/mayapuri/media/media_files/2025/03/01/R5qK9hEGjRyhecmaX6BH.webp)
Krystle D'souza Birthday Party
Krystle D'souza Birthday Party : टीवी की फेमस एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा (Krystle D'Souza) आज अपना 35 वां बर्थ डे (Birthday) मना रही है. बीती रात 28 फरवरी को क्रिस्टल डिसूजा ने मुंबई के एक क्लब में अपने जन्मदिन के अवसर पर प्री -बर्थ डे पार्टी ऑर्गेनाइज की. इस पार्टी में उनके कई दोस्त नज़र आए. साथ ही मनोरंजन जगत से जुड़े कई सेलेब्रिटी भी देखे गए. आइये जानते हैं कि उनकी जन्मदिन की पार्टी में कौन- कौन शामिल हुआ.
Krystle D'Souza का लुक
Krystle D'Souza ने अपनी बर्थ डे पार्टी में लेवेंडर, पिंक और येल्लो कलर की शोर्ट डिज़ाइनर ड्रेस पहनी थी. इस ड्रेस में वह बहुत ही सुंदर और स्टाइलिश लग रही थी. इसके साथ उन्होंने पिंक साइड बैग लिया हुआ था.
ऋत्विक धनजानी (Rithvik Dhanjani)
इस बर्थ डे पार्टी में क्रिस्टल डिसूजा के फ्रेंड ऋत्विक धनजानी (Rithvik Dhanjani) भी नज़र आए. उन्होंने एक स्मार्ट लुक लिया था.
निया शर्मा (Nia Sharma)
क्रिस्टल डिसूजा की बेस्ट फ्रेंड निया शर्मा (Nia Sharma) इस पार्टी में ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस में देखी गयी. साथ ही एक बैलट भी लगाई हुई थी. इस मौके पर उन्होंने अपने बालों को बाँधा हुआ था.
अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani)
इस पार्टी में टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) और उनकी वाइफ नेहा स्वामी (Neha Swami) भी देखी गयी. इस मौके पर नेहा ने ब्लैक ड्रेस और अर्जुन ने सफ़ेद टीशर्ट पहनी थी.
रिद्धिमा पंडित (Ridhima Pandit)
हमारी बहु रजनीकांत फेम एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित (Ridhima Pandit) भी क्रिस्टल डिसूजा की बिर्थ डे में ब्लू ड्रेस पहनी नज़र आई. इस ड्रेस में वह काफी सुन्दर लग रही थी.
एकता कपूर (Ekta Kapoor)
फेमस डायरेक्टर एकता कपूर (Ekta Kapoor) भी क्रिस्टल की बर्थडे पार्टी में शामिल हुई थी. वह सफ़ेद शर्ट ब्लैक पैंट और रेड ब्लेजर में स्पॉट हुई.
मुनेवर फारुकी (Munawar Faruqui)
मुनेवर फारुकी (Munawar Faruqui भी क्रिस्टल की पार्टी में दिखे. वह अपनी पत्नी महजबीन कोटवाला (Mehzabeen Coatwala) के साथ इस पार्टी में पहुंचे थे.
आपको बता दें कि अपने करियर में क्रिस्टल डिसूजा ने ‘एक हजारों में मेरी बहना है’, ‘ब्रह्मराक्षस’ , ‘कहे ना कहे', 'सात फेरे: सलोनी का सफ़र', 'किस देश में है मेरा दिल', 'एक नई पहचान' और 'बेलन वाली बहू' जैसे शोज किए है. इसके अलावा वह वेब सीरीज 'फितरत', 'चेहरे और विस्फ़ोट (फ़िल्म) में भी दिखाई दी है.
by PRIYANKA YADAV
Read More-
90 के दशक में अपने बोल्ड फोटोशूट से सुर्ख़ियों में छाई रही Pooja Bhatt
Death Anniversary: श्रीदेवी को बहुत से लोग रट्टू तोता कहकर बुलाते थे
Yami Gautam की आर्टिकल 370 ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किया इतना कलेक्शन
झलक दिखला जा 11 के फिनाले से पहले सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची मनीषा रानी