/mayapuri/media/media_files/tsPRsahu3IG8v5xoQZGm.png)
एंटरटेनमेंट: बॉलीवुड के एक्टर अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड में बड़ी से बड़ी फिल्में की है. लेकिन बड़े पर्दे पर आने से पहले अमि९तभ बच्चन ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था उसके बाद 24 जनवरी 1975 के दिन उनकी फिल्म आई दीवार आई. जिसे आज रिलीज़ हुए 49 साल का समय पूरा हो गया है. उम्र के इस पड़ाव पर भले ही आज एक्टर पहुंच चुके हैं लेकिन आज भी उनके फैशन को खूब वाहवाही मिलती है. फिल्मों में भी एक्टर के कई लुक रहे हैं जिन्हें उनके फैंस ने कॉपी किया लेकिन फिल्म दीवार में अमिताभ बच्चन के एक लुक को सबसे ज्यादा कॉपी किया गया था.
फैंस ने कॉपी किया था लुक
बता दें अमिताभ बच्चन ने करीब 2 साल पहले अपने फैंस के साथ एक किस्सा शेयर किया था जहां उन्होंने बताया कि फिल्म में एक लुक को जिसे उनके फैंस फैशन समझ रहे थे वह असल में फैशन नहीं था बल्कि वह लुक मजबूरी में बना था. लेकिन आगे चल कर वही लुक फैशन बन गया और धड़ल्ले से कॉपी किया जाने लगा. जिस
गांठ लगी शर्ट का सुनाया किस्सा
बिग बी ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर किया था जहां उन्होंने फिल्म दीवार से जुड़ा एक किस्सा सुनाया था. फिल्म से आपको अमिताभ बच्चन का ‘नॉटेड शर्ट’ लुक जरुर याद किया होगा. उन्होंने बताया था दरअसल वह टेलर की गलती थी जिसकी वजह से उन्होंने शर्ट को इस तरह कैरी किया था. एक्टर ने साझा किया ‘वो भी क्या दिन हुआ करते थे मेरे दोस्तों… और गांठ लगी वाली शर्ट. इसकी एक कहानी है. शूट का पहला दिन था. शॉट रेडी, कैमरा रोल होने के लिए तैयार था और तभी पता चला कि टेलर ने शर्ट काफी लंबी बना दी है, जो घुटनों के नीचे तक थी. डायरेक्टर दूसरी शर्ट का या एक्टर को रिप्लेस करने का इंतजार नहीं कर सकते थे, इसलिए गांठ बांध कर शर्ट पहननी पड़ी थी.’
हिट साबित हुई थी फिल्म
जानकारी के लिए बता दें यह गलती टेलर ने की थी. जिसके बारे में लोगों को सालों बाद पता चला था. बॉक्स ऑफिस पर अमिताभ बच्चन की इस फिल्म को बेहद पसंद किया गया था. यह फिल्म बड़े पर्दे पर हिट साबित हुई थी. फिल्म में अमिताभ के साथ शशि कपूर, परवीन बाबी और नीतू सिंह जैसे बड़े स्टार्स ने किरदार निभाया था.
फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी के बारे में बात करें तो यह अंडरवर्ल्ड डॉन हाजी मस्तान से जुड़ी हुई है. जिसमे अमिताभ बच्चन ने मुख्य भूमिका निभाई हैं. कहानी में 2 भाई होते हैं जो बच्चन से ही परिवार के साथ कई मुश्किलों का सामना करते हैं. साथ ही अपनी जिंदगी बेहतरीन बनाने के लिए दोनों अलग अलग रास्ते चुन लेते हैं.जिसकी वजह से दोनों भाइयों के बीच एक दीवार बन जाती हैं.
Amitabh Bachchan Knotted Shirt Look Backstory , amitabh bachchan News , amitabh bachchan Film Deewar unknown facts , amitabh bachchan Throwback Post on Deewar movie , amitabh bachchan film deewar lesser known facts , amitabh bachchan iconic knotted shirt , amitabh bachchan movies , amitabh bachchan net worth , amitabh bachchan wife , amitabh bachchan height
READ MORE:
विक्की जैन बिग बॉस 17 से हुए बाहर, अंकिता लोखंडे का हुआ बुरा हाल
सलमान खान ने जॉन सीना, एंथनी हॉपकिंस और आलिया भट्ट के साथ दिया पोज़
राम मंदिर समारोह के लिए आलिया की साड़ी में लगी थी 100 घंटे की मेहनत
शाहरुख की फिल्म 'चक दे इंडिया' के लिए नहीं बना था सॉन्ग 'मौला मेरे'