Advertisment

Imran Khan Birthday: क्यों कहलाए थे इमरान खान ‘वन फिल्म वंडर’? जानिए पूरी सच्चाई

ताजा खबर: इमरान खान भारतीय मूल के एक अमेरिकी अभिनेता हैं, जिन्हें हिंदी फिल्मों में उनके काम के लिए जाना जाता है. वे अभिनेता आमिर खान और निर्देशक-निर्माता...

New Update
imran khan birthday
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: इमरान खान भारतीय मूल के एक अमेरिकी अभिनेता हैं, जिन्हें हिंदी फिल्मों में उनके काम के लिए जाना जाता है. वे अभिनेता आमिर खान और निर्देशक-निर्माता मंसूर खान के भतीजे हैं और निर्देशक-निर्माता नासिर हुसैन के पोते हैं. उन्होंने बाल कलाकार के रूप में क़यामत से क़यामत तक (1988) और जो जीता वही सिकंदर (1992) जैसी फिल्मों में अभिनय किया था.

Advertisment

Read More: Disha Patani की लव लाइफ फिर सुर्खियों में, मिस्ट्री मैन के साथ आई नज़र

आमिर खान मंसूर खान को निर्देशन में वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं | बॉलीवुड  समाचार - द इंडियन एक्सप्रेस

Imran Khan, actor

Read More: जब नकली Aamir Khan निकले असली से भारी, Sunil Grover ने किया सुपरस्टार को कन्फ्यूज

इमरान खान ने 2008 में रोमांटिक कॉमेडी फिल्म जाने तू... या जाने ना से बतौर लीड एक्टर अपने करियर की शुरुआत की. यह फिल्म आलोचनात्मक और व्यावसायिक दोनों ही रूप से सफल रही. इस फिल्म में उनके अभिनय के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड फॉर बेस्ट मेल डेब्यू से नवाज़ा गया.

Watch Jaane Tu... Ya Jaane Na | Netflix

 हालांकि, उनकी अगली दो फिल्मों की असफलता के बाद मीडिया ने उन्हें “वन-फिल्म वंडर” तक कह दिया. इसके बाद उन्होंने आई हेट लव स्टोरीज़ (2010), मेरे ब्रदर की दुल्हन (2011), एक मैं और एक तू (2012) और एक्शन-कॉमेडी थ्रिलर डेल्ही बेली (2011) जैसी कई सफल फिल्मों में काम किया. इसके बाद उनकी कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रहीं और उन्होंने अभिनय से कुछ समय का ब्रेक ले लिया.

Delhi Belly (2011) - IMDb

Prime Video: Ek Main Aur EkK Tu

I Hate Love Storys (2010) - YouTube

Mere Brother Ki Dulhan (2011)

फिल्मों में काम करने के अलावा, इमरान खान एक सोशल एक्टिविस्ट भी हैं और उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स के लिए कॉलम भी लिखे हैं. वे PETA के समर्थक हैं और संस्था द्वारा आयोजित कई कार्यक्रमों में हिस्सा ले चुके हैं. उन्होंने 2018 में डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म Mission Mars: Keep Walking India का निर्देशन भी किया.

Read More: गब्बर की जिंदगी में फिर लौटी खुशियां, सोफी शाइन संग शिखर धवन ने की सगाई

Imran Khan Urges Fans to Adopt - Blog - PETA India

शुरुआती जीवन और पारिवारिक पृष्ठभूमि

Happy Birthday Imran Khan: From 'Jaane Tu Ya Jaane Na' Star to Being A  Father; Actor's Journey in Pictures - IBTimes India

