/mayapuri/media/media_files/2025/07/29/universal-eminence-awards-2025-2025-07-29-18-16-39.jpeg)
सोमवार, 28 जुलाई 2025 को मुंबई के द वेस्टिन गार्डन सिटी में ‘यूनिवर्सल एमिनेंस अवॉर्ड्स 2025 ‘(Universal Eminence Awards 2025) का आयोजन भव्य रूप से किया गया. यह अवॉर्ड समारोह विभिन्न उद्योगों में नवाचार और उत्कृष्टता को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन गौरी ग्रुप और आइलारा होटल्स द्वारा किया गया, जबकि एलीफैंट मीडिया को इस कार्यक्रम का आधिकारिक डिजिटल मार्केटिंग पार्टनर नियुक्त किया गया. इस खास मौके पर कई नामी हस्तियों ने शिरकत कीं, जिसमें मीनाक्षी शेषाद्रि, अदाह शर्मा, डेज़ी शाह, खानजादी, विवियन डीसेना, अंकित गुप्ता, जिया शंकर और अमर उपाध्याय जैसे नाम शामिल हैं. आइये जानते है इस अवॉर्ड् इवेंट में किसने क्या लुक लिया.
मीनाक्षी शेषाद्रि (Meenakshi Seshadri)
दिग्गज अदाकारा मीनाक्षी शेषाद्रि ‘यूनिवर्सल एमिनेंस अवॉर्ड्स 2025’ में ब्राउन- गोल्डन डिज़ाइनर आउटफिट में नज़र आई. इस दौरान उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा हुआ था. इस लुक में वे बेहद सुन्दर दिख रही थी.
अदाह शर्मा (Adah Sharma)
सोमवार को मुम्बई में हुए ‘यूनिवर्सल एमिनेंस अवॉर्ड्स 2025’ में ‘द केरला स्टोरी’ की एक्ट्रेस अदाह शर्मा मल्टी कलर ड्रेस में दिखाई दी. इसे उन्होंने ब्राउन बेल्ट के साथ स्टाइल किया था. उनका पूरा लुक काफी स्टाइलिश था.
विवियन डीसेना (Vivian Dsena)
टीवी के लोकप्रिय अभिनेता विवियन डीसेना को भी कोट- पैंट पहने ‘यूनिवर्सल एमिनेंस अवॉर्ड्स 2025’ में देखा गया. इस दौरान वे श्रुतिका अर्जुन (Shrutika Arjun) से भी मिले.
अंकित गुप्ता (Ankit Gupta)
टीवी एक्टर अंकित गुप्ता भी ‘यूनिवर्सल एमिनेंस अवॉर्ड्स 2025’ में नज़र आए. इस मौके पर उन्होंने ब्लैक एंड गोल्डन पैंट-कोट पहना था. इस लुक में वे काफी डैशिंग लग रहे थे.
श्रुतिका अर्जुन (Shrutika Arjun)
बिग बॉस में नज़र आई श्रुतिका अर्जुन इस इवेंट में इन्डियन ड्रेस में नज़र आई. इस आउटफिट में वे बेहद खूबसूरत दिख रही थी.
कैटी शर्मा (Kate Sharma)
28 जुलाई को हुए ‘यूनिवर्सल एमिनेंस अवॉर्ड्स 2025’ में कैटी शर्मा वाइट डीपनेक गाउन में नज़र आई. उनका यह हॉट लुक इवेंट की शान रहा.
खानज़ादी (Khanzaadi)
बिग बॉस में दिखी खानज़ादी इस इवेंट में ब्लैक एंड वाइट स्टाइलिश बॉडीहगिंग ड्रेस में पहुंची.
सम्भावना सेठ (Sambhavna Seth)
एक्ट्रेस सम्भावना सेठ ‘यूनिवर्सल एमिनेंस अवॉर्ड्स 2025’ में अपने पति अविनाश द्विवेदी (Avinash Dwivedi) के साथ ब्लैक ड्रेस में पहुंची. इस दौरान दोनों को कपल गोल अचीव करते हुए देखा गया.
अनुपमा प्रकाश (Anupama Prakash)
इन सितारों के अलावा अनुपमा प्रकाश (Anupama Prakash) भी इवेंट में स्टाइलिश ड्रेस में देखी गई.
नीत महल (Neet Mahal)
नीत महल ने ब्लैक ड्रेस में इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई.
Read More
Anup Jalota Birthday: तीन शादियों से लेकर बिग बॉस तक की कहानी
Sunil Shetty Controversy: सी-सेक्शन पर बयान देकर फंसे सुनील शेट्टी, बेटी Athiya ने जताई नाराज़गी
Tags : Universal Eminence Awards 2025 | MANY CELEBS ATTENDS THE RED CARPET OF UNIVERSAL EMINENCE AWARDS 2025 | Many Celebs Attend Universal Eminence Awards 2025