Advertisment

Disha Patani की लव लाइफ फिर सुर्खियों में, मिस्ट्री मैन के साथ आई नज़र

ताजा खबर: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की पर्सनल लाइफ हमेशा से ही फैंस और मीडिया की नजरों में रही है. कभी उनका नाम टाइगर श्रॉफ से जोड़ा गया, तो कभी विदेशी...

New Update
disha pathani
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की पर्सनल लाइफ (Disha Patani love life) हमेशा से ही फैंस और मीडिया की नजरों में रही है. कभी उनका नाम टाइगर श्रॉफ से जोड़ा गया, तो कभी विदेशी बॉयफ्रेंड अलेक्जेंडर एलेक्स के साथ उनकी नज़दीकियों की चर्चा हुई. हालांकि दिशा (Disha Patani viral photos) ने कभी भी अपने रिश्तों को खुलकर स्वीकार नहीं किया. अब एक बार फिर उनकी लव लाइफ चर्चा में है, लेकिन इस बार वजह बना है एक रहस्यमयी नकाबपोश शख्स.

Advertisment

Nupur Sanon, Stebin Ben Tie The Knot In Dreamy White Wedding In Udaipur; Disha  Patani, Mouni Roy Attend | People News | Zee News

हाल ही में नूपुर सेनन और सिंगर स्टेबिन बेन की शादी में दिशा पाटनी एक ऐसे व्यक्ति के साथ नजर आईं, जिसने मास्क पहन रखा था. इस इवेंट से सामने आई कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए. फैंस यह जानने को बेताब हो गए कि आखिर यह शख्स कौन है, जिसके साथ दिशा इतनी कंफर्टेबल दिखाई दे रही हैं.

Read More: जब नकली Aamir Khan निकले असली से भारी, Sunil Grover ने किया सुपरस्टार को कन्फ्यूज

कौन हैं तलविंदर सिंह सिद्धू? (Disha Patani rumored boyfriend)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिशा पाटनी (Disha Patani dating news) के साथ नजर आने वाला यह नकाबपोश शख्स कोई और नहीं बल्कि मशहूर पंजाबी सिंगर और म्यूजिक प्रोड्यूसर तलविंदर सिंह सिद्धू (Talwiinder singer) हैं, जिन्हें म्यूजिक इंडस्ट्री में Talwiinder के नाम से जाना जाता है. तलविंदर अपने यूनिक स्टाइल और अलग म्यूजिक बीट्स के लिए खास पहचान रखते हैं.

शुरुआती जीवन और म्यूजिक का सफर

तलविंदर सिंह सिद्धू का जन्म पंजाब के अमृतसर जिले के एक जाट सिख परिवार में हुआ था. बेहद कम उम्र से ही उन्हें संगीत से प्यार था. महज 4 साल की उम्र में उन्होंने गाना शुरू कर दिया था. 14 साल की उम्र में वे पढ़ाई के लिए अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को चले गए, जहां उन्होंने म्यूजिक की बारीकियां सीखीं और अपने टैलेंट को निखारा.तलविंदर का म्यूजिक स्टाइल पारंपरिक पंजाबी गानों से थोड़ा अलग है. वे ट्रैप, लो-फाई, हिप-हॉप और फ्यूजन म्यूजिक में एक्सपेरिमेंट करते हैं, जो युवाओं के बीच काफी पॉपुलर है.

Read More: गब्बर की जिंदगी में फिर लौटी खुशियां, सोफी शाइन संग शिखर धवन ने की सगाई

बड़े सितारों के साथ किया काम

तलविंदर कई नामचीन कलाकारों के साथ काम कर चुके हैं. उन्होंने यो यो हनी सिंह, करण औजला जैसे स्टार सिंगर्स के साथ स्टेज शेयर किया है. इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाई है. ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ का गाना ‘गल्ला’ और फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा’ का ट्रैक ‘तेनु ज्यादा मोहब्बत’ उनके करियर के खास प्रोजेक्ट्स माने जाते हैं.

चेहरे पर मास्क क्यों पहनते हैं तलविंदर?

तलविंदर की सबसे अलग पहचान है उनका मास्क. वे अक्सर परफॉर्मेंस के दौरान अपना चेहरा छिपाकर रखते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वे अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर रखना चाहते हैं. उनका मानना है कि कलाकार का काम उसकी पहचान होना चाहिए, न कि उसकी निजी जिंदगी. इसी वजह से वे स्टेज पर पेंट या मास्क का इस्तेमाल करते हैं.

क्या सच में रिलेशनशिप में हैं दिशा और तलविंदर?

फिलहाल दिशा पाटनी (Disha Patani latest news) और तलविंदर सिंह सिद्धू के रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन शादी समारोह और एयरपोर्ट पर साथ नजर आने के बाद फैंस के बीच एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है. सोशल मीडिया पर दोनों को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं.

 Read More: प्रभास संग पहली बार बड़े पर्दे पर, मालविका मोहनन का दमदार कमबैक

FAQ

1. दिशा पाटनी के साथ नजर आए नकाबपोश शख्स कौन हैं?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिशा पाटनी के साथ दिखने वाले शख्स का नाम तलविंदर सिंह सिद्धू है, जिन्हें म्यूजिक इंडस्ट्री में Talwiinder के नाम से जाना जाता है.

2. क्या दिशा पाटनी और तलविंदर सिंह सिद्धू डेट कर रहे हैं?

फिलहाल दोनों के रिश्ते को लेकर कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि, शादी और एयरपोर्ट पर साथ नजर आने के बाद से दोनों को लेकर डेटिंग की अफवाहें तेज हो गई हैं.

3. तलविंदर सिंह सिद्धू क्या काम करते हैं?

तलविंदर एक पंजाबी सिंगर, गीतकार और म्यूजिक प्रोड्यूसर हैं. वे ट्रैप, लो-फाई और हिप-हॉप म्यूजिक स्टाइल के लिए जाने जाते हैं.

4. तलविंदर अपना चेहरा क्यों छिपाते हैं?

तलविंदर अपनी प्राइवेट लाइफ को लाइमलाइट से दूर रखना चाहते हैं. इसी वजह से वे स्टेज पर अक्सर मास्क या फेस पेंट के साथ परफॉर्म करते हैं, ताकि उनकी पहचान सीमित रहे.

5. तलविंदर ने किन बड़े कलाकारों के साथ काम किया है?

तलविंदर ने यो यो हनी सिंह, करण औजला जैसे मशहूर सिंगर्स के साथ काम किया है. साथ ही उन्होंने कुछ बॉलीवुड गानों में भी योगदान दिया है.

Read More:  गलियों से ग्लैमर तक: माला बेचने वाली मोनालिसा अब बनेगी फिल्म हीरोइन

disha patani news | Disha Patani bf | disha patani photo |disha patani boyfriend 

Advertisment
Latest Stories