/mayapuri/media/media_files/nfTcI8eONtXsWHx6ByFI.jpeg)
सीरत कपूर बॉलीवुड की एक ऐसी अदाकारा हैं जो हमेशा अपने ग्लैमर और ग्रेस से दर्शकों का दिल जीतती रहती हैं. वो अपने फैंस को अपने रोजमर्रा के जीवन से जुड़े अपडेट्स सोशल मीडिया के जरिए देती रहती हैं. हाल ही में, सीरत ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ एथनिक तस्वीरें शेयर कीं, जिसने हमारे दिल की धड़कनें बढ़ा दीं.
/mayapuri/media/media_files/4b9EzxJEpySheO41lBKw.jpeg)
/mayapuri/media/media_files/LzgEzGLkyy4RTFlntwKy.jpeg)
सीरत ने फ्रंटियर रास का एक शानदार पिंक शरारा पहना था, जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं. इस पीच शरारा सेट में सीरत की मासूमियत और ग्रेस ने चार चांद लगा दिए. शरारा पर उकेरी गई मोतियों से जड़ी फूलों की डिजाइन, नेट के कटवर्क के साथ शैंपेन के रंग की चमक ने सीरत के लुक को और भी खास बना दिया. चौड़ी पलाज़ो पैंट्स और नेट की चुन्नी के साथ इस शरारा की कीमत पूरे 69 हजार रुपये है, जो देसिनेर के एक्सक्लूसिव कलेक्शन से है . सीरत ने इसे बड़े ही ग्रेस के साथ पहना और इस लुक में वो एकदम सुशील, प्यारी लग रही थीं. उनके इस चार्मिंग लुक ने हमें उनकी खूबसूरती का दीवाना बना दिया. उनकी मासूमियत और ग्रेस ने इस पूरे पहनावे को और भी भव्य बना दिया, वाक्य में अभिनेत्री एकदम क्लासी और शानदार नजर आ रही थी.
/mayapuri/media/media_files/OhpIsuGo0vdlJkr1VIvV.jpeg)
/mayapuri/media/media_files/eomZ8hzlEqkGNBfyocL5.jpg)
सीरत ने इस लुक को परफेक्ट ड्यूई मेकअप, विंग्ड आईलाइनर, और न्यूड लिप्स के साथ पूरा किया. अभिनेत्री ने अपने बालो की हेयरस्टाइल, को एक मैसी हाफ पोनी और लूस कर्ल्स के साथ पूरा किया. सीरत ने अपने लुक को मिनिमल एक्सेसरीज के साथ पूरा किया, जिसमें शो प्रिय ब्रांड की डायमंड इयररिंग्स और रिंग्स शामिल थीं, जिनकी कीमत 10 हजार रुपये थी. उनके डायमंड से सजे हील्स की कीमत 25 हजार रुपये थी. सीरत ने अपने इस शानदार लुक और तस्वीरो से सच में ऑडियंस का दिल जीत लिया. इस पूरे आउटफिट की कीमत कुल 1 लाख रुपये थी, जो ग्लैमर और सोफिस्टिकेशन का एक परफेक्ट फ्यूजन था.
/mayapuri/media/media_files/dprQN0x2aPzCdLhW4iCR.jpeg)
/mayapuri/media/media_files/ZnQGUHyyIkgneuJwarsS.jpg)
सीरत कपूर की ये तस्वीरें देखकर हमारी आँखों को एकदम सुकून मिल रहा है और हम बस इस लुक से नज़रें नहीं हटा पा रहे हैं. हम पूरे विश्वास के साथ कह सकते हैं कि सीरत वो अदाकारा हैं जो हमेशा अपनी एलिगेंस, ग्रेस और दृढ़ संकल्प से लाखों लोगों को प्रेरित करती रहती हैं. इस फेस्टिव सीजन में अगर आप भी कुछ खास पहनने का सोच रही हैं, तो सीरत का ये शानदार आउटफिट आपका परफेक्ट इंस्पिरेशन हो सकता है.
/mayapuri/media/media_files/IrRynnefqMxmnXPu9Ryv.jpeg)
Read More:
Stree 2 के क्रेडिट वॉर पर निर्देशक Amar Kaushik ने दिया रिएक्शन
द बकिंघम मर्डर्स के निर्माण को लेकर करीना कपूर खान ने शेयर किया अनुभव
रईस के सह-कलाकार Pramod Pathak ने Shah Rukh Khan को लेकर दिया बयान
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/ZA8n08r5RnxrQX0XaZ29.jpg)
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)