/mayapuri/media/media_files/2025/06/30/mid-day-showbiz-icons-awards-2025-2025-06-30-18-17-12.webp)
रविवार, 29 जून को मुंबई में ‘मिड डे शोबिज आइकन अवार्ड 2025’ (Mid-Day Showbiz Icons Awards 2025) का आयोजन किया गया, जिसमें बॉलीवुड के सितारों ने अपने ग्लैमर और प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इस इवेंट के रेड कार्पेट पर नुसरत भरूचा, अमृता फडणवीस, मनोज बाजपेयी, राधिका मदान, ईशा कोप्पिकर, अनुपम खेर, नितांशी गोयल और निकिता रावल सहित कई हस्तियाँ शामिल हुई. आइये जाने इन सेलेब्स ने कैसा लुक लिया हुआ था.
नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha)
बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ‘मिड डे शोबिज आइकन अवार्ड 2025’ में सफ़ेद वी- नेक डिज़ाइनर आउटफिट में नज़र आई. यह ड्रेस इन्डियन वाइब दे रही थी और उन पर खूब जच रही थी.
अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis)
‘मिड डे शोबिज आइकन अवार्ड 2025’ महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी और एक्ट्रेस अमृता फडणवीस हरे रंग के गाउन में नज़र आईं.
शालिनी पासी (Shalini Passi)
फेमस पर्सनेलिटी शालिनी पासी इस इवेंट में पर्पल कलर के आउटफिट में दिखाई दी. उनकी यह ड्रेस ऑफ़ शोल्डर थी, साथ ही ड्रेस में कलर के पास एक बो भी बन हुआ था.
जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani)
एक्टर- प्रोड्यूसर जैकी भगनानी इस अवार्ड इवेंट में ब्राउन कुरते में नज़र आए.
ईशा कोप्पिकर (Isha Koppikar)
फिल्म एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर ‘मिड डे शोबिज आइकन अवार्ड 2025’ में ब्लैक ड्रेस में नज़र आई. यह ड्रेस उन पर खूब जच रही थी.
पत्रलेखा (Patralekha)
भारतीय फिल्म एक्ट्रेस पत्रलेखा इस दौरान सूट में दिखाई दी. इस इन्डियन अवतार वे बेहद प्यारी दिख रही थी. अपने लुक को उन्होंने गोल्डन हैवी इयररिंग के साथ पूरा किया.
दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar)
खूबसूरत दिव्या खोसला कुमार ‘मिड डे शोबिज आइकन अवार्ड 2025’ में डिज़ाइनर पिंक आउटफिट में दिखाई दी, उनकी इस ड्रेस ने उनके सिर को भी कवर किया हुआ था. इसे उन्होंने सिल्वर ज्वेलरी और हील्स के साथ पेयर किया था.
जॉर्जिया एंड्रियानी (Georgia Andriani)
जॉर्जिया एंड्रियानी ने भी ‘मिड डे शोबिज आइकन अवार्ड 2025’ में शिरकत की. इस दौरान वे बेहद हॉट लगी.
अंजनी धवन (Anjini Dhawan)
वरुण धवन की भतीजी और एक्ट्रेस अंजनी धवन इस इवेंट में ब्लैक इन्डियन ड्रेस में दिखाई दी.
नितांशी गोयल (Nitanshi Goe)
नितांशी गोयल इस अवार्ड इवेंट में डिज़ाइनर गोल्डन ड्रेस में दिखाई दी. जिसे उन्होंने मैचिंग ज्वेलरी के साथ स्टाइल किया था.
रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda)
‘मिड डे शोबिज आइकन अवार्ड 2025’ में प्रतिभाशाली एक्टर रणदीप हुड्डा सूट-बूट में पहुंचे.
प्रज्ञा जैसवाल (Pragya Jaiswal)
प्रज्ञा जैसवाल इस अवार्ड इवेंट में वाइट ड्रेस में नजर आई. इसे उन्होंने खुले बालों के साथ स्टाइल किया.
चित्रांशी ध्यानी (Chitranshi Dhyani)
चित्रांशी ध्यानी इस इवेंट में रेड शॉर्ट ऑफ शोल्डर ड्रेस में दिखाई दी. इस ड्रेस में वे बेहद खूबसूरत दिख रही थी.
प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary)
‘मिड डे शोबिज आइकन अवार्ड 2025’ में प्रियंका चाहर चौधरी सिल्वर कलर के बॉडी हगिंग गाउन में नज़र आई. वे इस लुक में जलपरी की तरह दिख रही थी.
यामिनी मान्होत्रा (Yamini Malhotra)
बिग बॉस फेम यामिनी मान्होत्रा ‘मिड डे शोबिज आइकन अवार्ड 2025’ में ब्लैक ऑफ़ शोल्डर गाउन में दिखाई दी.
विवियन डीसेना (Vivian Dsena)
विवियन डीसेना को ‘मिड डे शोबिज आइकन अवार्ड 2025’ में हैंडसम लुक में देखा गया.
राधिका मदान (Radhikka Madan)
राधिका मदान ‘मिड डे शोबिज आइकन अवार्ड 2025’ में येलो कलर की ड्रेस में दिखाई दी. इस लुक में वे बेहद ग्लैमरस दिख रही थी.
लॉरेन गॉटलिब (Lauren Gottlieb)
इस इवेंट में लॉरेन गॉटलिब रेड बॉडी हगिंग गाउन में देखी गईं.
आकांशा पुरी (Akanksha Puri)
आकांशा पुरी ‘मिड डे शोबिज आइकन अवार्ड 2025’ में गोल्डन लहंगे में शामिल हुई.
पूनम पांडे (Poonam Pandey)
इस इवेंट में पूनम पांडे ने गोल्डन लहंगा पहना था, इसके साथ उन्होंने ब्लैक कलर का जैकेट कैरी किया था. जो उनके लुक को और खूबसूरत बना रहा था. पूनम ने अपने लुक को डार्क मेकअप और चोकर के साथ कंप्लीट किया.
Mid-day Showbiz Icons Awards 2025 के भव्य समारोह में बॉलीवुड और टेलीविज़न इंडस्ट्री की कई नामचीन हस्तियाँ शामिल हुईं. इनमें ज़ायेद ख़ान (Zayed Khan), मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee), , डेज़ी शाह (Daisy Shah), पश्मीना रोशन (Pashmina Roshan), दिव्या दत्ता (Divya Dutta), डॉ. अनुशा श्रीनिवासन अय्यर (Dr. Anusha Srinivasan Iyer), अनुपम खेर (Anupam Kher), नायरा बनर्जी (Nyra Banerjee), इशिता राज शर्मा (Ishita Raj Sharma), अनीस बाज़्मी (Anees Bazmee), राजपाल यादव (Rajpal Yadav), अभय वर्मा (Abhay Verma), शहज़ाद ख़ान (Shehzad Khan), शिव ठाकरे (Shiv Thakare), करणवीर मेहरा, संजू राठौड़, ख़ुशी मुखर्जी, बेबिका धुर्वे, सना सुल्तान और विनीत कुमार सिंह (Vineet Kumar Singh) जैसी हस्तियाँ शामिल रहीं. सभी सितारों ने रेड कार्पेट पर अपनी मौजूदगी से इवेंट को खास बना दिया.
Read More
Shefali Jariwala Death Reason: शेफाली जरीवाला की मौत की असल वजह आई सामने, पुलिस ने किए कई खुलासे
Tags : Mid-day Showbiz Icons Awards 2025 | Celebrities Arrives at Mid-day Showbiz Icons Awards 2025