इमरान खान का जन्म 13 जनवरी 1983 को अमेरिका के मैडिसन, विस्कॉन्सिन में हुआ था. उनके पिता अनिल पाल एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और मां नुज़हत खान एक मनोवैज्ञानिक हैं. इमरान के दादा कोलकाता के एक बंगाली थे, जिन्होंने एक ब्रिटिश महिला से शादी की थी. उनके पिता बंगाली हिंदू मूल के एंग्लो-इंडियन हैं, जिन्होंने मंसूर खान के साथ IIT बॉम्बे में पढ़ाई की थी और बाद में कैलिफोर्निया में याहू में सीनियर मैनेजर के तौर पर काम किया. उनकी मां मुस्लिम हैं और पश्तून व अरब वंश से ताल्लुक रखती हैं. वे फिल्मी परिवार से हैं — नासिर हुसैन की बेटी, मंसूर खान की बहन और आमिर खान की कज़िन हैं. इमरान खान जन्म से ही अमेरिकी नागरिक हैं.

Imran Khan mistaken for new Pakistan PM, actor shares pic on Instagram | Imran  Khan mistaken for new Pakistan PM, actor shares pic on Instagram

जब इमरान बहुत छोटे थे, तब उनके माता-पिता का तलाक हो गया और उनकी मां उन्हें लेकर मुंबई आ गईं. एक इंटरव्यू में इमरान ने बताया कि उनके सौतेले पिता राज ज़ुत्शी उनके जीवन में पिता समान रहे. उन्होंने बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल में पढ़ाई की, लेकिन नए माहौल और बदले हुए पारिवारिक हालात के कारण वे काफी परेशान रहने लगे. इस दौर में उन्हें हकलाने की समस्या हुई, पढ़ाई कमजोर हो गई और वे मानसिक तनाव में रहने लगे.

Imran Khan Birthday: 7 Films Of Aamir Khan's Nephew You Must Watch Before  His Bollywood Comeback | Entertainment - Times Now

बाद में उनकी मां ने उन्हें तमिलनाडु के कूनूर स्थित ब्लू माउंटेन स्कूल में भेज दिया. शुरुआती समय में वहां वे डिप्रेशन में रहे, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने खुद को संभाल लिया. इसके बाद वे ऊटी के जंगलों में स्थित एक गुरुकुलनुमा स्कूल में भी पढ़े, जहां न बिजली थी और न आधुनिक सुविधाएं. छात्र खुद अपने कपड़े धोते थे और कुछ खाना भी खुद उगाते थे. इमरान ने बाद में माना कि बार-बार स्कूल बदलने से वे आत्मनिर्भर बने, लेकिन थोड़े अकेलेपन की आदत भी पड़ गई.

What Is Imran Khan Doing Now?

इसके बाद वे कैलिफोर्निया के सनीवेल चले गए, जहां उन्होंने अपने पिता के साथ रहते हुए फ्रेमोंट हाई स्कूल से पढ़ाई पूरी की. स्कूल खत्म करने के बाद उनका सपना फिल्म निर्देशक बनने का था, इसलिए वे लॉस एंजेलिस गए और न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी की एलए ब्रांच से फिल्ममेकिंग की पढ़ाई की. निर्देशन, लेखन और सिनेमैटोग्राफी सीखते हुए वे मशहूर लेखक रोआल्ड डाहल से काफी प्रेरित हुए. डिग्री पूरी करने के बाद उन्होंने कुछ समय मार्केट रिसर्च और एडवरटाइजिंग के क्षेत्र में भी काम किया.

Bollywood actor Imran Khan on Film School and Acting

इसके बाद वे मुंबई लौटे और किशोर नमित कपूर एक्टिंग इंस्टीट्यूट से अभिनय की ट्रेनिंग ली.

Imran Khan in Mansoor Khan's Qayamat Se Qayamat Tak (1988).

इमरान खान ने बाल कलाकार के रूप में क़यामत से क़यामत तक (1988) और जो जीता वही सिकंदर (1992) में काम किया था. दोनों ही फिल्मों में उन्होंने युवा आमिर खान की भूमिका निभाई थी.

