/mayapuri/media/media_files/2025/03/01/6ecbLLvAp6GLbtIinlzf.jpg)
Zee Rishtey Awards 2025
Zee Rishtey Awards 2025: शुक्रवार, 28 फरवरी को मुंबई के फिल्मसिटी में Zee Rishtey Awards 2025 का भव्य आयोजन किया गया. इस अवार्ड इवेंट में ज़ी टीवी परिवार के साथ-साथ मनोरंजन जगत के कई मशहूर सितारे और कलाकारों ने शिरकत की. रेड कार्पेट पर सितारों ने अपनी मौजूदगी से चार चांद लगा दिए. इस दौरान फैशन, ग्लैमर और मनोरंजन का बेहतरीन संगम देखने को मिला. कौन- कौन इस अवार्ड कार्यक्रम में किस लुक में आया, आइये जानते हैं.
सहज राजपूत (Sehaj Rajput)
सहज राजपूत (Sehaj Rajput) उर्फ उन्नति चौधरी ज़ी रिश्ते अवार्ड्स के रेड कार्पेट पर ग्रीन- गोल्डन लहंगे में देखी गयी. वह इस ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थी.
Sagar Parekh, Rachana Mistry and Vijayendra Kumeria
सागर पारेख (Sagar Parekh), रचना मिस्त्री (Rachana Mistry) और विजयेंद्र कुमेरिया (Vijayendra Kumeria) रेड कार्पेट पर पिंक आउटफिट में नज़र आए. इस दौरान रचना मिस्त्री ने डार्क पिंक लहंगा पहना था.
आयुषी खुराना (Ayushi Khurana)
Zee Rishtey Awards 2025 में टीवी एक्ट्रेस आयुषी खुराना (Ayushi Khurana) हरे रंग की साड़ी में नजर आईं. इस दौरान उन्होंने हैवी इयररिंग स्टाइल की थी.
राजश्री ठाकुर (Rajashree Thakur)
राजश्री ठाकुर (Rajashree Thakur) उर्फ अवनी ज़ी रिश्ते अवॉर्ड्स 2025 के रेड कार्पेट पर पीले रंग की साड़ी में पहुंची थी.
आर्य बब्बर (Aarya Babbar)
आर्य बब्बर (Aarya Babbar) उर्फ कालीकांत इस इवेंट में पिंक इंडियन आउटफिट में दिखे.
अभिषेक मलिक (Abhishek Malik)
अभिषेक मलिक (Abhishek Malik) उर्फ नील ज़ी रिश्ते अवॉर्ड्स 2025 के रेड कार्पेट पर ब्लैक एंड व्हाइट सूट में दिखे. इस लुक में वह जच शानदार रहे थे.
भरत अहलावत (Bharat Ahlawwat)
भरत अहलावत (Bharat Ahlawwat) उर्फ राघव भी जी रिश्ते अवार्ड 2025 में देखे गए. उन्होंने ऑल ग्रीन लुक लिया था.
जयति भाटिया (Jayati Bhatia)
जयति भाटिया (Jayati Bhatia) उर्फ शारदा इस अवार्ड कार्यक्रम में ग्रीन साड़ी पहनी नज़र आई. अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने हैवी नेकलेस पहना था.
ऐश्वर्या खरे और स्मिता बंसल (Aishwarya Khare And Smita Bansal)
ऐश्वर्या खरे और स्मिता बंसल (Aishwarya Khare And Smita Bansal) इस आवर्ड इवेंट में पर्पल ड्रेस में देखी गयी.
अक्षय देव बिंद्रा (Akshay Dev Bindra)
अक्षय देव बिंद्रा (Akshay Dev Bindra) Zee Rishtey Awards 2025 में रेड सूट- बूट में पहुंचे.
प्रंजलि सिंह परिहर (Pranjali Singh Parihar)
टीवी एक्ट्रेस प्रंजलि सिंह परिहर (Pranjali Singh Parihar) को इस मौके पर एक डिजाइनर आउटफिट में देखा गया. वे इस ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थी.
रोहित सुचांती (Rohit Suchanti)
Tv एक्टर रोहित सुचांती (Rohit Suchanti) Zee Rishtey Awards 2025 में ब्लू कोट- सूट में नज़र आए.
ईशा धीरवानी (Isha Dheerwani)
‘बस इतना सा ख्वाब’ की एक्ट्रेस ईशा धीरवानी (Isha Dheerwani) इस अवार्ड कार्यक्रम में येल्लो लहंगे में पहुंची.
Sriti Jha और Arjit Taneja
‘कैसे मुझे तुम मिल गए की’ सृति झा (Sriti Jha) और अर्जित तनेजा (Arjit Taneja) इस इवेंट में सफ़ेद आउटफिट में नज़र आए.
अनु मालिक (Anu Mali)
गायक अनु मालिक ( Anu Mali) ने भी ज़ी रिश्ते अवार्ड्स 2025 में शिरकत ली.
इन सितारों के अलावा सागर पाठक (Sagar Pathak), सिमरन कौर (Simaran Kaur), योगेंद्र विक्रम सिंह (Yogendra Singh Parmar), अभिषेक मलिक (Abhishek Malik) सहित कुमकुम भाग्य की पूरी स्टारकास्ट ने ज़ी रिश्ते अवार्ड्स 2025 में शिरकत की.
आपको बता दें कि ज़ी रिश्ते अवार्ड्स 2025, 15 मार्च को शाम 7:30 बजे प्रसारित होगा.
by PRIYANKA YADAV
Read More-
90 के दशक में अपने बोल्ड फोटोशूट से सुर्ख़ियों में छाई रही Pooja Bhatt
Death Anniversary: श्रीदेवी को बहुत से लोग रट्टू तोता कहकर बुलाते थे
Yami Gautam की आर्टिकल 370 ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किया इतना कलेक्शन
झलक दिखला जा 11 के फिनाले से पहले सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची मनीषा रानी