/mayapuri/media/media_files/2026/01/13/lohri-2026-01-13-16-45-55.jpg)
देशभर में आज पारंपरिक उल्लास और उमंग के साथ लोहड़ी (Lohri) का त्योहार मनाया जा रहा है. खासतौर पर पंजाब और हरियाणा में इस त्योहार की अलग ही रौनक देखने को मिलती है. लोहड़ी को कड़ाके की ठंड की विदाई और रबी फसलों के स्वागत का प्रतीक माना जाता है. इस मौके पर लोग पवित्र अलाव जलाकर उसमें तिल, मूंगफली, रेवड़ी और गज्जक अर्पित करते हैं और सुख-समृद्धि की कामना करते हैं. चारों ओर गूंजते लोकगीत, ढोल की थाप और भांगड़ा ने पूरे माहौल को खुशियों से भर दिया है.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/13/lohri-celebrations-in-cinema-2026-01-13-16-44-25.jpg)
लोहड़ी का यह रंग-बिरंगा उत्सव सिर्फ ज़मीन तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि हिंदी सिनेमा में भी इसे बड़े ही खूबसूरत अंदाज़ में दिखाया गया है. दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, माचिस, वीर ज़ारा और गुड न्यूज़ जैसी कई फिल्मों में लोहड़ी के सीन आज भी दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाए हुए हैं. आइए जानते हैं कि इन फिल्मों ने किस तरह लोहड़ी के रंग, उसकी परंपराओं और भावनाओं को बड़े पर्दे पर उतारकर इस पर्व को और भी यादगार बना दिया.
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (Dilwale Dulhania Le Jayenge, 1995)
निर्देशक आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) की इस क्लासिक फिल्म में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और काजोल (Kajol) मुख्य भूमिका में नजर आए थे. पंजाबी संस्कृति और पारिवारिक परंपराओं को बखूबी दर्शाती इस फिल्म में लोहड़ी का सीन बेहद यादगार है, जहां परिवार और रिश्तों की गर्माहट साफ झलकती है.
माचिस (Maachis, 1996)
गुलजार (Gulzar) के निर्देशन में बनी इस संवेदनशील फिल्म में चंद्रचूड़ सिंह (Chandrachur Singh), तब्बू (Tabu), ओम पुरी (Om Puri) और जिमी शेरगिल (Jimmy Shergill) अहम भूमिकाओं में थे. पंजाब में आतंकवाद के दौर की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म की शुरुआत लोहड़ी के सीन से होती है, जहां ‘चप्पा चप्पा’ (Chappa Chappa) गाने के साथ त्योहार की झलक दिखाई जाती है.
वीर-ज़ारा (Veer-Zaara, 2004)
यश चोपड़ा (Yash Chopra) के निर्देशन में बनी इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और प्रीति जिंटा (Preity Zinta) के साथ अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और हेमा मालिनी (Hema Malini) भी नजर आए. फिल्म में ज़ारा के गांव में मनाई गई लोहड़ी और इसका गीत आज भी त्योहार की पहचान बना हुआ है. 22 साल बाद भी इस गाने का जादू कम नहीं हुआ है.
पटियाला हाउस (Patiala House, 2011)
निखिल आडवाणी (Nikhil Advani) के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar), अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) नजर आए. फिल्म में लोहड़ी के सीन के जरिए पंजाबी परिवारों की भावनाओं और संस्कृति को खूबसूरती से दिखाया गया है.
यमला पगला दीवाना (Yamla Pagla Deewana, 2011)
समीर कर्णिक (Samir Karnik) की इस कॉमेडी-ड्रामा फिल्म में धर्मेंद्र (Dharmendra), सनी देओल (Sunny Deol) और बॉबी देओल (Bobby Deol) मुख्य भूमिकाओं में थे. फिल्म का गाना ‘चढ़ा दे रंग’ लोहड़ी के जश्न के बीच फिल्माया गया है, जो आज भी लोगों को झूमने पर मजबूर कर देता है.
सन ऑफ सरदार (Son of Sardaar, 2012)
अश्विनी धीर (Ashwni Dhir) के निर्देशन में बनी इस एक्शन-कॉमेडी फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn), सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha), संजय दत्त (Sanjay Dutt) और जूही चावला (Juhi Chawla) नजर आए. फिल्म का गाना ‘तू कमाल दी’ (Tu Kamaal Di) लोहड़ी के मौके पर फिल्माया गया है, जिसमें पंजाबी मस्ती साफ दिखाई देती है.
गुड न्यूज (Good Newwz, 2019)
राज मेहता (Raj Mehta) के निर्देशन में बनी इस आधुनिक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar), करीना कपूर (Kareena Kapoor), दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) लीड रोल में थे. फिल्म का गाना ‘लाल घाघरा’ लोहड़ी के जश्न के दौरान फिल्माया गया है, जिसमें पारिवारिक खुशी और मस्ती का खूबसूरत संगम देखने को मिलता है.
लोहड़ी सिर्फ एक पर्व नहीं बल्कि भावनाओं, परंपराओं और खुशियों का उत्सव है, जिसे हिंदी फिल्मों ने भी अपने-अपने अंदाज़ में अमर बना दिया है. यही वजह है कि हर साल लोहड़ी के साथ-साथ ये फिल्मी सीन और गाने भी फिर से ज़हन में ताज़ा हो जाते हैं.
Read More:
कविता, संगीत और अभिनय का संगम हैं पीयूष मिश्रा
गोल्डन ग्लोब 2026 में Priyanka Chopra ने अपनाया दादी का नुस्खा, फैंस का दिल जीत ले गईं देसी गर्ल
क्यों कहलाए थे इमरान खान ‘वन फिल्म वंडर’? जानिए पूरी सच्चाई
Disha Patani की लव लाइफ फिर सुर्खियों में, मिस्ट्री मैन के साथ आई नज़र
Tags : Lohri | Bollywood Lohri | bollywood lohri celebration | Daler Mehndi Lohri | Drama in Lohri! | Lohri Celebration | Lohri Di Sham | Lohri Rituals | Lohri Special
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/09/cover-2675-2026-01-09-15-35-21.png)