IIFA अवॉर्ड्स 2024 के शानदार मंच पर परफॉर्मेस करेंगी Janhvi Kapoor

अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस और लाजवाब ख़ूबसूरती के लिए जाने वाली अभिनेत्री जाह्नवी कपूर IIFA महोत्सव 2024 के मंच पर अपना जलवा दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं...

New Update
IIFA अवॉर्ड्स 2024 के शानदार मंच पर परफॉर्मेस करेंगी Janhvi Kapoor
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस और लाजवाब ख़ूबसूरती के लिए जाने वाली अभिनेत्री जाह्नवी कपूर IIFA महोत्सव 2024 के मंच पर अपना जलवा दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. NEXA IIFA अवॉर्ड्स (को-प्रेजेंटेड बाय सोभा रियलटी) का आयोजन एक बार फिर से अबू धाबी के‌ यास आइलैंड में किया जा रहा है. IIFA में उनकी अब तक की यात्रा बेहद असाधारण रही है. अपनी पहली ही फ़िल्म में अपनी एक्टिंग से दुनिया भर के लोगों का दिल जीतने वाली जाह्नवी कपूर बेहद कम समय में ही IIFA जैसे प्रतिष्ठित प्लेटफॉर्म की चेहती अदाकारा के तौर पर उभरकर सामने आई हैं.

IIFA से जाह्नवी कपूर का गहरा जुड़ाव और सिनेमा के प्रति उनके जुनून को दर्शाता है जो उन्हें IIFA परिवार का एक अभिन्न अंग बनाता है. आप भी भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े मंच IIFA में जाह्नवी कपूर की वापसी और स्टेज पर उनके जबर्दस्त परफॉर्मेंस को देखने के लिए हो जाइए तैयार.

जाह्नवी कपूर ने अपनी ख़ुशी को बयां करते हुए बताया,

ग

"दुनिया भर में भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े जश्न में शामिल होने और IIFA अवॉर्ड्स के भव्य मंच पर पहली बार परफॉर्म करने को लेकर मैं काफ़ी रोमांचित महसूस कर रही हूं. IIFA वो जादुई किस्म का जश्न है जहां उत्साह और रोमांच का अनूठा संगम देखने को मिलता है.‌ IIFA में अपने पहले ही एपीरियंस से मुझे भारतीय सिनेमा को सलाम करने वाले दुनिया भर के दर्शकों से एक अलग तरह का जुड़ाव महसूस हुआ था. IIFA के ग्रीन कार्पेट से लेकर मंच तक, हरेक लम्हा बेहद ख़ास और यादगार होता है. मैं सितम्बर के अंत में अबू धाबी के यास आइलैंड में आयोजित होने जा रहे IIFA जैसे बेहद प्रतिष्ठित और वैश्विक स्तर पर‌ मनाए जाने वाले सिनेमाई उत्कृष्टता, उपलब्धियों और संस्कृति से जुड़े महोत्सव में शिरकत करने को लेकर बहुत आतुर हूं."

उ

IIFA महोत्सव की तिथि 27 से 29 सितम्बर 2024, यास आइलैंड, अबू धाबी

•    शुक्रवार 27 सितम्बर| IIFA उत्सवम में दक्षिण भारतीय सिनेमा से जुड़ीं सभी इंडस्ट्री का शानदार जश्न मनाया जाएगा
•    शनिवार 28 सितम्बर| IIFA अवॉर्ड्स
•    रविवार 29 सितम्बर| IIFA रॉक्स | सिर्फ़ आमंत्रित लोगों के लिए

Read More:

Aditi Rao Hydari और Siddharth ने की शादी, कपल ने शेयर की तस्वीरें

Aishwarya Rai Bachchan ने SIIMA 2024 में जीता बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड

ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के बीच हिना खान ने ब्राइडल लुक में किया रैंप वॉक

द ग्रेट इंडियन कपिल शो में आलिया और Jr NTR समेत ये स्टार्स होंगे गेस्ट

Latest Stories