इमरान का फिल्मी सफर - News18 हिंदी

वर्क फ्रंट

Katti Batti (2015) - IMDb

जाने तू... या जाने ना और दिल्ली बेली जैसी हिट फिल्मों के लिए जाने जाने वाले बॉलीवुड एक्टर इमरान खान ने पर्सनल कारणों और एक्टिंग में दिलचस्पी न होने की वजह से 2015 की कट्टी बट्टी के बाद एक्टिंग से दूरी बना ली थी और परिवार पर ध्यान दे रहे थे, लेकिन हाल ही में उन्होंने वापसी के संकेत दिए हैं. उन्होंने मीनिंगफुल रोल्स में दिलचस्पी दिखाई है और खबरों के मुताबिक, वह नेटफ्लिक्स फिल्म और हैप्पी पटेल जैसे प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. उनका मकसद अपनी पिछली "चॉकलेट बॉय" इमेज के बजाय असली, मैच्योर किरदार निभाना है.

इमरान खान की पर्सनल लाइफ

इमरान खान हमेशा से अपनी निजी जिंदगी को लाइमलाइट से थोड़ा दूर रखना पसंद करते रहे हैं, लेकिन फिर भी उनकी पर्सनल लाइफ कई बार चर्चा में रही है.

शादी और रिश्ता

इमरान खान की पत्नी अवंतिका ने छोड़ा घर, शादी के 8 साल बाद रिश्ते में आई दरार !

इमरान खान ने साल 2011 में अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड अवंतिका मलिक से शादी की थी. दोनों की लव स्टोरी काफी सालों तक चली और इंडस्ट्री में इन्हें एक परफेक्ट कपल माना जाता था.

Imran Khan's Daughter, Imara Turned Five, Mommy, Avantika Malik Calls Her  Soulmate

साल 2014 में दोनों एक बेटी के माता-पिता बने, जिसका नाम इमारा मलिक खान है. इमरान अपनी बेटी के बेहद करीब हैं और कई इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि पिता बनना उनकी जिंदगी का सबसे खूबसूरत अनुभव है.

तलाक और मुश्किल दौर

इमरान खान की पत्नी अवंतिका ने छोड़ा घर, शादी के 8 साल बाद रिश्ते में आई दरार !

हालांकि, शादी के कुछ साल बाद इमरान और अवंतीका के रिश्ते में दूरियां आने लगीं. साल 2019 में दोनों के अलग होने की खबरें सामने आईं और बाद में उनका तलाक हो गया. इस दौर को इमरान ने अपनी जिंदगी का सबसे मुश्किल समय बताया है.एक इंटरव्यू में उन्होंने माना था कि इस फेज़ में वे डिप्रेशन से भी गुज़रे, लेकिन बेटी की वजह से उन्होंने खुद को संभाला.

फिल्म

गाने

FAQ

1. इमरान खान कौन हैं?

इमरान खान भारतीय मूल के एक अमेरिकी अभिनेता हैं, जिन्होंने हिंदी फिल्मों में काम किया है. वे आमिर खान के भतीजे हैं.

2. इमरान खान का जन्म कब और कहां हुआ था?

उनका जन्म 13 जनवरी 1983 को मैडिसन, विस्कॉन्सिन (अमेरिका) में हुआ था.

3. क्या इमरान खान अमेरिकी नागरिक हैं?

हां, इमरान खान जन्म से अमेरिकी नागरिक हैं.

4. इमरान खान ने बॉलीवुड में डेब्यू किस फिल्म से किया?

उन्होंने 2008 में फिल्म ‘जाने तू… या जाने ना’ से बतौर लीड एक्टर डेब्यू किया था.

5. डेब्यू फिल्म के लिए उन्हें कौन-सा अवॉर्ड मिला?

इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड फॉर बेस्ट मेल डेब्यू मिला था.

imran khan (film actor) | imran khan movies | imran khan news | imran khan live | imran khan today | imran khan today news

 Read More: प्रभास संग पहली बार बड़े पर्दे पर, मालविका मोहनन का दमदार कमबैक

Advertisment
Latest Stories