/mayapuri/media/media_files/2025/04/07/VbuzbyuDCFgPnJYkvoXB.jpg)
3 अप्रैल को मुंबई में जाहिद यूनुस खान (Zahid Yunus Khan) और फहमीदा पानवाला डी'सिल्वा (Fahmida Panwala D'silva ) द्वारा एक शानदार ईद इवेंट का आयोजन किया गया. जहाँ मनोरंजन जगत के कई नामी- गिरामी चेहरे दिखाई दिए. इस दौरान जाहिद यूनुस खान ने सभी अतिथियों को शाल ओढ़ाकर उनका स्वागात किया. इस रेड कार्पेट ईद पार्टी में कौन किस लुक में दिखाई दिया आइये जानते हैं.
संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani)
फिल्म एक्ट्रेस संगीता बिजलानी जाहिद यूनुस खान और फहमीदा पानवाला डी'सिल्वा की ईद पार्टी में ग्रीन ड्रेस में दिखाई दी. इस ड्रेस में वे बेहद खूबसूरत दिख रही थी.
अरबाज खान (Arbaaz Khan)
जाहिद यूनुस खान और फहमीदा पानवाला डी'सिल्वा की ईद पार्टी में एक्टर- प्रोड्यूसर अरबाज खान सफ़ेद कुरते- पायजामे में नज़र आए.
तुषार कपूर (Tusshar Kapoor)
फिल्म एक्टर तुषार कपूर भी इस ईद पार्टी में देखे गए. इस दौरान उन्होंने ब्लू कुरता पहना था.
सारा अरफीन खान (Sara Arfeen Khan)
इस ईद पार्टी में बिग बॉस फेम सारा अरफीन खान भी नज़र आई. इस मौके पर उन्होंने क्रीम कलर का बहुत ही खूबसूरत आउटफिट कैरी किया था.
फलक़ नाज़ (Falaq Naaz)
टीवी एक्ट्रेस फलक़ नाज़ इस ईद पार्टी में ब्लू-ग्रीन सूट में दिखाई दी.
मुनीशा खतवानी (Munisha Khatwani)
टैरो कार्ड रीडर एंड एक्ट्रेस मुनीशा खतवानी इस पार्टी में ग्रे कलर के सूट में नज़र आई.
सानंद वर्मा (Saanand Verma)
‘भाभी जी घर पर हैं!’ फेम सानंद वर्मा भी इस ईद पार्टी में शामिल हुए.
रोमित राज (Romiit Raaj)
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्टर रोमित राज भी इस ईद पार्टी में दिखाई दिए. इस पार्टी में वे ब्लैक आउटफिट में नज़र आए.
इन सितारों के अलावा जाहिद यूनुस खान और फहमीदा पानवाला डी'सिल्वा की ईद पार्टी में सुंदरी ठाकुर, दिलीप सेन, नारायण राने अली असगर, अबू आसिम, नारायण राणे, आदित्य देशमुख, आज़मी नीलू सहित कई बड़े सितारों ने शिरकत कीं.
by PRIYANKA YADAV
Read More
Sreeleela Video: श्रीलीला के साथ भीड़ में हुई बदतमीजी, अपने में मगन चल रहे थे कार्तिक आर्यन
Siddhant Das Car Accident: TV सीरियल डायरेक्टर ने शराब पीकर भीड़ में चलाई कार, एक की हुई मौत