Advertisment

Tara Bhanushali का बर्थडे सेलिब्रेशन बना स्टार-स्टडेड इवेंट, जय-माही का दिखा फैमिली लव

टीवी इंडस्ट्री के सबसे प्यारे कपल्स में शुमार जय भानुशाली (Jay Bhanushali) और माही विज (Mahhi Vij) ने हाल ही में अपनी बेटी तारा (Tara Bhanushali) का जन्मदिन बेहद खास अंदाज़ में सेलिब्रेट किया. 3 अगस्त...

New Update
Tara Bhanushali
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

टीवी इंडस्ट्री के सबसे प्यारे कपल्स में शुमार जय भानुशाली (Jay Bhanushali) और माही विज (Mahhi Vij) ने हाल ही में अपनी बेटी तारा (Tara Bhanushali) का जन्मदिन बेहद खास अंदाज़ में सेलिब्रेट किया. 3 अगस्त को जय और माही ने एक लैबूबू थीम वाली शानदार बर्थडे पार्टी आयोजित की, जिसमें टीवी इंडस्ट्री के कई सितारे भी शामिल हुए. 

तारा की मुस्कान ने जीता दिल (Tara Bhanushali's smile won my heart)

अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में तारा मुस्कुराते हुए पीले रंग के लैबूबू केक पर मोमबत्तियां बुझाती नजर आ रही है. इस खूबसूरत पल में उनके माता-पिता जय और माही विज के साथ-साथ उनके फोस्टर भाई-बहन राजवीर और खुशी भी मौजूद रहे. केक कटिंग के दौरान पूरा परिवार बेहद खुश नजर आया और सभी ने मिलकर तारा का उत्साह बढ़ाया.

सितारों से सजी पार्टी (Star Studded Party)

तारा के जन्मदिन की पार्टी में टीवी की कई जानी-मानी हस्तियां भी शामिल हुईं, जो अपने स्टाइलिश अंदाज़ से लाइमलाइट में रहीं. विन्नी अरोड़ा स्टाइलिश लुक में पार्टी में पहुंचीं. वहीं रश्मि देसाई ट्रेडिशनल सूट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. टीवी स्टार दृष्टि धामी तारा की बर्थडे पार्टी में  पिंक आउटफिट में नजर आईं और सभी का ध्यान खींचा. वहीं निशा रावल वाइट जंपसूट में पहुंचीं. 

Star Studded Party

बिग बॉस फेम सारा अफरीन खान को भी तारा की बर्थडे पार्टी में  कैजुअल लुक में देखा गया. आरती सिंह अपने पति दीपक चौहान के साथ इस बर्थडे पार्टी में शामिल हुईं. वहीं तारा की बर्थडे पार्टी में  सना मकबूल वाइट टॉप और मिनी डेनिम स्कर्ट में बेहद ग्लैमरस लग रही थीं. इसके अलावा फेमस कॉमेडियन भारती सिंह को ब्लैक आउटफिट में अपने बेटे के साथ इस पार्टी में शामिल होते हुए देखा गया.

एक आदर्श फैमिली (Bhanushali Family)

Jay Bhanushali FAMILY

जय भानुशाली और माही विज की लव स्टोरी और फैमिली बॉन्डिंग फैंस के लिए हमेशा से मिसाल रही है. दोनों ने साल 2011 में शादी की थी और 2019 में तारा के जन्म के साथ अपने पैरेंटहुड की शुरुआत की. यही नहीं, इस कपल ने दिल बड़ा करते हुए दो बच्चों – राजवीर और खुशी – को भी अडॉप्ट किया है, जिन्हें वे अपने सगे बच्चों की तरह प्यार और परवरिश दे रहे हैं.

Read More

मुंबई में 12 फ्लैट्स होने के बावजूद किराए के मकान में शिफ्ट हुए Aamir Khan, शाहरुख खान के पड़ोसी बने एक्टर

सोशल मीडिया से ब्रेक लेने पर Hrithik Roshan ने दी प्रतिक्रिया, कहा- 'मेरे अंदर कुछ बदल गया'

Shanawas Death: मलयालम एक्टर शानवास का 71 की उम्र में हुआ निधन

Udaipur Files के निर्माता Amit Jani ने फिल्म की रिलीज के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्री Ashwini Vaishnaw से की मुलाकात

Tags : Tara Bhanushali | Mahi Vij | mahhi vij daughter Tara Bhanushali | Mahhi Vij | Jay Bhanushali and Mahhi Vij Divorce | Mahhi Vij husband | Mahhi Vij Instagram | Mahhi Vij kids | Mahhi Vij Daughter | Jay Bhanushali | jay bhanushali serials | tv actor jay bhanushali

Advertisment
Latest Stories