Advertisment

The Bhootni की स्पेशल स्क्रीनिंग में दिखे Sanjay Dutt, Palak, Shweta Tiwari, Nyra, Yamini और Shehnaz सहित कई सितारे

30 अप्रैल को एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt), सनी सिंह और पलक तिवारी (Palak Tiwari) की फिल्म' 'द भूतनी' की रिलीज से पहले मुंबई में एक स्पेशल स्क्रीनिंग की गई. जिसमें फिल्म की पूरी स्टारकास्ट नजर आईं...

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
The Bhootni की स्पेशल स्क्रीनिंग में दिखे Sanjay Dutt, Palak, Shweta Tiwari, Nyra, Yamini और Shehnaz सहित कई सितारे
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

30 अप्रैल को एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt), सनी सिंह और पलक तिवारी (Palak Tiwari) की फिल्म' 'द भूतनी' की रिलीज से पहले मुंबई में एक स्पेशल स्क्रीनिंग की गई. जिसमें फिल्म की पूरी स्टारकास्ट नजर आईं. आइये जानते है कि इस स्क्रीनिंग पर कौन-कौन पहुंचा.

संजय दत्त (Sanjay Dutt)

फिल्म ‘द भूतनी’ की स्क्रीनिंग पर संजय दत्त की शानदार एंट्री हुई. बॉडीगार्ड से घिरे हुए संजय दत्त इवेंट में शामिल हुए. इस स्क्रीनिंग में ब्लैक कलर के आउटफिट में वह खूब जच रहे थे. 

सनी सिंह

फिल्म के एक्टर सनी सिंह अपनी फिल्म द भूतनी की स्पेशल स्क्रीनिंग में डैशिंग लुक में नजर आए. इस दौरान उन्होंने ब्लैक जींस और क्रीम कलर का जैकेट पहना था.

पलक तिवारी (Palak Tiwari)

स्क्रीनिंग पर पलक तिवारी ग्रीन कलर के सूट में पहुंचीं. इस देसी लुक में वे काफी सुंदर दिख रही थी.

इब्राहिम अली खान

इस दौरान सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान को भी देखा गया. इस इवेंट में वे कैजुअल लुक में नजर आए. वह पलक तिवारी को सपोर्ट करने पहुंचे थे.

बेटी को सपोर्ट करती दिखी श्वेता

फिल्म ‘द भूतनी’ की स्क्रीनिंग पर श्वेता तिवारी अपनी बेटी पलक तिवारी को सपोर्ट करने आईं. इस मौके पर श्वेता ने भूतनी फिल्म के लोगो वाली एक टी शर्ट भी पहनी थी. इस कार्यक्रम में वह अपने बेटे के साथ पहुंची थी.

शहनाज गिल

'द भूतनी' की स्क्रीनिंग पर शहनाज गिल भी देखी गई. इस दौरान पलक और शहनाज को गले मिलते हुए भी देखा गया. इस स्क्रीनिंग इवेंट में शहनाज ने रेड आउटफिट कैरी किया था.

यामिनी मल्होत्रा

द भूतनी की स्पेशल स्क्रीनिंग में बिग बॉस 18 फेम यामिनी मल्होत्रा हॉट लुक में नजर आई.

हेली शाह

ऐक्ट्रेस हेली शाह इस स्क्रीनिंग इवेंट में व्हाइट आउटफिट में दिखाई दी. जिसमें वह बेहद सुंदर लग रही थी. अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने हैवी झुमके कैरी किये थे.

दिव्या अग्रवाल

इस दौरान दिव्या अग्रवाल को ब्लैक आउटफिट में देखा गया.

इन फिल्मी सितारों के अलावा 'द भूतनी' की स्पेशल स्क्रीनिंग में पूनम पांडे किकू शारदा, दिग्विजय सिंह राठी, नायरा बनर्जी, विक्की जैन, जैमी लीवर, इशिता राज, नवनीत मलिक,अभिषेक कुमार, वरुण शर्मा, मनोज सिंह, कॉमेडियन सुदेश लहरी, निकुंज लोटिया,आसिफ खान, शिव ठाकरे, विशाल आदित्य सिंह और दिव्यांका त्रिपाठी को भी देखा गया.

By PRIYANKA YADAV

Read More:

Hania Aamir, Mahira Khan समेत कई पाकिस्तानी स्टार्स के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में हुए ब्लॉक, फवाद खान का नाम लिस्ट से बाहर

FIR Against Badshah: बादशाह के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की FIR, रैपर पर लगा धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप

WAVES Summit 2025: Shah Rukh Khan से लेकर Alia Bhatt तक बॉलीवुड के तमाम स्टार्स ने समिट में दिखाई अपनी मौजूदगी

Salman Khan New Film: Salman Khan बनेंगे आर्मी ऑफिसर, गलवान घाटी विवाद से जुड़ी होगी फिल्म

Advertisment
Latest Stories