Advertisment

Panchayat Web Series का विनोद घर घर का चहेता बन गया है : Ashok Pathak

वेब सीरीज "Panchayat" अमेजन प्राइम वीडियो पर एक सर्वाधिक लोकप्रिय कार्यक्रम है. इसके अबतक प्रसारित चारों सीजन को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है और पांचवे सीजन के बनने का लोग इंतजार कर रहे हैं...

New Update
Vinod of Panchayat Web Series has become a household favorite said Ashok Pathak
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

वेब सीरीज "Panchayat" अमेजन प्राइम वीडियो पर एक सर्वाधिक लोकप्रिय कार्यक्रम है. इसके अबतक प्रसारित चारों सीजन को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है और पांचवे सीजन के बनने का लोग इंतजार कर रहे हैं. इस श्रृंखला के सभी पात्र अब दर्शकों के जाने पहचाने चेहरे हैं. इनमें एक चेहरा विनोद का है जो एक बेहद साधारण गांवठी अंदाज का सांवला सा, खैनी खाता हुआ युवक है- जिसे पहचानने के लिए एक वाक्य ही काफी है "Dekh Raha Hai Binod" यह विनोद... रीयल जिंदगी के Ashok Pathak हैं.

ashok_pathak_panchayat

विनोद से मेरी पहली मुलाकात एक पार्क में होती है फिर वह हमारे घर आए होते हैं.

कैसे शामिल होने का मौका मिला Panchayat में?

"ऑडिशन से. पहले एक बहुत छोटा सा काम करने के लिए मिला, फिर बढ़ता चला गया. और विनोद का करेक्टर लोगों को पसंद आता गया. Panchayat सीजन 4 का एक डायलॉग तो सबको याद है- 'pradhan jee, main gareeb jarur hoon gaddaar nahi hoon.' ऐसे बहुत से डायलॉग इस सीरीज में हैं जो विनोद के लहजे में लोगों को खूब पसंद आते हैं." 

Ashok Pathak की जर्नी शुरू होती है बिहार के सिवान से. फिर उनका परिवार भरण- पोषण के लिए हिसार (हरियाणा) आ जाता है जहां उनके पिता की नौकरी होती है. गरीबी की मुखलिसी में शिक्षा रुक रुक कर पूरी होती है. अशोक पढ़ने में अच्छे नहीं थे पर नाटकों में काम करने की इच्छा बढ़ चढ़ कर थी. दो बार एनएसडी में दाखिला पाने से वंचित रह गए तो लखनऊ की भारतेंदु एकेडमी में दाखिला ले लिया.

pjimage-2022-05-25T120229.908

"मेरा मानना रहा है कि जो काम करो पूरे मन से करो और प्रशिक्षित होकर करो. पढ़ाई में मन नहीं लगने के वावजूद मैंने हिंदी में पोस्ट ग्रेजुएशन किया और खूब साहित्यकारों को पढ़ा है. फिर तो अभिनय का शौक पूरा करने मुंबई आगया."

मुम्बई की जर्नी अशोक के लिए कैसी रही?

"तमाम ऑडिशन करते हुए छोटे छोटे रोल पाया. Panchayat करने से पहले तक का संघर्ष लंबा है. अब जाकर 'Panchayat' करके मुझे लोगों की स्वीकृति मिली है. अब फिल्म कर रहा हूं, सीरीज कर रहा हुं, बहुत कुछ कर रहा हूँ जो पाइप लाइन में है."

फुलेरा गांव की Panchayat का हिस्सा बनने से पहले विनोद यानी-Ashok Pathak के किए गए छोटे बड़े कामों की फेहरिस्त है. जब लखनऊ में प्रशिक्षण ले रहे थे, वहीं से उन्हें फिल्म 'सुद्रा' मिली थी. बॉलीवुड में आने पर ऑडिशन कर कर के जो छोटे छोटे रोल मिला, वे फिल्में व सीरीज थी- 'Bittu Boss', 'Shanghai', 'Sacred Games', 'Arya' आदि. 

IMG_20250805_003530

"इन फिल्मों की भूमिका में भी मैंने जान लगाया था मगर फिल्में नहीं चली. जब फिल्म नहीं चलती तो कुछ नोटिस नहीं होता."

2024 में अशोक फिल्म 'सिस्टर मिडनाइट' के लिए कान्स फिल्म फेस्टिवल भी जा चुके हैं. अब आगे की योजना क्या है? कैसी फिल्में करना चाहोगे?

"मैं तो वैसा ही कुछ करना चाहता हूं जो देखने वाले दर्शक के मन पर छाप बनकर बैठे. भूमिका जैसी भी हो करके दिखाने का मौका हो, बस इतना ही चाहता हूं. आगे भी एक्टिंग ही करना है.मैं बहुत सपने नहीं पालता. जो काम सामने आएगा उसे पूरे मन से करूंगा."

विनोद के रूप में 'Panchayat' ने Ashok Pathak को एक पहचान दिया है. वह बताते हैं कि उनके कई दूसरे काम (फिल्म, सीरीज आदि) जो वह कर रहे हैं, वैसी ही मेहनत से किये गए आगे आनेवाले हैं. Panchayat सीरीज का अगला संस्करण अभी तैयारियों पर है जिसमे वह और निखर कर आयेंगे.

वह कहते हैं- "दर्शकों की पसंद मेरे लिए मायने रखती है."

Panchayat-2

Read More

‘No Entry’ में हुई Diljit Dosanjh की एंट्री, एक्टर जल्द शुरु करेंगे फिल्म की शूटिंग

Illegal Betting Apps Case: ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े मामले को लेकर ईडी के सामने पेश हुए Vijay Deverakonda

Mukesh Khanna ने Shah Rukh Khan को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर उठे सवाल को बताया बेतुका, कहा- 'ए आर रहमान को 'जय हो' के लिए ऑस्कर मिला था, न कि..'

Uttarkashi में बादल फटने से मची तबाही, Bhumi Pednekar और Sonu Sood समेत कई स्टार्स ने ब्यां किया दुख, बोले- 'अब देश एकजुट हो जाए'

Tags : Panchayat 3 Binod Aka Ashok Pathak Real Life Struggle Success Story | Jitendra Kumar Panchayat | Panchayat 2 | neena gupta in panchayat | Panchayat 2 web series | panchayat 3 | Panchayat 3 Episode | Panchayat 3 Full Episode | Panchayat 3 REVIEW | Panchayat 3 Trailer | Panchayat 4 | Panchayat 5 | Panchayat 5 announcement | Panchayat Actor Durgesh Kumar 

Advertisment
Latest Stories