/mayapuri/media/media_files/2026/01/22/jpg-2026-01-22-14-41-28.jpeg)
विशाल भारद्वाज (Vishal Bhardwaj) के निर्देशन में बनी शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) स्टारर मच-अवेटेड क्राइम एक्शन ड्रामा फिल्म ‘ओ रोमियो’ (O Romeo) का ट्रेलर 21 जनवरी 2026, बुधवार को रिलीज कर दिया गया. मुंबई में आयोजित भव्य ट्रेलर लॉन्च इवेंट में फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मीडिया के सामने मौजूद रही. ट्रेलर रिलीज के साथ ही शाहिद कपूर के खतरनाक गैंगस्टर अवतार और तृप्ति डिमरी के इमोशनल किरदार ने दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ा दी है.
/mayapuri/media/post_attachments/img/article-l-202612018004364843000-xl-588835.webp)
लुक्स और स्टाइल की
‘ओ रोमियो’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शाहिद कपूर ब्लैक आउटफिट में नजर आए, जिसमें उनका डार्क और इंटेंस लुक उनके गैंगस्टर किरदार ‘उस्तरा’ से पूरी तरह मेल खा रहा था. वहीं तृप्ति डिमरी ने व्हाइट कलर के खूबसूरत अनारकली सूट में एंट्री लेकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. लुक में तृप्ति बेहद गॉर्जियस नजर आईं.
/mayapuri/media/post_attachments/freepressjournal/2026-01-10/zec60z5t/O-Romeo-real-story-603515.jpg)
अविनाश तिवारी स्टाइलिश और स्मार्ट लुक में दिखे, जबकि निर्देशक विशाल भारद्वाज सिंपल लेकिन क्लासी अंदाज़ में नजर आए. नाना पाटेकर ने हमेशा की तरह अपनी सादगी बरकरार रखते हुए कुर्ता और गले में सफेद गमछा पहनकर इवेंट में शिरकत की. फरीदा जलाल की मौजूदगी ने इवेंट को और खास बना दिया.
कैसे मिली यह फिल्म?
‘ओ रोमियो’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर शाहिद ने खुलासा किया कि निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने ही उन्हें फोन करके इस भूमिका का प्रस्ताव दिया था. “मुझे उनकी फिल्म का हिस्सा बनकर बहुत खुशी हो रही है. सात-आठ साल बाद साथ काम करने के लिए फोन करने के लिए मैं उनका आभारी हूं. लेकिन सच कहूं तो मुझे साजिद भाई का फोन आया था, विशाल सर का नहीं. उन्होंने कहा कि यह फिल्म मेरी फिल्मोग्राफी में होनी चाहिए. मुझे यह भूमिका देने और मेरे सामने लाने के लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूं,” शाहिद ने मीडिया से बात करते हुए कहा.
उनकी टिप्पणी पर विशाल ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की , जिन्होंने उनसे कहा, “क्योंकि तुमने मेरे मैसेज के जवाब नहीं दिये थे." उनकी बात पर प्रतिक्रिया देते हुए शाहिद ने चुटकी लेते हुए कहा, “सर, ऐसा हो सकता है कि मैंने न दिया हो? रेखा [भारद्वाज] मैम, क्या आपको नहीं लगता कि आपका वैवाहिक रिश्ता मेरे और उनके रिश्ते से कहीं ज़्यादा सरल है? मैं उनकी पहली पत्नी हूँ.” इसके बाद विशाल ने भी शाहिद का साथ देते हुए कहा, “पीसी [प्रियंका चोपड़ा जोनास] रेखा से पूछेंगी कि वो मेरे जैसे इंसान के साथ कैसे रह सकती हैं.” इस पर शाहिद ने कहा, “कोई टिप्पणी नहीं.”
शाहिद कपूर ने कहा
इस दौरान एक रिपोर्टर शाहिद कपूर से पर्सनल सवाल किया कि, 'ऐसी कोई मोहब्बत जो आपको महंगी पड़ी हो, जिसे आपने रूह से प्यार किया हो?' रिपोर्टर के इस सवाल का शाहिद कपूर ने बड़े ही स्मार्ट तरीके से जवाब देते हुए कहा, 'आप देखेंगे 13 फरवरी को कितनी महंगी पड़ी है मोहब्बत.' उन्होंने आगे कहा कि, 'उम्मीद है कि साजिद भाई टिकट भी महंगी ही रखेंगे.' वहीं रिपोर्टर आगे विशाल भारद्वाज से सवाल करते हुए पूछता है, 'आपकी और ये शाहिद भाई की जो मोहब्बत है उसके क्या नाम देंगे आप?' इस पर विशाल ने बेहद खूबसूरत जवाब देते हुए कहा, 'सिर्फ एहसास है ये, इसे रूह से महसूस करो...प्यार को प्यार ही रहने दो कोई नाम न दो.' उन्होंने आगे कहा कि, 'रिश्ते की बारीकी को बयान करना बहुत ही मुश्किल है.'
