Advertisment

2024 के MAMI Mumbai Film Festival में सितारों से सजी शाम

शुक्रवार को मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल 2024 के छह दिवसीय उत्सव का आगाज किया गया. यह फेस्टिवल मुंबई में वैश्विक सिनेमारचनात्मकता और संस्कृति का उत्सव मना रहा है...

New Update
2024 के MAMI Mumbai Film Festival में सितारों से सजी शाम
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

शुक्रवार को मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल 2024 के छह दिवसीय उत्सव का आगाज किया गया. यह फेस्टिवल मुंबई में वैश्विक सिनेमारचनात्मकता और संस्कृति का उत्सव मना रहा है. 18 अक्टूबर को इस इवेंट में समीक्षकों द्वारा सरहाना पा चुकी और कान्स ग्रैंड प्रिक्स 2024की विजेता फिल्म ऑल वी इमेजिन इज लाइटको दिखाया गया. अंतरिम फेस्टिवल निदेशक शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर और कलात्मक निदेशक दीप्ति डी.कुन्हा ने इस फेस्टिवल की शुरुआत की थी. 

क्या है ऑल वी इमेजिन इज लाइट की कहानी 

J

L

मई में कान्स फिल्म फेस्टिवल में ग्रैंड प्रिक्स जीतने वाली भारत की पहली फिल्म के रूप में इतिहास रचने वाली "ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट" एक मलयालम-हिंदी भाषा की फिल्म हैजो प्रभा (कनी कुसरुति) के बारे में हैजो मुंबई की एक नर्स हैजिसका जीवन तब अस्त-व्यस्त हो जाता है जब उसे अपने अलग हुए पति से चावल पकाने वाला कुकर मिलता है. दिव्या प्रभा ने अनु की भूमिका निभाई हैजो उसकी रूममेट और सहकर्मी हैजो अपने प्रेमी के साथ समय बिताने के लिए शहर में एक निजी स्थान खोजने के लिए संघर्ष करती है. प्रभा की सबसे अच्छी दोस्त पार्वती (छाया कदम)एक विधवा हैजिसे प्रॉपर्टी डेवलपर्स द्वारा उसके घर से बाहर निकाला जा रहा है.

मामी फिल्म फेस्टिवल  के कार्पेट पर इन सितारों ने बिखेरा जलवा

g

इस दौरान मामी फिल्म फेस्टिवल  में मनोरंजन जगत की मशहूर हस्तियों ने रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरा. इस मौके पर चौदहवीं का चाँद यानि वहीदा रहमान पिकोक साड़ी में नज़र आई. इस साड़ी में उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही थी. इसके अलावा शबाना आजमी ने भी  मामी फिल्म फेस्टिवल  अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. इस इवेंट में उन्हें एक पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया. 

j

इस दौरान taaza khabar फेम एक्टर्स  श्रिया पिलगांवकर लाइट ब्लू कलर की साड़ी में नज़र आई. वहीं सीता रमण की एक्ट्रेस मृणाली ठाकुर बॉसी लुक में अपनी कातिलाना अंदाज़ दिखी. इस फेस्टिवल में लापता लेडिस की अभिनेत्री छाया कदम भी देखी गई. बॉलीवुड के टॉप डायरेक्टर कबीर खान अपनी पत्नी मिनी माथुर के साथ इस इवेंट में पहुंचे थे. वहीं डिअर ज़िन्दगी में नज़र आने वाली इरा दुबे एक वाइट कलर के आउटफिट में नज़र आई. 

n

इसके अलावा रेड कार्पेट की शोभा बढ़ाने में, पायल कपाड़िया, राणा दग्गुबाती, सिद्धार्थ रॉय कपूरहृदु हारून और राणा दग्गुबाती,  विक्रमादित्य मोटवानेरमेश सिप्पी, रोहन सिप्पी, हंसल मेहता, प्रतीक गांधी,  अभिषेक चौबे,  अमोले गुप्ते,  शुचि तलाती,  स्वानंद किरकिरे,  जिम सर्भ जैसे सितारे शामिल थे.

शबाना आजमी को मिला सिनेमा में उत्कृष्टता का पुरस्कार

H

इस फेस्टिवल में शबाना आजमी को भारतीय सिनेमा में उनके अतुलनीय योगदान के लिए सिनेमा में उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया. आपको बता दें कि उनकी प्रतिष्ठित फिल्म अर्थ की एक विशेष स्क्रीनिंग 20 अक्टूबर को फेस्टिवल में आयोजित की जाएगी,  जो उनके सिनेमा के क्षेत्र में दिए गए योगदान का जश्न मनाएगी.

110 से अधिक फिल्मों की मेजबानी करेगा फेस्टिवल

h

विश्व सिनेमा, समुदाय,  रचनात्मकता और संस्कृति का उत्सव मनाने वाला यह छह दिनों तक चलने वाला यह समारोह 50 से ज्यादा भाषाओं में 110 से अधिक फिल्मों का आयोजन करेगा. इसमें सभी प्रकार की फीचर और गैर-फीचर फिल्में शामिल होंगी

आपको बता दें कि मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल2024 का संस्करण 19 अक्तूबर से 24 अक्तूबर तक चलेगा.

written by PRIYANKA YADAV

Read More:

सलमान खान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या पर बोले सलीम खान

शक्ति कपूर के संघर्ष को लेकर बोली बेटी Shraddha Kapoor

सनी देओल ने बर्थडे पर फैंस को दिया तोहफा, Jaat से सामने आया फर्स्ट लुक

Birthday Special: Sunny Deol ने बेताब से किया था एक्टिंग डेब्यू

Advertisment
Latest Stories