरा अधिकार है".यह तब आया जब विवाद के बीच प्लेटफॉर्म पर उनके शो को हटाने के आरोप लगे.

कुणाल कामरा ने कही ये बात

Kunal Kamra इसके साथ- साथ कुणाल कामरा ने लिखा, "प्रिय बुकमाईशो  मैं समझता हूं कि आपको राज्य के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखने की आवश्यकता है, और मैं जानता हूं कि मुंबई लाइव मनोरंजन के लिए एक प्रमुख केंद्र है. राज्य के सहयोग के बिना, कोल्डप्ले और गन्स एन' रोज़ेज़ जैसे प्रतिष्ठित शो संभव नहीं होंगे. हालांकि, मुद्दा यह नहीं है कि आप मुझे सूची से हटा सकते हैं या नहीं. यह हमारे शो को सूचीबद्ध करने के आपके विशेष अधिकार के बारे में है. कलाकारों को अपनी वेबसाइट के माध्यम से अपने शो सूचीबद्ध करने की अनुमति न देकर, आपने मुझे 2017 से 2025 तक अपने प्रदर्शन करने वाले दर्शकों तक पहुँचने से प्रभावी रूप से रोक दिया है".

Tags : Case Against Kunal Kamra | Kunal Kamra-Eknath Shinde Row | kunal kamra eknath shinde comedy | Kunal kamra youtube button | Comedian Kunal Kamra Controversy Live Updates

Read More

Saif Ali Khan Hotel Brawl Case: Malaika Arora के खिलाफ कोर्ट ने फिर जारी किया वारंट, Saif Ali Khan से जुड़ा हैं मामला

Vishal Dadlani quits Indian Idol: विशाल ददलानी ने Indian Idol को कहा अलविदा, सिंगर ने पोस्ट शेयर कर बताई असल वजह

Tahira Kashyap Breast Cancer Again: ताहिरा कश्यप को एक बार फिर हुआ ब्रेस्ट कैंसर, Ayushmann Khurrana की वाइफ ने शेयर की जानकारी

Sreeleela Video: श्रीलीला के साथ भीड़ में हुई बदतमीजी, अपने में मगन चल रहे थे कार्तिक आर्यन

Advertisment
Latest Stories