तृप्ति ने शाहिद की तारीफ की
इवेंट के दौरान तृप्ति डिमरी ने शाहिद कपूर के साथ काम करने के अनुभव को शेयर करते हुए उन्हें शानदार और बेहद सपोर्टिव को-स्टार बताया. उन्होंने कहा कि इस फिल्म के जरिए शाहिद के साथ काम करने का उनका सपना पूरा हुआ है.
तृप्ति का विडियो हुआ वायरल
ट्रेलर लॉन्च के दौरान तृप्ति ने कुछ ऐसा कह दिया कि जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल प्रेस कॉन्फ्रेंस में तृप्ति कहती हैं कि थैंक यू विशाल सर, थैंक्यू शाहिद कपूर, आप सबसे ज्यादा सपोर्टिव को-स्टार हो. उसके बाद वो कहती हैं सॉरी अविनाश भी हैं. मैं भूल गई थी. तृप्ति की ये बात सुनकर सभी लोग हंसने लगते हैं. उसके बाद शाहिद कहते हैं- पिक्चर चले या न चले मगर ये प्रेस कॉन्फ्रेंस तो ब्लॉकबस्टर होगी. उसके बाद सब हंसने लगते हैं.
Also Read:‘Marty Supreme’ की Screening में Shahid और Nushrratt का दिखा स्टाइलिश लुक
शाहिद के बारे में विशाल की राय
'ओ रोमियो' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान विशाल भारद्वाज ने कहा कि उनके निर्देशक दोस्त मजाक में कहते हैं, 'तुम्हें शाहिद कपूर के साथ 4 फिल्में करने के लिए 10वां राष्ट्रीय पुरस्कार मिलना चाहिए.' लेकिन विशाल ने जोर देकर कहा कि असल में शाहिद को उनके साथ काम करने के लिए पुरस्कार मिलना चाहिए, क्योंकि वे खुद बहुत मुश्किल इंसान हैं. उन्होंने कहा, 'मैं बहुत कठिन आदमी हूं, शाहिद यह अच्छे से जानते हैं. वो मेरे गुस्से को भी समझते हैं.'
विशाल ने माना कि दोनों के बीच रचनात्मक मतभेद और झगड़े होते हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर इसे बहुत बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया है. उन्होंने कहा, 'हमारे बीच झगड़े होते हैं, लेकिन उतने नहीं जितने दिखाए जाते हैं. अब हमारा रिश्ता लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल या कल्याणजी-आनंदजी जैसा हो गया है, मतलब गहरा और मजबूत.'
/mayapuri/media/post_attachments/images/images/2026/jan/vishalshabanter-1769001581691_d-556944.png)
हुसैन उस्तरा की बायोपिक है
‘ओ रोमियो’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान विशाल भारद्वाज ने हुसैन उस्तरा की बेटी सनोबर शेख के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा है- हमारी फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है. ये एक किताब पर आधारित है, जिसका नाम 'माफिया क्वींस ऑफ मुंबई' (Mafia Queens of Mumbai ) है. इस किताब के लेखक हुसैन जैदी हैं. इस मूवी के लिए हमने उनसे कानूनी तौर पर उसके राइट्स हासिल किए हैं. रही बात उनके परिवार से इजाजत लेने की तो वह किताब लिखते वक्त हुसैन जैदी ने ली होगी और अगर नहीं ली तो उन्हें लेनी चाहिए थी. मैंने इजाजत लेने के बारे में नहीं सोचा क्योंकि कहानी वहीं से ली गई है और किरदार भी उसी पर आधारित हैं. हालांकि, इसमें काफी फिक्शन भी है. मुझे नहीं लगा कि इसके लिए इजाजत लेने की जरूरत थी, क्योंकि यह एक ऐसी कहानी पर आधारित है, जो एक किताब में पहले से ही मौजूद है.
/mayapuri/media/post_attachments/img/article-202611217121661936000-833197.webp)
Also Read:Sunny Deol ने BORDER 2 की दुनिया की एक झलक शेयर की।
फरीदा जलाल ने दी फिल्म में गाली
फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान विशाल ने फरीदा जलाल के गाली देने वाले सीन को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने हिंदी सिनेमा की सबसे प्यारी दादी फरीदा जलाल को फिल्म में गालियां देने के लिए मनाया था. विशाल भारद्वाज ने बताया, ‘शुरुआत में मैंने फरीदा जी को साफ कह दिया था कि एक सीन में उन्हें ऐसी भाषा का इस्तेमाल करना होगा, जिसे समाज में अच्छा नहीं माना जाता. उन्होंने फौरन पूछा कि क्या वो शब्द बहुत ज्यादा खराब हैं? इस पर मैंने उन्हें समझाया कि भाषा चाहे जो भी हो, उस किरदार की मजबूती दिखाने के लिए वो शब्द बेहद जरूरी हैं.’
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2026/01/Vishal-Bhardwaj-Farida-Jalal-2026-01-cdfbfda1cbf8ccffc246fdee7f922014-16x9-536737.jpg?impolicy=website&width=400&height=225)
फिल्म के लिए क्यों भरी हामी?
