/mayapuri/media/media_files/2025/10/19/jaya-bhojpuri-film-2025-10-19-11-46-26.jpg)
10वें सबरंग फिल्म पुरस्कार समारोह में फिल्म मेकर रत्नाकर कुमार द्वारा निर्मित भोजपुरी फिल्म 'जया' को बेस्ट चार अवार्ड्स से सम्मानित किया गया है। (Ratnakar Kumar Bhojpuri film Jaya) जिसमें फिल्म की अभिनेत्री माही श्रीवास्तव को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला है वही जया को बेस्ट फिल्म, निर्माता रत्नाकर कुमार को बेस्ट प्रोड्यूसर और अभिनेता दयाशंकर पांडे को बेस्ट स्पोर्टिंग रोल मेल के अवार्ड से नवाज़ा गया है। नारी सशक्तिकरण पर आधारित सामाजिक फिल्म 'जया' ने देश विदेश में कई अवार्ड पाकर भोजपुरी सिनेमा का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। (Jaya film 10th Sabrang Film Awards)
विगत 10 वर्षों से मुंबई में आयोजित किया जा रहा सबरंग फिल्म अवार्ड एक प्रतिष्ठित भोजपुरी फिल्म अवार्ड के रूप में जाना जाता है। (Dayashankar Pandey Best Supporting Role Male) इस वर्ष भी भोजपुरी सिनेमा के मेगा स्टार व सांसद मनोज तिवारी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए और इस अवार्ड सेरेमनी की मुक्त कंठ से प्रशंसा किया। वहीं जुबली स्टार व पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ, भोजपुरी सुपरस्टार अभिनेत्री आम्रपाली दूबे, एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव, सुपरस्टार यश कुमार मिश्रा, मनोज सिंह टाइगर, फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार सहित बहुत से नामचीन दिग्गज हस्तियां मौजूद रहीं। (Mahi Srivastav Best Actress Award)
🎬 A moment of truth and inspiration! Renowned artist & leader Manoj Tiwari delivered an honest and heartfelt speech at...
Posted by NCUI Auditorium & Convention Centre on Tuesday, August 19, 2025