Advertisment

Femina Miss India 2024 Grand Finale में पहुंचे ये सितारे

फेमिना मिस इंडिया 2024 फिनाले (ब्यूटी पेजेंट) का 60वें संस्करण का ग्रैंड फिनाले 16 अक्तूबर को मुंबई में आयोजित किया गया. इस दौरान रेड कार्पेट पर सितारों की भीड़ देखी गई...

New Update
Femina Miss India 2024 Grand Finale में पहुंचे ये सितारे
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

फेमिना मिस इंडिया 2024 फिनाले (ब्यूटी पेजेंट) का 60वें संस्करण का ग्रैंड फिनाले 16 अक्तूबर को मुंबई में आयोजित किया गया. इस दौरान रेड कार्पेट पर सितारों की भीड़ देखी गई. इस मौके पर फैशन और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री  के कई सेलेब्रिटी ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.

इस दौरान फेमिना मिस इंडिया के कॉरपेट पर रेड कार्पेट पर बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया ने अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरा. नेहा धूपिया येलो रंग के गाउन में नजर आईं, जिसमें वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं. नेहा के साथ संगीता बिजलानी ने भी रेड कार्पेट पर हॉटनेस दिखाई. वे रेड शिमरी बॉडीकॉन गाउन में हॉटनेस का जलवा बिखेरती नजर आईं.

j

इस मौके पर वहीं, नेहल चुडासमा लाइट स्काई ब्लू शिमरी गाउन में दिखीं. इस लुक में वे रेड कार्पेट पर बोल्डनेस का तड़का लगा रही थीं. फेमिना मिस इंडिया 2024 ग्रैंड फिनाले में पिछले साल यानी 2023 की फेमिना मिस इंडिया की विजेता नंदिनी गुप्ता ब्लू बॉडीकॉन गाउन में पहुंचीं थी.

t

इस दौरान फेमिना मिस इंडिया 2023 की पहली रनर-अप श्रेया पूंजा भी दिखी. डार्क पिंक कलर के ऑफ़ शोल्डर गाउन में वह बेहद खूबसूरत दिख रही थी. उन्होंने अपना क्राउन भी पहना था. वहीं सेकंड रनर-अप थौनाओजम स्ट्रेला लुवांग भी अपना क्राउन पहने इस इवेंट में दिखीं. हॉट पिंक गाउन में उनका यह लुक देखने लायक था. 

g

फेमिना मिस इंडिया 2024 के कार्पेट पर सुश्री श्रेया मिश्रा और राजेश खट्टर भी दमदार लुक में दिखे. बॉस्को मार्टिस भी कूल लुक में नजर आए. मधुर भंडारकर के साथ उन्होंने पोज दिए. मधुर ऑल ब्लैक लुक में काफी जंच रहे थे. 'भूल भुलैया 3' के निर्देशक अनीस बज्मी ने भी रेड कार्पेट पर अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई. वे भी ऑल ब्लैक लुक में नजर आए.

 t

इस दौरान हाईवे लव वेब सीरीज की स्टार गायत्री भारद्वाज हॉट पिंक ड्रेस में नज़र आई. इसमें वह बेहद क्यूट लग रही थी. फिल्म मेकर मधुर भंडारकार भी फेमिना मिस इंडिया 2024 के कार्पेट पर नज़र आए. वहीँ किल फिल्म के हीरो राघव जुयाल भी इस इवेंट में ग्रीन कलर के कोट में अपना जलवा दिखाने पहुंचे. 

h

इस दौरान अनुशा दांडेकर भी दिखीं. उन्होंने ऑफ वाइट कलर के ड्रेस पहनी थी, जिसमे वह बेहद सुंदर लग रही थी. अनुशा इस इवेंट को होस्ट कर रही थी. होस्टिंग में उनका साथ सचिन कुंभार ने दिया. इस दौरान तृषा शेट्टी भी देखी गई.

ये रहे विनर्स

m

फेमिना मिस इंडिया 2024 फिनाले में 'टॉप 30 स्टेट विनर्स ने पार्ट लिया था. सभी ने डिजाइनर निकिता म्हसालकर का कलेक्शन पहना था. इस दौरान मध्य प्रदेश की निकिता पोरवाल को फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2024 का ताज पहनाया गया. अब वह मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. दादरा और नगर हवेली की रेखा पांडे को फेमिना मिस इंडिया 2024 की फर्स्ट रनर-अप का ताज पहनाया गया और गुजरात की आयुषी ढोलकिया ने फेमिना मिस इंडिया 2024 की सेकंड रनर-अप का खिताब अपने नाम किया था. 

written by PRIYANKA YADAV

Read More:

सलमान खान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या पर बोले सलीम खान

शक्ति कपूर के संघर्ष को लेकर बोली बेटी Shraddha Kapoor

सनी देओल ने बर्थडे पर फैंस को दिया तोहफा, Jaat से सामने आया फर्स्ट लुक

Birthday Special: Sunny Deol ने बेताब से किया था एक्टिंग डेब्यू

Advertisment
Latest Stories