/mayapuri/media/media_files/2025/03/01/VKUZoz9Lx3zQtiQamPcF.webp)
'KINK 2' Show PRESS CONFERENCE
विभु अग्रवाल (Vibhu Agarwal) ने कहा...
इस प्रेस कांफ्रेस में विभु अग्रवाल (Vibhu Agarwal) ने कहा कि ‘ KINK 2’ में पहले वाले सीजन से भी अच्छे और बेहतर कंटेस्टेंट आए है. इस बार शो में एक्ट्रेस पूनम पांडे और लव इसरानी भी जुड़ी. अब हम नेशनल से इंटर नेशनल हो गए है. हमने इसे वियतनाम में शूट किया है, वहां की सरकार ने इसमें हमारा पूरा सपोर्ट किया है. हम अब अपने शो को इंडिया के बाकी शहरों में भी लेकर जायेंगे और इसका प्रमोशन करेंगे. इस दौरान विभु अग्रवाल (Vibhu Agarwal) ने यह भी बताया कि मुझे मेरी मार्केटिंग टीम से पता चला है कि इस शो को UK, कनाडा और अमेरिका में सबसे ज्यादा लोग देख रहे हैं और वे इसे पसंद भी कर रहे हैं.
इस दौरान शो के मेकर्स ने बताया कि हमने इस शो की शुरुआत दिसम्बर 2023 में की थी. इसके लिए हमने अलग-अलग लोकेशन देखी, जैसे लंदन, थाईलैंड और अंत में हमने वियतनाम को फाइनल किया. हमने सोचा कि वहां की जनता ने इसे देखा नहीं होगा तो क्यों न हम इसे वहां शूट करें. अगर हम इसे थाईलैंड में शूट करते तो वहां ये नार्मल हो जाता इसलिए हमने वियतनाम को चुना. फिर बारी आई इसका होस्ट चुनने की, होस्ट के लिए हमने 40-50 इंडियन एक्ट्रेस को देखा और फिर हमें लगा कि पूनम से अच्छा इस शो के लिए और कोई नहीं हो सकता. अगर हम अपने कंटेस्टेंट की बात करे तो इस बार हमारे पास दिल्ली, मुंबई से लेकर कश्मीर तक के कंटेस्टेंट है. हमारे शो में आधे एक्टर और आधे आम लोग है.
पूनम पांडे ने कहा, मेरे शो में....
इस मौके पर एक्ट्रेस पूनम पांडे ने कहा कि जब मुझे इस शो के होस्ट के लिए चुना गया तो मैं नर्वस थी, मुझसे पूछा जा रहा था कि क्या तुम ये ठीक से कर पाओगी. मैं समझती हूँ कि आत्मविश्वास अच्छी चीज़ है लेकिन ज़रूरत से ज्यादा आत्मविश्वास चीज़े ख़राब कर देता है. इस दौरान पूनम पांडे ने यह भी बताया कि मुझे शो के डायरेक्टर Kunal Chandna ने कहा था कि तुम रियलटी शो देखो, ये तुम्हारे बहुत काम आएगा. इसलिए मैंने कई रियलटी शो देखे, लेकिन मेरे शो में आपको सिर्फ और सिर्फ पूनम पांडे ही दिखाई देगी.
आपको बता दें कि KINK 2 ‘अतरंगी एप्प’ (Atrangii) पर उपलब्ध है. अब तक इसके 4 एपिसोड दिखाए जा चुके हैं. इस शो को पूनम पांडे होस्ट कर रही है.
by PRIYANKA YADAV
Read More-
90 के दशक में अपने बोल्ड फोटोशूट से सुर्ख़ियों में छाई रही Pooja Bhatt
Death Anniversary: श्रीदेवी को बहुत से लोग रट्टू तोता कहकर बुलाते थे
Yami Gautam की आर्टिकल 370 ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किया इतना कलेक्शन
झलक दिखला जा 11 के फिनाले से पहले सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची मनीषा रानी