/mayapuri/media/media_files/2025/05/01/SE5KxLJ89DDnV3xLfo1r.jpg)
Special screening of Raid 2: बुधवार, 30 अप्रैल को फिल्म की रिलीज से पहले एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) और एक्ट्रेस वाणी कपूर (Vaani Kapoor) की फिल्म ‘रेड 2’ (‘Raid 2’) की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया. इस इवेंट में स्टारकास्ट के साथ फिल्म के निर्देशक राजकुमार गुप्ता समेत फिल्म और मनोरंजन जगत से जुड़े कई लोग नजर आए. आइये जानते हैं कि ‘रेड 2’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में कौन किस लुक में दिखा.
स्टाइलिश लगे अजय देवगन
अपनी फिल्म ‘रेड 2’ (‘Raid 2’) की स्पेशल स्क्रीनिंग में अजय देवगन ब्लैक लुक में बेहद स्टाइलिश नजर आए.
वाणी कपूर का सादगी भरा अंदाज
वाणी कपूर ने ‘रेड 2’ (‘Raid 2’) की स्पेशल स्क्रीनिंग में सफेद सलवार- सूट में सादगी और खूबसूरती का शानदार मेल दिखाया. उन्होंने अपने लुक को मैचिंग फुटवियर और स्टेटमेंट ईयररिंग्स के साथ पूरा किया.
रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh)
इस मौके पर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) को भी देखा गया. उन्होंने ऑल ब्लैक लुक लिया था. वह इस फिल्म में खलनायक की भूमिका में है.
भूषण कुमार (Bhushan Kumar)
'रेड 2 ' की स्पेशल स्क्रीनिंग में टी-सीरीज के मालिक और प्रोड्यूसर भूषण कुमार भी देखे गए. इस मौके पर उन्होंने टीशर्ट और जींस पहनी थी.
साजिद खान (Sajid Khan)
इस दौरान फिल्म डायरेक्टर साजिद खान को ब्लैक टी-शर्ट और ब्लू जींस में देखा गया.
अभिषेक बैनर्जी (Abhishek Banerjee)
इस मौके पर 'स्त्री ' के एक्टर अभिषेक बनर्जी अपनी पत्नी टीना नोरोन्हा (Tina Noronha) के साथ देखे गए. अभिषेक ने इस स्क्रीनिंग में टीशर्ट और जींस पहनी थी, वहीं उनकी वाइफ व्हाइट आउटफिट में दिखाई थी.
राशि खन्ना (Rashi Khanna)
'रेड 2 ' की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान फिल्म एक्ट्रेस राशि खन्ना को ब्लू बॉडीफिट ड्रेस में देखा गया. इस ड्रेस में वो बेहद खूबसूरत लग रही थी.
शिवालेका ओबेरॉय (Shivaleeka Oberoi)
इस मौके पर फिल्म अभिनेत्री शिवालेका ओबेरॉय (Shivaleeka Oberoi) अपने पति और फिल्म निर्माता अभिषेक पाठक (Abhishek Pathak) के साथ देखी गई.
ताहा शाह बदुशा (Taha Shah Badussha)
फिल्म एक्टर ताहा शाह बादुशा को भी रेड 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग में देखा गया. इस स्क्रीनिंग के लिए उन्होंने कैजुअल लुक लिया था.
मुकेश छाबरा (Mukesh Chhabra)
फिल्म प्रोड्यूसर मुकेश छाबरा भी रेड 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग में देखे गए.
इन सितारों के अलावा ‘रेड 2’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में संजय मिश्रा और अमित सियाल सहित फिल्म इंडस्ट्री के कई लोग नजर आए.
आपको बता दें कि अजय देवगन, वाणी कपूर और रितेश देशमुख की फिल्म ‘रेड 2’ आज, 1 मई , 2025 को रिलीज़ हो गई है और इसे दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है.
By PRIYANKA YADAV
Read More:
Salman Khan New Film: Salman Khan बनेंगे आर्मी ऑफिसर, गलवान घाटी विवाद से जुड़ी होगी फिल्म
Tags : ajay devgan raid 2 | Ajay Devgn film Raid 2 | film Raid 2 | Many Celebs Attend Special Screening of ‘RAID 2’ | PUBLIC REIVIEW FOR FILM RAID 2 | Raid 2 movie review | Raid 2 Press Conference | Raid 2 Public Reaction | Raid 2 Public Review | Raid 2 Official Trailer Launch Event | RED CARPET SPECIAL SCREENING OF RAID 2 WITH ENTIRE CAST AND CREW