उन्होंने फरीदा जलाल और शाहिद कपूर के किरदार के बारे में बात करते हुए कहा, ‘फिल्म में शाहिद का किरदार ऐसा है जिससे पूरा शहर और यहां तक कि अंडरवर्ल्ड भी कांपता है. लेकिन अपनी दादी के सामने वो पूरी तरह बेबस है. दादी इकलौती ऐसी शख्सियत हैं जो उसे पूरी तरह कंट्रोल कर सकती हैं. बस यही बात फरीदा जी को समझ आ गई और उन्होंने इस चैलेंजिंग रोल के लिए हां कह दी.’
डायरेक्टर ने फरीदा जलाल की तारीफ करते हुए कहा, ‘उन्होंने उन डायलॉग्स को इतनी शिद्दत और पावर के साथ बोला कि वो सीन सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया. सच तो यह है कि शूटिंग के दौरान हमने उनसे काफी इंतजार करवाया, जो उनके लिए काफी थका देने वाला और मुश्किल था, लेकिन हम उनके बहुत शुक्रगुजार हैं कि वो हमारी फिल्म का हिस्सा बनीं.
फरीदा जलाल ने कहा
उनकी बात पर फरीदा जलाल ने कहा, “मुझे तो समझ ही नहीं आ रहा था कि क्या बोलूं? मैं इस बात से ही बहुत खुश थी कि विशाल मेरे सामने बैठे हैं और मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिल रहा है. अब नहीं रहने दीजिए, छोड़ दीजिए जैसा कुछ बोलकर मैं उन्हें मना तो नहीं करने वाली थी. आखिर जिस डायरेक्टर के साथ काम करने का मेरा बरसों का सपना था, वो खुद मेरे सामने था.
/mayapuri/media/post_attachments/albums300_2012/wpw-20260121/hpse_fullsize_0_2335583393_Sajid%20Nadiadwala,%20Tripti%20Dimri,%20Farida%20Jalal,%20Shahid%20Kapoor%20at%20O%20Romeo%20Movie%20Trailer%20Launch_6970e3752c6c8-215013.webp)
उन्होंने आगे बताया, ‘मैंने बस उनसे एक ही बात कही- देखो भाई, बहुत गंदी और भद्दी गालियां मैं नहीं दूंगी हां, अगर कोई छोटी-मोटी या मामूली सी बात हो, तो मैं बोल सकती हूं. वैसे मेरे हिसाब से वो शब्द उतने भी बुरे नहीं थे, लेकिन मैंने साफ कर दिया था कि मां-बहन वाली गालियां तो मेरी जुबान पर नहीं आएंगी. मेरी ये बात सुनकर विशाल हंसने लगे, वो मेरी मर्यादा और संकोच को अच्छी तरह समझ गए थे.’
गुस्से में चले गए नाना पाटेकर
ट्रेलर लॉन्च इवेंट उस समय चर्चा का विषय बन गया, जब दिग्गज एक्टर नाना पाटेकर (Nana Patekar) ट्रेलर रिलीज होने से पहले ही इवेंट बीच में छोड़कर चले गए. इस बारे में बात करते हुए विशाल भारद्वाज ने कहा, 'नाना यहां से चले गए हैं. फिर भी उनके लिए बोलना चाहिए कि उनके अंदर वो स्कूल में बदमाश बच्चा होता है, जो सबको बुली करता है, जो सबसे ज्यादा एंटरटेन करता है और जिसके साथ सब रहना चाहते हैं. तो नाना के अंदर वो है. मेरी और नाना पाटेकर की दोस्ती 27 साल की है. पहली बार साथ में काम किया. अगर वो होते तो बहुत अच्छा होता. लेकिन वो अपने सिग्नेचर स्टाइल में उठे, एक घंटा मुझे इंतजार करवाया मैं जा रहा हूं. हमें कुछ बुरा नहीं लगा क्योंकि हम जानते हैं ये ही है जो उन्हें नाना पाटेकर बनाता है.'
/mayapuri/media/post_attachments/media/details/ANI-20260121134030-610477.jpg)
Also Read: ELLE List Awards 2026: Tamannaah रहीं सेंटर ऑफ अट्रैक्शन, Shanaya -Avneet ने बिखेरा जलवा
कब आएगी ‘ओ रोमियो’?
फिल्म ‘ओ रोमियो’ 13 फरवरी को रिलीज होगी. विशाल भारद्वाज ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. फिल्म में नाना पाटेकर का भी जबरदस्त रोल है. फिल्म में दिशा पाटनी (Disha Patani) डांस नंबर करती दिखेंगी. इसके अलावा फिल्म में फरीदा जलाल (Farida Jalal) तमन्ना भाटिया (Tamannah Bhatia) और विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) जैसे स्टार्स भी हैं. इस फिल्म को नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रहा है.
O Romeo Teaser | O Romeo Trailer not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/23/cover-2677-2026-01-23-18-02-16.png)