मंडी से नवनिर्वाचित सांसद अभिनेत्री कंगना रनौत और हाजीपुर से नवनिर्वाचित राजनेता चिराग पासवान ने 13 साल पहले तनवीर खान द्वारा निर्देशित फिल्म 'मिले ना मिले हम' में काम किया था. ये चिराग की पहली और आखिरी फिल्म थी, इसके बाद चिराग ने बॉलीवुड को अलविदा कहा और पिता रामविलास पासवान के नक्शेकदम पर पॉलिटिक्स में आ गए.
शुक्रवार को एनडीए संसदीय बैठक में दोनों नवनिर्वाचित सांसद एक बार मिले. कंगना को देखते हीं चिराग ने कंगना को आवाज़ लगायी. कंगना ने जब चिराग को देखा वो उनकी तरफ उनसे मिलने आई और दोनों के दुसरे को गले लगाकर लंबे समय बाद मिलने की ख़ुशी जाहिर की. एक दुसरे से बातें भी की.
बता दें चिराग पासवान लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष हैं. हाजीपुर से पहले वो जमुई की सीट से सांसद थे. फिल्म 'मिले ना मिले हम' के बारे में बात करते हुए चिराग ने एक इंटरव्यू बताया कि फिल्म में हीरो बनने वो शौक-शौक में चले गए थे. बता दें फिल्म 'मिले ना मिले हम' बुरी तरह बॉक्स ऑफिस पर पिट गयी थी लेकिन इस फिल्म का गाना बहुत मशहुर हुआ था जिसमें श्वेता तिवारी और चिराग पासवान का आइटम सॉंग "कट्टो गिलहरी" भी मौजूद है. जानकारी के लिए बता दें इस फिल्म में कंगना और चिराग के अलावा कबीर बेदी, पूनम ढिल्लों, सागरिका घाटगे, और नीरू बाजवा भी हैं. फिल्मों में काम करने का शौक पूरा करने के बाद चिराग ने 2014 में जमुई की सीट से चुनाव लड़ा और जीत गए.
शुक्रवार को एनडीए संसदीय बैठक में कंगना और चिराग के गर्माहट भरे मिलन ने दोनों के फैंस को 13 साल पहले के समय को याद दिला दिया.
-Ayushi Sinha
Read More:
'तू झूठी मैं मक्कार' में कास्ट न किए जाने पर कार्तिक ने दिया रिएक्शन
Shabana Azmi ने थप्पड़ विवाद पर Kangana Ranaut का किया समर्थन
Chandu Champion: कार्तिक आर्यन का बदला लुक देख इंप्रेस हुए फैन्स
रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव का 87 साल की उम्र में हुआ निधन