मोटू पतलू आज तीन पीढ़ियों से जन जन में लोकप्रिय है. विश्व पुस्तक मेले में ऑस्ट्रिया सरकार और भारत सरकार के गठजोड़ से मोटू पतलू की दो कॉमिक्स लांच की गयी. जिसमे मोटू पतलू ऑस्ट्रिया के सैर करवाते नजर आते हैं. यह प्रयास ऑस्ट्रिया टूरिज़्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया है.
World Book Fair 2024
माइकल पाल, डॉक्टर हरविंदर मांकड़, रमा पांडे,
लोटपोट पत्रिका के करेक्टर मोटू पतलू, जो पिछले 54 वर्षों से मोटू पतलू के कॉमिक्स प्रकाशित करती चली आ रही है. साथ ही मोटू पतलू निकलोडियन टी वी पर पिछले बारह वर्षों से धूम मचाये हुए है.
माइकल पाल और डॉक्टर हरविंदर मांकड़
मोटू पतलू के लेखक और कार्टूनिस्ट हरविंदर मांकड़ के साथ विश्व पुस्तक मेले में बच्चों और उनके पेरेंट्स ने एक वर्कशॉप की. बच्चों ने मोटू पतलू के बारे में सवाल जवाब किये. डॉक्टर मांकड़, पिछले पेंतालिस वर्षों से मोटू पतलू को चित्रांकित कर रहे हैं.
माइकल पाल, डॉक्टर हरविंदर मांकड़
डॉक्टर हरविंदर मांकड़ के अनुसार,
"मोटू पतलू हमारी संस्क्रति को दर्शाते हैं. यह बच्चों में बड़ों की इज्जत करना, आदरभाव देना सिखाते हैं, इसीलिए दादा दादी, नाना नानी और बुजुर्ग भी अपने बच्चों के साथ मिलकर इसे पढ़ते और देखते हैं."
माइकल पाल, डॉक्टर हरविंदर मांकड़, रमा पांडे, मनीष बहल
इस मौके पर मनीष बहल, ऑस्ट्रिया के माइकल पाल, दूरदर्शन समाचार वाचिका रमा पांडे भी उपस्थित थे. सबने मोटू पतलू के बारे में अपने-अपने अनुभव सांझा किये.
Tags : world-book-fair | Motu Patlu
READ MORE:
ट्विंकल खन्ना को लंदन में मास्टर्स क्लास में किसी ने नहीं पहचाना
Mithun Chakraborty की सेहत में हुआ सुधार, एक्टर जल्द होंगे डिसचार्ज
जावेद अख्तर ने इंडियन आइडल 14 के जज को गाना गाने को कहा
शेखर कपूर ने फिल्म मिस्टर इंडिया 2 की स्क्रिप्ट को लेकर किया ये खुलासा