/mayapuri/media/media_files/2025/03/01/uUZVehI9eq9fN8t3Uoli.jpg)
Dabba Cartel Special Screening
Dabba Cartel Special Screening: फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और रितेश सिधवानी (Ritesh Sidhwani) के एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी नई वेब सीरीज ‘डब्बा कार्टेल’ 'Dabba Cartel' की गुरूवार, 27 फरवरी को मुंबई में एक स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गयी. इस स्क्रीनिंग में वेब सीरीज की स्टारकास्ट सहित कई सेलेब्रिटज नज़र आए. कौन- कौन इस Screening में किस लुक में पहुंचे आइये जानते हैं.
शबाना आजमी (Shabana Azmi)
'Dabba Cartel' वेब सीरीज में नज़र आने वाली सीनियर एक्ट्रेस शबाना आजमी (Shabana Azmi) इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग में साड़ी पहनकर पहुंची. इस दौरान उन्होंने गले में एक नेकलेस पहना हुआ था. साथ ही अपने बालों में पीला फूल भी लगाया हुआ था.
रेखा (Rekha)
इस Screening में दिग्गज एक्ट्रेस रेखा (Rekha) भी नजर आई. इस मौके पर उन्होंने गोल्डन साड़ी कैरी की हुई थी. अपने लुक को उन्होंने गोल्डन झुमकों, कंगन और काले चश्मे के साथ कंप्लीट किया. उन्होंने अपने बालों में गजरा भी लगाया हुआ था. इस पूरे लुक में Rekha काफी दिलकश लग रही थी.
ज्योतिका (Jyothika)
‘डब्बा कार्टेल’ में मुख्य भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस ज्योतिका (Jyothika) अपनी पूरी फैमिली के साथ पहुंची. इस दौरान ज्योतिका ने ब्लू जींस और वाइट ब्लेजर पहना था. वहीँ उनके पति और एक्टर सूर्या ब्लू जींस चॉकलेटी पहने दिखे.
फरहान अख्तर (Farhan Akhtar)
इस मौके पर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) को भी देखा गया. इस स्क्रीनिंग में फरहान अख्तर ने कैजुअल लुक लिया था, वहीँ शिबानी ने ब्लू जींस और वाइट ब्लेजर कैरी किया था.
शालिनी पाण्डेय (Shalini Pandey)
इस Screening में शालिनी पाण्डेय (Shalini Pandey) एक शोर्ट ड्रेस में नज़र आई.
अंजलि आनंद (Anjali Anand)
इस मौके पर अंजलि आनंद (Anjali Anand) ब्लैक साड़ी में देखी गयी.
रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty)
बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) भी इस Screening में पहुंची. इस दौरान उन्होंने ब्लैक डिजाइनर कोट स्टाइल टॉप पहना था.
गौरव कपूर (Gaurav Kapur)
अभिनेता और क्रिकेट प्रस्तोता (कमेंटेटर) गौरव कपूर (Gaurav Kapur) पिंक हुडी और गहरे रंग की पैंट पहने हुए स्क्रीनिंग में देखे गए.
अरशद वारसी (Arshad Warsi)
'Dabba Cartel' की Screening में अरशद वारसी अपनी पत्नी मारिया के साथ पहुंचे थे.
सोहा अली खान और कुणाल खेमू (Soha Ali Khan and Kunal Khemu)
इस Screening में खूबसूरत कपल सोहा अली खान (Soha Ali Khan) और कुणाल खेमू (Kunal Khemu) भी नज़र आए. इस दौरान सोहा जींस टॉप में देखी गयी. वहीँ कुणाल ने कूल लुक लिया था.
करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna)
इस दौरान एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) कैजुअल लुक में नज़र आई.
इन सितारों के अलावा 'Dabba Cartel' की स्पेशल Screening में रितेश सिधवानी (Ritesh Sidhwani), एक्टर राहुल बोस, अभिनेता गजराज राव , मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान खान (Arhaan Khan), ऋत्विक धनजानी (Rithvik Dhanjani), सोफी चौधरी ( Sophie Choudry), अनुषा दांडेकर (Anusha Dandekar), सिंगर इला अरुण ( Ila Arun), मधुरिमा तुली (Madhurima Tuli), नायर बनर्जी (Nyra Banerjee), रसिका दुग्गल (Rasika Dugal), अदिति गोवित्रिकर (Aditi Govitrikar) और वरुण शर्मा (Varun Sharma) भी देखे गए.
by PRIYANKA YADAV
Read More-
90 के दशक में अपने बोल्ड फोटोशूट से सुर्ख़ियों में छाई रही Pooja Bhatt
Death Anniversary: श्रीदेवी को बहुत से लोग रट्टू तोता कहकर बुलाते थे
Yami Gautam की आर्टिकल 370 ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किया इतना कलेक्शन
झलक दिखला जा 11 के फिनाले से पहले सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची मनीषा रानी