Advertisment

Sunny Deol Confirms Playing Hanuman: Ranbir Kapoor की फिल्म Ramayan में हनुमान बनेंगे Sunny Deol, एक्टर ने किया कन्फर्म

ताजा खबर: Sunny Deol Confirms Playing Hanuman in Ramayana: सनी देओल ने पुष्टि की कि वह हकीकत में नितेश तिवारी की अपकमिंग फिल्म 'रामायण' में हनुमान की भूमिका निभा रहे हैं.

New Update
Sunny Deol Confirms Playing Hanuman
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Sunny Deol Confirms Playing Hanuman: सनी देओल (Sunny Deol) और रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) फिल्म 'जाट' (Jaat) से बवाल मचाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. फिल्म में दोनों स्टार्स पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे. फिल्म को रिलीज (Jaat Release) होने में महज 2 दिन बाकी हैं. वहीं एक इवेंट में सनी देओल ने पुष्टि की कि वह हकीकत में नितेश तिवारी की अपकमिंग फिल्म 'रामायण' में हनुमान की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म 'रामायण' (Ramayana) में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) भगवान राम की भूमिका में हैं.

रामायण में हनुमान बनेंगे सनी देओल

Sunny Deol

दरअसल, एक इंटरव्यू में सनी देओल ने कहा कि, "मैं 'रामायण' में हनुमान के रूप में काम कर रहा हूं. हां यह सच है". जब एक्टर से पूछा गया कि क्या वह धार्मिक हैं, तो देओल ने जवाब दिया, "कौन भगवान में नहीं मानता? हम हैं भगवान के कारण हैं".

"मैं अपने किरदार में पूरी तरह डूब जाता हूं"- सनी देओल 

sunny deol

वहीं बातचीत के दौरान सनी देओल से पूछा गया कि जब उन्हें पहली बार स्क्रिप्ट ऑफर की गई थी, तो क्या उन्हें हनुमान की भूमिका चुनौतीपूर्ण लगी थी. इस सवाल का जवाब देते हुए एक्टर ने कहा कि, "स्टार्स के लिए हम चुनौतीपूर्ण चीजें पसंद करते हैं क्योंकि यह मजेदार होती है. हमें किरदार को अच्छी तरह से निभाना होता है और अपने निर्देशक की बात सुननी होती है. मैं अपने किरदार में पूरी तरह डूब जाता हूं ताकि लोग उस पर विश्वास करें. मैंने अभी शूटिंग शुरू नहीं की है, लेकिन यह सबसे बड़ी फिल्मों में से एक होगी".

साल 2026 में रिलीज होगा 'रामायण' का पहला पार्ट

'रामायण' में भगवान राम की भूमिका में रणबीर कपूर के अलावा साईं पल्लवी सीता की भूमिका में होंगी, जबकि यश ने पुष्टि की है कि वह शक्तिशाली रावण का किरदार निभाएंगे. फिल्म में कैकेयी के रूप में लारा दत्ता, हनुमान के रूप में सनी देओल और मंथरा के रूप में शीबा चड्ढा भी हैं. नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) द्वारा निर्देशित, रामायण की पहली किस्त दिवाली 2026 में एक भव्य रिलीज के लिए तैयार है, जिसका सीक्वल दिवाली 2027 में रिलीज होगा.

10 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म 'जाट (Jaat Release)

jaat film

बता दें 'जाट' (Jaat) का निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी ने किया है. इसमें विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसंड्रा भी हैं.  एक्शन कोरियोग्राफी अनल अरासु, राम लक्ष्मण और वेंकट द्वारा की गई है, जो रोमांचक युद्ध का एक दृश्य दावत देते हैं. फिल्म में थमन एस द्वारा रचित साउंडट्रैक है और फोटोग्राफी के निर्देशक के रूप में लेंस के पीछे ऋषि पंजाबी हैं. संपादन नवीन नूली द्वारा किया गया है, जबकि अविनाश कोला का प्रोडक्शन डिज़ाइन दर्शकों को फिल्म की मनोरंजक दुनिया के दिल में ले जाएगा. मैथ्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा निर्मित, यह फिल्म 10 अप्रैल को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज (Jaat Release) होगी.

Tags : Sunny Deol film | Jaat Movie | actor randeep hooda news | film Ramayana | Nitesh Tiwari film Ramayana | ramayana film | ramayana movie latest news | ramayana movie nitesh tiwari | ramayana movie ranbir kapoor | ramayana movie release date | ramayana movie cast | ramayana movie

Read More

Kunal Kamra Row: कुणाल कामरा ने BookMyShow को लेटर लिखकर फैंस से मांगी माफी, बोले-‘कम से कम मैं इसका हकदार हूं…’

Saif Ali Khan Hotel Brawl Case: Malaika Arora के खिलाफ कोर्ट ने फिर जारी किया वारंट, Saif Ali Khan से जुड़ा हैं मामला

Vishal Dadlani quits Indian Idol: विशाल ददलानी ने Indian Idol को कहा अलविदा, सिंगर ने पोस्ट शेयर कर बताई असल वजह

Tahira Kashyap Breast Cancer Again: ताहिरा कश्यप को एक बार फिर हुआ ब्रेस्ट कैंसर, Ayushmann Khurrana की वाइफ ने शेयर की जानकारी

Advertisment
Latest Stories