/mayapuri/media/media_files/tLIBdOiMz1W4Rw9WXc6P.jpeg)
नई दिल्ली, 27 फरवरी, वरिष्ठ पत्रकार, स्तंभकार, लेखक, कवि और जाने माने फिल्म समीक्षक प्रदीप सरदाना को कल शाम 'रत्नश्री पुरस्कार' से सम्मानित किया गया. राजधानी में आयोजित एक भव्य समारोह में श्री सरदाना को यह सम्मान 'राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय' के पूर्व निदेशक और वर्तमान में 'गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी' के निदेशक दिनेश खन्ना ने प्रदान किया.
श्री प्रदीप सरदाना को यह सम्मान लेखन,पत्रकारिता, काव्य, कला एवं फिल्म क्षेत्र में किए गए उनके असाधारण कार्यों के लिए दिया गया है. श्री दिनेश खन्ना ने इस मौके पर कहा, प्रदीप सरदाना जी विगत 45 से अधिक वर्षों से पत्रकारिता, साहित्य और कला संस्कृति के साथ फिल्म समीक्षक और फिल्म इतिहासकार के रूप में जो कार्य कर रहे हैं, वह अत्यंत सराहनीय है. राजनीति, साहित्य,सिनेमा ,कला संस्कृति और सामाजिक तथा सामायिक विषयों पर उनका लेखन अद्भभुत है.
प्रदीप सरदाना को विशिष्ठ उपलब्धियों के लिया मिला 'रत्नश्री सम्मान'
अब तक अनेक पुरस्कारों से पुरस्कृत श्री प्रदीप सरदाना देश के सबसे कम उम्र के संपादक और देश में टेलीविजन पत्रकारिता के जनक भी हैं. साथ ही देश के 5 बड़े राष्ट्रीय न्यूज चैनल पर 4 दिन में 52 घंटे लाइव रहने का अनूठा रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज है.
Read More:
प्रो कबड्डी लीग के प्लेऑफ में Siddharth Malhotra ने गाया राष्ट्रगान