एक्टर कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म चंदू चैंपियन वास्तव में साल की सबसे बड़ी रिलीज़ में से एक है. ये फिल्म लगातार सुर्खियों में बनी रही है. फिल्म की शूटिंग को लेकर पिछले कुछ समय से काफी चर्चा है. कहा जा रहा है कि इस फिल्म को दुनिया के कई रियल खूबसूरत लोकेशन्स पर फिल्माया गया है. और अब यूनाइटेड किंगडम से लेकर महाराष्ट्र के डब्ल्यूएआई और कश्मीर की खूबसूरत वादियों का नजारा कैप्चर किए हुए इस फिल्म को लेकर एक और हैरान करने वाली अपडेट सामने आई है.
लोकेशन्स तक पहुंचे के लिए टीम ने की काफी मशक्त
दरअसल इस फिल्म में कश्मीर की अरु घाटी की नैचुरल सुंदरता को बड़े पैमाने पर कैद किया है. विशाल पहाड़ से लेकर दीवाना कर देने वाले नजारों तक, यह फिल्म निश्चित रूप से एक रोमांचक अनुभव होगी. दिलचस्प बात यह है कि फिल्म शूटिंग लोकेशन तक पहुंचने के लिए कार से 30 मिनट लगते थे और फिर 20 मिनट की खड़ी चढ़ाई की दूरी चलकर तय करनी होती थी. इसके साथ ही टीम को उपकरण ऊपर ले जाने में मदद के लिए रस्सियों की जरूरत पड़ती थी. ऐसे में लोकेशन तक पहुंचना अपने आप में एक बड़ा काम था. यहीं नहीं जिस जगह पर टीम शूट कर रही थी वहां कनेक्टिविटी भी नहीं थी और उन्हें केवल होटलों में ही कनेक्शन वापस मिलता.
यह फिल्म कार्तिक और कबीर की साथ में पहली फिल्म है और सुपरहिट सत्यप्रेम की कथा के बाद साजिद नाडियाडवाला के साथ दूसरी फिल्म है. यह तिकड़ी एक ऐसे व्यक्ति की दिलचस्प रियल कहानी लेकर आ रही है जिसने आत्मसमर्पण करने से इनकार कर दिया था. चंदू चैंपियन 14 जून 2024 को अपनी ग्रैंड रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है.
Tags : film Chandu Champion | Kabir Khan film Chandu Champion
Read More-
Yoddha Teaser Out: सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा का टीजर आउट
राम चरण की अगली फिल्म में नजर आएंगी जान्हवी, बोनी कपूर ने की पुष्टि
Varun Dhawan-नताशा दलाल के घर गूंजने वाली है बच्चे की किलकारी
'वेद' के बाद अब 'राजा शिवाजी' का निर्देशन करेंगे Riteish Deshmukh