Advertisment

Kusum Ka Biyaah का ग्रैंड प्रीमियर PVR मानी स्कवायर कोलकाता में हुआ

कोरोना काल और लॉक डाउन की पृष्ठभूमि पर कई फिल्में बनी हैं अब १ मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही निर्देशक शुवेंदु राज घोष की फिल्म "कुसुम का बियाह" बेहद वास्तविक है. एक सच्ची घटना से प्रेरित होकर बनी इस फ़िल्म की स्पेशल प्रीमियर किया गया

New Update
Kusum Ka Biyaah

कोरोना काल और लॉक डाउन की पृष्ठभूमि पर कई फिल्में बनी हैं अब १ मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही निर्देशक शुवेंदु राज घोष की फिल्म "कुसुम का बियाह" बेहद वास्तविक है. एक सच्ची घटना से प्रेरित होकर बनी इस फ़िल्म की स्पेशल प्रीमियर शो पीवीआर, मनी स्क्वॉयर कोलकाता में किया गया जहां बंगाल फ़िल्म इण्डस्ट्री के कई दिग्गज कलाकार और शहर के सामाजिक हस्तियाँ उपस्थित रहे. साथ जी अभिनेता व निर्माता प्रदीप चोपड़ा, निर्देशक शुवेंदु राज घोष, सह निर्माता बलवंत पुरोहित, अभिनेता लवकेश गर्ग भी उपस्थित रहे.

कुसुम का बियाह

कुसुम का बियाह

निर्माता प्रदीप चोपड़ा भी अपनी इस फ़िल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं जिसमें उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई है. उन्होंने कहा कि 100 मिनट की इस फ़िल्म को सेंसर ने यू सर्टिफिकेट दिया है. फिल्म कुसुम का बियाह कोविड 19 महामारी के दौरान हुई एक सत्य घटना पर बेस्ड है. महामारी के कारण सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन के हालात में कई परिवार बुरी तरह फंस गए थे. यह फ़िल्म बिहार से झारखंड जा रही एक बारात के फंस जाने की सच्ची घटना पर आधारित है.

कुसुम का बियाह

कुसुम का बियाह

कुसुम का बियाह

लॉक डाउन के दौरान दो राज्यों के बॉर्डर पर कुसुम की बारात फंस जाती है. इस रियल इंसिडेंट को बड़े ही एंटरटेनिंग ढंग से इस फ़िल्म के द्वारा दिखाया गया है.

फ़िल्म "कुसुम का बियाह' में कुसुम का टाइटल रोल सिक्किम की सुजाना दार्जी ने निभाया है वहीं लवकेश गर्ग ने फ़िल्म में कुसुम के पति का किरदार अदा किया है. इनके अलावा राजा सरकार, सुहानी बिस्वास, प्रदीप चोपड़ा, पुण्य दर्शन गुप्ता, रोज़ी रॉय भी महत्वपूर्ण चरित्रों में दिखाई देते हैं. फिल्म की कहानी और पटकथा लेखक विकास दुबे और संदीप दुबे हैं जबकि इसके संगीतकार भानु सिंह हैं.

कुसुम का बियाह

कुसुम का बियाह

कुसुम का बियाह

अभिनेता और निर्माता प्रदीप चोपड़ा ने कहाकि “कुसुम का बियाह” बहुत ही इमोशनल फ़िल्म के साथ ही एक सत्य घटना पर आधारित हैं इस कहानी में उत्तर भारत की संस्कृति और संगीत की महक है. किरदार और घटनायें वास्तविक हैं किसी भी तरह की नाटकीयता नहीं देखने को मिलेगी . हम पूरे परिवार के साथ मिलकर देखने वाली एक मनोरंजक फ़िल्म को लेकर दर्शकों के पास आये हैं . फ़िल्म सिनेमागृहों में १ मार्च को रिलीज़ होगी.

Tags : film Kusum Ka Biyah

Read More-

Shaitaan Trailer: अपने परिवार के ख़ातिर शैतान से लड़ते दिखे अजय देवगन

वरुण धवन और जान्हवी कपूर की फिल्म का टाइटल आया सामने

भूषण कुमार से तलाक ले रही है Divya Khosla, एक्ट्रेस ने हटाया सरनेम

राहुल गांधी के तंज के बाद अमिताभ बच्चन ने शेयर की पोस्ट

Advertisment
Latest Stories