/mayapuri/media/media_files/2024/10/19/MjSlCgP3KX5b5B8TKdA6.jpg)
शुक्रवार को मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल 2024के छह दिवसीय उत्सव का आगाज किया गया. यह फेस्टिवल मुंबई में वैश्विक सिनेमारचनात्मकता और संस्कृति का उत्सव मना रहा है. 18 अक्टूबर को इस इवेंट में समीक्षकों द्वारा सरहाना पा चुकी और कान्स ग्रैंड प्रिक्स 2024की विजेता फिल्म ऑल वी इमेजिन इज लाइटको दिखाया गया. अंतरिम फेस्टिवल निदेशक शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर और कलात्मक निदेशक दीप्ति डी.कुन्हा ने इस फेस्टिवल की शुरुआत की थी.
क्या है ‘ऑल वी इमेजिन इज लाइट’ की कहानी
‘मामी फिल्म फेस्टिवल’के कार्पेट पर इन सितारों ने बिखेरा जलवा
शबाना आजमी को मिला सिनेमा में उत्कृष्टता का पुरस्कार
इस फेस्टिवल में शबाना आजमी को भारतीय सिनेमा में उनके अतुलनीय योगदान के लिए सिनेमा में उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया. आपको बता दें कि उनकी प्रतिष्ठित फिल्म ‘अर्थ’ की एक विशेष स्क्रीनिंग 20 अक्टूबर को फेस्टिवल में आयोजित की जाएगी,जो उनके सिनेमा के क्षेत्र में दिए गए योगदान का जश्न मनाएगी.
110 से अधिक फिल्मों की मेजबानी करेगा फेस्टिवल
विश्व सिनेमा, समुदाय,रचनात्मकता और संस्कृति का उत्सव मनाने वाला यह छह दिनों तक चलने वाला यह समारोह 50 से ज्यादा भाषाओं में 110 से अधिक फिल्मों का आयोजन करेगा. इसमें सभी प्रकार की फीचर और गैर-फीचर फिल्में शामिल होंगी
written by PRIYANKA YADAV
ReadMore:
सलमान खान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या पर बोले सलीम खान
शक्ति कपूर के संघर्ष को लेकर बोली बेटी Shraddha Kapoor
सनी देओल ने बर्थडे पर फैंस को दिया तोहफा, Jaat से सामने आया फर्स्ट लुक
Birthday Special: Sunny Deol ने बेताब से किया था एक्टिंग डेब्यू